Reliance Communications Future : Hello Friends, आज मैं आपको रिलायंस कम्यूनिकेशन का भविष्य कैसा है के बारे में बताऊंगा। अगर आप इस कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए की इसका भविष्य कैसा होगा।
क्योंकि भविष्य को ही ध्यान में रखकर किसी कम्पनी में निवेश किया जाता है। आपको इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पूरा पढ़ना है। मैं आपको आसान शब्दों में रिलायंस कम्यूनिकेशन का भविष्य कैसा है, यह समझाने का प्रयास करूंगा। तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं…..
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Reliance Communications Company Details In Hindi
RCOM का भविष्य कैसा है यह जानने से पहले आपको इस कम्पनी के व्यापार और इसके बारे में जरूरी चीजें भी जान लेनी चाहिए। बता दूं की Reliance Communications को RCOM के नाम से भी जाना जाता है। जो को एक समय पर काफी बड़ी मार्केट कैप वाली Company हुआ करती थी।
मगर आज रिलायंस कम्यूनिकेशन का कुल मार्केट कैप महज ₹367.82 करोड़ (According to Ticker) ही है। जानकारी के लिए बता दूं की कम्पनी का जितना मार्केट कैप है उससे कहीं गुना अधिक इसके ऊपर कर्ज है। कम्पनी अपने कर्जे को तेजी से कम नहीं कर पा रही है।
जो इसके ग्रोथ में रुकावट बनी हुई है। RCOM के ऊपर फिलहाल 39,934 करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज है। कम्पनी के लिए इस करके को चुका पाना बहुत ही मुस्कील है। इसके अलावा कम्पनी के Salles Growth में भी कोई खास वृद्धि दिखाई नहीं दे रही है।
जिसके चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू भी अब माइनस में चल रहा है मतलब की कम्पनी के प्रॉफिट में बिलकुल भी वृद्धि नहीं दिखाई दे रही है। इन सब चीजों को देख यही लगता है की इसमें निवेश करना ठीक नहीं होगा। अगर आपके मन में भी यह डाउट है की
क्या आपको रिलायंस कम्यूनिकेशंस में निवेश करना चाहिए या नहीं तो चलिए आपका डाउट भी मैं क्लियर कर देता हूं।
रिलायंस कम्यूनिकेशन का भविष्य कैसा है – Reliance Communications Future
सीधी भाषा में बोलूं तो रिलायंस कम्यूनिकेशन का भविष्य अंधकार में है। Reliance Communications के बिजनेस का रिकवरी होने का चांस न के बराबर है। कम्पनी के प्रमोटर्स ने भी अपने शेयर्स बेच दिए है, जिसके चलते कम्पनी का 90% से भी अधिक हिस्सा पब्लिक के पास है।
इस कम्पनी के सामने लगातार नई नई मुसीबात आते जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कम्पनी के मैनेजमेंट को आज भी कम्पनी के फ्यूचर ग्रोथ की संभावना नजर आती है। लेकिन सच बात यह है की कम्पनी फंडामेंटल और टेकनिकल रूप से कमजोर है। इसके ऊपर कर्ज भी काफी अधिक है।
कम्पनी को एक साथ काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर RCOM अपने मैनेजमेंट को थोड़ा बहुत सुधार लेती है, तो फिर काफी धीमी गति से यह ग्रोथ कर सकती है। लेकिन इसके मैनेजमेंट के सुधरने के चांसेस भी बहुत कम है। इसलिए कम्पनी में ज्यादा पैसा, लंबे समय के लिए लगाना नुकसान दायक ही दिख रहा है।
लेकिन अगर कम्पनी फ्यूचर किसी अच्छी कम्पनी के साथ मर्ज होती है, तो फिर इसके शेयर प्राइस बढ़ सकते है और इसमें पैसा लगाना भी लाभदायक साबित हो सकता है। हंलाकी कम्पनी के वर्तमान स्थिति के कारण इसमें फिलहाल तो पैसा लगाना नहीं चाहिए।
Read Also: RCOM Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
रिलायंस कम्युनिकेशन में रिश्क कितना है?
अगर हम रिलायंस कम्यूनिकेशन में रिस्क कितना है इसकी बात करें तो इसका पता लगाने के लिए हमें सबसे पहले इसका फैनेंशियल और फुंडामेटल को देखना होगा, क्योंकि इससे पता चलेगा की रिलायंस कम्यूनिकेशंस में पैसा रिश्क है या नहीं। जब तक कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी तब तक किसी भी निवेशक को इसमें बिलकुल भी निवेशक नहीं करना चाहिए।
अगर न्यूज चैनल्स में इस कम्पनि के बारे में कुछ अच्छा खबर आए तो हो सकता है कम्पनी कोई छोटा मोटा Return भी कमा कर दे। परंतु बड़े रिटर्न की RCOM से फिलहाल तो कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। मतलब की यह कंपनी हर रूप से फिलहाल कमजोर दिखाई दे रही है।
हमें कम्पनी के बिज़नस में जो बड़ी रिस्क नजर आ रही है है, वो ये है की इसके ऊपर काफी बड़ी मात्रा में कर्ज हैं। कम्पनी अपने कर्जे के चलते लगातर अपने सम्पति (Assets) को बेच रही है और कर्ज को चुका रही है। इस वजह से इसका भविष्य अभी अन्धकार में ही नजर आ रहा है। सीधे तौर पर कहूं तो रिलायंस कम्यूनिकेशंस में रिश्क की भरमार है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Reliance Communications में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. रिलायंस कम्युनिकेशन का मालिक कौन है?
रिलायंस कम्यूनिकेशंस फिलहाल रिलायंस ग्रुप की पेरेंट कम्पनी है और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी है। जिसके चलते रिलायंस कम्युनिकेशन के मालिक भी मुकेश अंबानी ही होंगे।
2. क्या मैं रिलायंस कम्युनिकेशन शेयर खरीद सकता हूं?
आप रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर्स आसानी से Upstox के माध्यम से खरीद सकते हैं। लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा की फिलहाल आप इस कम्पनी में निवेश न करें क्योंकि इसमें रिश्क बहुत है।
3. रिलायंस कम्यूनिकेशंस क्या करता है?
रिलायंस कम्यूनिकेशंस दूर संचार सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी है।
Conclusion (रिलायंस कम्यूनिकेशन का भविष्य)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना रिलायंस कम्यूनिकेशन का भविष्य कैसा है उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से कम्पनी के बारे में काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। यदि आप इसमें निवेश करने की सोच रहे है तो बता दूं की इसमें रिश्क काफी है।
इसलिए आप जो भी करें एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले लें, साथ ही कम्पनी का अच्छे से रिसर्च भी करें। इसके बाद ही अपने बजट को ध्यान में रखकर कोई कदम उठाएं। सुनी सुनाई बातों में या इंटरनेट पर केवल जानकारी पड़ लेने के बाद ही निवेश करने न पहुंच जाए।
आखिर में दोस्तों बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर भी करे ताकि सभी को Reliance Communications Future के बारे में पता चल सके।
और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर जुड़े और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग जरूर दें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles :