Hello Friends, आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, को अक्सर चर्चा में रहता है। जी हां! हम बात कर रहे हैं RCOM का। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में।
अगर आपको भी RCOM में निवेश करना है और आप RCOM Future Price Prediction के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे। दोस्तों इस कम्पनी का पूरा नाम Reliance Communications है।
Reliance Group का आज भारत का बच्चा बच्चा जनता है। लेकिन दोस्तों ये कमोनी भी अब कई भागों में बट चुका है। बता दूं की इस कम्पनी के मालिक अनिल अंबानी जी हैं। अनिल अंबानी की लगभग सभी कंपनियां ऐसे ही हैं, जो डूब चुकी है और अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा रही।
एक समय ऐसा भी तह जब इसके शेयर्स की कीमत ₹800 के लगभग थी मगर आज इसकी कीमत 1.50 रुपए से भी कम है। अब आप सोच ही सकते हैं की इस कम्पनी का हाल कितना बुरा है। खैर, इसके बारे में तो हम आगे विस्तार से बात करेंगे। लेकिन चलिए अब
RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं। लेकिन उससे पहले RCOM के बारे में जान लेते हैं, ताकि आपको इसके व्यापार और शेयर प्राइस टारगेट को समझने में आसानी हो।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
RCOM Details In Hindi
RCOM का पूरा नाम Reliance Communications है। जो को एक समय कड़ी बड़ी मार्केट कैप वाली कम्पनी हुआ करती थी मगर आज इसका कुल मार्केट कैप महज ₹367.82 करोड़ (According to Ticker) है। वहीं इसका 52 Week High Price 2.89 रुपए,
तो 52 Week Low Price 1.20 रुपए है। वहीं इसका Face Value ₹5 है। बता दूं की कम्पनी का जितना मार्केट कैप है उससे कहीं अधिक इसके ऊपर कर्ज है। RCOM के ऊपर ₹39,934 करोड़ का भारी भरकम कर्ज है, जिसे चुका पाना कम्पनी के लिए लगभग असम्भव है।
कम्पनी के Salles Growth में भी कोई वृद्धि दिखाई नहीं दे रही, जिसके चलते इसके नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में माइनस में चल रहा है यानी कम्पनी के प्रॉफिट में बिलकुल भी वृद्धि नहीं है। जिसे देख ऐसा ही लग रहा है की इसमें निवेश करना नुकसान का सौदा है।
RCOM Share Price Target 2023 in Hindi
RCOM एक समय पहले टेलिकॉम इंडस्ट्री की एक लीडिंग कम्पनी हुआ करती थी, लेकिन अभी के समय में देखा जाए तो यह कंपनी अपने इस बिज़नस को अब पूरी तरह से बंद कर चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार कंपनी ने अपने बिज़नस में काफी बड़े बड़े नुकसान उठाएं हैं।
जिसकी वजह से लगातर इस कंपनी के शेयर प्राइस में उसी नुकसान के अनुसार काफी बड़ी गिरावट होते हुए दिखाई दिया है। हालाकि RCOM के बिज़नस के ऊपर हमेशा से ही काफी ज्यादा न्यूज़ का असर दिखाई देता है। Penny Stocks होने के चलते से कंपनी में अधिक से अधिक रिटेल निवेशक ही निवेश करना पसंद करते है।
जिस वजह से अगर कम्पनी के बारे में कोई भी छोटी न्यूज़ मार्किट में आता है तो इसके शेयर प्राइस में काफी कम समय में ही थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिल जाता है क्योंकि भले ही कम्पनी खराब हो मगर यह Reliance Group का ही एक हिस्सा है, जिस वजह से लोगों को इस कम्पनी से काफी उम्मीदें हैं।
अगर थोड़ा बहुत उम्मीद कर हम इसके RCOM Share Price Target 2023 in Hindi के बारे में जानें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 1.60 रूपए और इसका दूसरा टारगेट 2.00 रूपए होने की उम्मीदें हैं। लेकिन यह तो अब पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है, की वह आगे क्या करती है।
Read Also: Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
RCOM Share Price Target 2024 in Hindi
चलिए अब इसके Share Holding Pattern पर भी एक नहर डाल लें। इसमें 90.26% की होल्डिंग पब्लिक के पास, 5.18% की होल्डिंग प्रमोटर्स के पास, 4.42% की होल्डिंग Fll के पास और 0.14% की होल्डिंग Dll के पास है। अगर आपने पहले भी किसी कम्पनी का Analysis किया या पढ़ा होगा,
तो आपको मालूम ही होगा की कम्पनी के ग्रोथ में उसके होल्डिंग्स का भी काफी असर पड़ता है। यहां इस कम्पनी का होल्डिंग पैटर्न बिलकुल भी ठीक नहीं है क्योंकि प्रमोटर्स के पास होल्डिंग मात्र 5.18 प्रतिसत ही है, जो बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।
बता दूं की इस कम्पनी की ताकत (Strength) न के बराबर है और वहीं कमाजोरी (Limitations) काफी अधिक है। इसका व्यापार काफी खराब स्थिति में चल रहा है, इसके पीछे कई कारण है जिसके बारे में अभी आपको थोड़े देर बाद बताऊंगा। फिल्हाल हम RCOM Share Price Target 2024 in Hindi की बात कर लेते हैं।
दोस्तों इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद हमें बिलकुल भी नहीं है। लेकिन अगर 2024 End तक कोई कमाल हो जाए तो इसके निवेशकों का बल्ले बल्ले हो सकता हूं। अगर हम RCOM Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 में इसकी कीमत 2.25 रूपए से 2.90 रुपए तक जा सकती है।
Read Also: Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030
RCOM Share Price Target 2025 in Hindi
इसका व्यापार काफी खराब है जिसका मुख्य कारण है कम्पनी के ऊपर लगा इतना अधिक कर्जा तथा Jio और Government का AGR है। कम्पनी ने अपने ऊपर इतना अधिक कर्ज ले लिया था की इसे चुका पाना कम्पनी के लिए बहुत मुस्किल हो गया और आखिर में कम्पनी बरबाद हो गई।
RCOM कंपनी काफी वर्षों से लगातार नुकसान में जा रही है, जिसके कारण कंपनी अपने कर्ज को कम करने हेतु अपने सभी Aseets बेच रही है। Assets बेचने के कारण कंपनी के ऊपर से कर्जा थोड़ा बहुत कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन Assets बेचने से कम्पनी का फ्यूचर में नुकसान ही होगा।
मुझे कम्पनी में एक बात काफी अच्छी लगी की यह लगभग पूरी तरह से डूब चुका है मगर इसके बाद यह कंपनी अभी के समय में Networking Data Centre Cloud जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए दिखाई दे रही है। यानी की रस्सी टूट गया है मगर बाल नहीं गया है।
अगर कम्पनी अपने इस नए बिजनेस में थोड़ा बहुत भी ग्रोथ करती है तो 2025 तक इसके निवेशकों को राहत मिल सकती है। अगर हम RCOM Share Price Target 2025 in Hindi की बात करे तो 2025 का इसका पहला टारगेट 3.60 रुपए और दूसरा टारगेट 4.90 रूपए होने की संभावनाएं हैं।
Read Also: Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
RCOM Share Price Target 2026 in Hindi
Mobile Telephony, Wireless Internet और Digital Television जैसे प्रोडक्ट्स RCOM के मुख्य Products है। हंलाकी यह Internet Service, Network Service ,Cloud Networking, Data Centre Service, Enterprise Voice, Cloud Telephony, Collaboration Service, Wholesale Voice और Value Added Service जैसे Services प्रोवाइड करती है।
आपने एक बात Notice किया होगा की इस कम्पनी का Share Price अभी 1.30 रुपए के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। यानी की यह एक Penny Stocks है। ऐसे निवेशक को शेयर बाजार में नए होते है वे Penny Stocks की और ही भागते हैं क्योंकि Penny स्टॉक्स फ्यूचर में अच्छा रिटर्न देते हैं।
बता दूं की यह सच है की Penny Stocks में निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं की हर Penny Stock आपको करोड़पति बना दे। RCOM भले ही Penny Stock गई मगर चांसेस न के बराबर है की यह कम्पनी आपको अच्छा खास रिटर्न भी दे पाएगी।
लेकिन बाउजुद इसके अगर हम RCOM Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 6.00 रुपए और दूसरा टारगेट 7.20 रुपए होने की उम्मीदें हैं। लेकिन Share Price इसी कम या ज्यादा भी हो सकती है, फिल्हाल कुछ भी अच्छे से कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
Read Also: IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
RCOM Share Price Target 2030 in Hindi
बात करे अगर 2030 को यानी RCOM Share मे लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करने की, तो फिलहाल इसका गत कड़ी खराब है और यह अभी के समय में कंपनी फंडामेंटली स्ट्रांग बिलकुल भी नजर नहीं आती। जानकारी हेतु बताना चाहूंगा की RCOM कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी ने विदेशी बैंक के साथ साथ कई विदेशी कम्पनीयो से भी पर्सनल लोन लिया है।
जिसे वो चुकाने के हालात में फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं ठीक उसी प्रकार इंडिया मे भी देखने को मिलता है। जिसके पश्चात आज Reliance Communications का नतीजा आपके सामने है। अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बता दूं की आपका यह सोच या डिसीजन एकदम गलत है।
आप निवेश इसलिए करोगे क्यूंकि आपको फ्यूचर में अच्छा रिटर्न चाहिए मगर RCOM के पास उतनी शक्ति नहीं है को यह आपको Future में अच्छा रिटर्न दे सके, आप चाहें तो दूसरी कंपनियां निवेश के लिए देख सकते है। इस कम्पनी से अच्छे रिटर्न की उम्मीद करना अभी के समय में तो सही नहीं है।
कम्पनी कोई खास रिटर्न तो नहीं दे पाएगी क्योंकि यह Fundamentally और Technically Strong नहीं है। लेकिन अगर हम RCOM Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 10 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 12 रुपए होने की संभावनाएं हैं।
Read Also: EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹1.60 | ₹2.00 |
2024 | ₹2.25 | ₹2.90 |
2025 | ₹3.60 | ₹4.90 |
2026 | ₹6.00 | ₹7.20 |
2030 | ₹10.00 | ₹12.00 |
RCOM में रिस्क कितना है?
अगर हम इसके रिस्क की बात करें तो इसके लिए हमें सबसे पहले कंपनी के Financials और Fundamentals को देखना होगा, इससे पता चलता है की RCOM में पैसा लगाना बहुत ही ज्यादा रिस्की है। जब तक इस कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं हो जाता तब तक आपको इसमें बिलकुल भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।
ऐसा भी हो सकता है की कुछ समय में ये कम्पनी छोटा Return कमा कर दे। लेकिन बड़े रिटर्न की RCOM से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। यानि की यह कंपनी हर तरह से अभी के वक्त कमजोर दिखाई दे रही है। कम्पनी के बिज़नस में जो सबसे बड़ी रिस्क है, वो ये है की कंपनी के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में कर्ज हैं।
इस कर्जे के चलते कम्पनी लगातर अपने सम्पति (Assets) को बेचकर कर्ज को चूकते हुए दिख रही है। जिसकी वजह से कंपनी का भविष्य अभी अन्धकार में ही दिखाई दे रहा है। सीधे तौर पर कहूं तो इस कम्पनी में रिश्क की भरमार है।
RCOM का भविष्य कैसा है?
दोस्तों मैंने आपको अभी जस्ट ऊपर में ही बताया की RCOM का भविष्य अंधकार में है। इसके बिजनेस के रिकवरी होने का न के बराबर चांस है। इसके सामने लगातार मुसीबात आते जा रहे हैं। लेकिन कम्पनी के मैनेजमेंट को आज भी इस उम्मीद में है की एक दिन इसका बिजनेस फिर से दौड़ेगा।
कम्पनी काफी सारी मुश्किलों का सामना कर रही है साथ ही कर्ज भी काफी अधिक के लेकिन इसके बाद भी यह अभी तक मार्केट में टिकी हुई है, जो काफी बड़ी बात है। अगर कम्पनी अपने मैनेजमेंट को सुधार लेती है, तो काफी धीमी गति से यह अपनी ग्रोथ कर सकती है, मगर दोस्तों इसके भी चांसेस न के बराबर है। इसलिए कम्पनी का भविष्य कोई खासा अच्छा नजर नहीं आ रहा है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
डिस्क्लेमर: Paisa Verse पर दी गई सलाहें या सभी विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति कोई भी जिम्मेदारी अपने सिर पर नहीं ले सकती। इसलिए निवेश से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार या फिर सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर ले।
FAQs:
1. क्या रिलायंस कम्युनिकेशंस एक अच्छी खरीद है?
जी नहीं! रिलायंस कम्युनिकेशंस एक अच्छी खरीद नहीं है। यह कम्पनी फिलहाल नुकसान में चल रही है और इसके ऊपर भारी भरकम कर्ज भी है,इसकी ग्रोथ और प्रॉफिट में जरा सा भी वृद्धि नहीं हो रही इसलिए यह अच्छी खरीद नहीं है।
2. क्या अभी आरकॉम के शेयर खरीदना अच्छा है?
बिल्कुल भी नहीं! अभी आरकॉम के शेयर खरीदना अच्छा नहीं है। अगर आप इसके शेयर अभी खरीदते हैं तो आपको इसका कोई फायदा नहीं होगा, यह केवल और केवल घाटे का सौदा है।
3. रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर का दाम क्या है?
वर्तमान में रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर का दाम 1.30 रुपए के आसपास चल रहा है।
Conclusion (RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस लम्बे चौड़े पोस्ट में आपने RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इसी RCOM के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।
मैं आपको यही सुझाव दूंगा की आप अगर अपने पैसे किसी कम्पनी में लगाना चाहते है, तो लगा लीजिए मगर RCOM में मत लगाइए। क्योंकि Short Term में तो भूल ही जाओ, यह Long Term में भी आपको कोई खास रिटर्न नहीं दे पाएगा। इसलिए आप निवेश के लिए दूसरी कम्पनी तलाश कर सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई, तो इसे अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर करें साथ ही 5 स्टार रेटिंग भी दें। लेकिन अगर आपके मन में Reliance Communications Share Price Target से संबंधित कोई प्रश्न है, तो कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें।
हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे, आप चाहे तो इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ हमारे WhatsApp Group और Telegram Group पर जुड़ सकते हैं। आपको Daily कंपनियों के Analysis से संबंधित पोस्ट मिलते रहेंगे साथ ही Investment Guids भी आपको मिलेंगे।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: