Hello Friends, आज मैं आपको Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताऊंगा। लेकिन उससे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग पर स्वागत है, उम्मीद है की आप बिल्कुल ठीक होंगे। Rites Limited का फ्यूचर कैसा रहेगा? इस बारे में आज हम इस लेख में डिस्कस करने वाले है।
इसलिए अगर आपको भी Rites Share Price Prediction जानना है, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। बता दूं की इस कंपनी का कुल मूल्यांकन यानी मार्केट वैल्यू 9,351 करोड़ रुपए है। वहीं इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी। यह काफी पुरानी कम्पनी है, जो अभी तक व्यापार कर रही है।
तो चलिए दोस्तों अब अधिक Time Wast न करते हुए हम Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में बात करते हैं। लेकिन उससे पहले मैं आपको Rites Limited Details In Hindi के बारे में बता देता हूं, ताकि आपको इसके विश्लेषण को समझने में कोई भी समस्या न ही।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Rites Limited Details In Hindi
Rites Ltd. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मालिकाना हक वाली कम्पनी है। मतलब की यह एक सरकारी कम्पनी है, जिसके स्थापना 1974 में किया गया था। फिल्हाल इसके शायरों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। हंलाकी इसके स्टॉक की कीमतों में उतार चढ़ाव काफी अधिक होते हैं।
सरकारी कंपनी राइट्स (Rites Ltd.) का स्टॉक Nifty 500 Universe के Top Trending Stocks में से एक है। इसके शेयर प्राइस में जो उतार चढ़ाव होता है, वह काफी लचीला है। इस कम्पनी की सबसे खास बात यह है कि यह एक Debt Free यानी कर्ज मुक्त कम्पनी है।
इस कम्पनी ने 2018 में जून महीने में राइट्स लिमिटेड का IPO लॉन्च किया था। कंपनी ने 10 रुपये की Face Value पर प्रति इक्विटी शेयर ₹180 से ₹185 का प्राइस बैंड निर्धारित किया था। कंपनी ने IPO की सहायता से 25,200,000 Equity Share जारी किए थे, जिनकी कीमत 7.7 करोड़ रुपये था।
Rites Share Price Target 2023 in Hindi
कम्पनी के Sells और Profite में अच्छा खासा बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। इस कम्पनी के Groww होने के चांसेस काफी अधिक है। Experts भी इसको लेकर Bulish नजर आते है। सरकारी कमोनी होने के नाते लोगों का विश्वास इस पर कहीं अधिक है, इसका मैनेजमेंट भी काफी बेहतर है।
कई लोग इस कम्पनी के नाम को रितेश पढ़ते है, लेकिन वो गलत है। इसका नाम राइट्स है, हांलकी कुछ लोग सही भी पढ़ते है, लेकिन काफी सारे लोग इसे रितेश पड़ते है। मार्केट में रितेश नाम से 2 और कंपनियां है इसलिए ऐसे लोगों को गलत कम्पनी का इंफॉर्मेशन मिल जाता है।
खैर छोड़ो, अगर हम Rites Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 395 रूपए और इसका दूसरा टारगेट 410 रुपए होने की संभावनाएं हैं। दोस्तों, शेयर प्राइस इससे अधिक भी हो सकती है और कम भी, यह पूरी तरह से Rites के ऊपर ही निर्भर है।
Read Also: Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Rites Share Price Target 2025 in Hindi
चलिए अब इसके Share Holding Patterns की बात करते हैं, जो की काफी बढ़िया है। Promotors के पास 72.2%, Dll के पास 15.91%, Public के पास 8.53% और Fll के पास 3.37% की होल्डिंग मौजूद है। एक अच्छी कम्पनी में हमेशा प्रमोटर्स के होल्डिंग काफी अधिक होती है।
कम्पनी का ROE भी काफी बेहतर है। इस कम्पनी का सबसे बड़ा इन्वेस्टर्स President Of India है, जिनकी Holding Value इस कम्पनी में 6,683.40 करोड़ रुपए है। जो की कम्पनी के कुल हिस्से का 72.2 प्रतिशत है, यानी की President Of India ही इसके मालिक है और यह एक सरकारी कम्पनी है।
ऐसे में उम्मीद तो और भी बढ़ जाती है की यह 2025 तक अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। अगर हम Rites Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 450 रुपए और दूसरा टारगेट हो सकता है 500 रुपए के आसपास।
Read Also: IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Rites Share Price Target 2030 in Hindi
राइट्स लिमिटेड (Rites Limited) एक बहु-विषयक इंजीनियरिंग और कंसलटेंसी Organization है। जो की ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और संबंधित टेक्नोलोजी के समस्त पहलुओं में कंसेप्ट से लेकर कमीशनिंग जैसी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रोवाइड करती है।
बता दूं की इसका कारोबार भारत के साथ साथ एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, पश्चिम एशिया और दक्षिण अमेरिका जैसे 55 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जहां कम्पनी द्वारा विभिन्न प्रकार को परियोजनाएं चलाई जा रही है। यह इंडियन रेलवे की एकमात्र निर्यात शाखा है, जो अपने देश के साथ साथ विदेशों में रोलिंग स्टॉक उप्लब्ध करती है।
यह कम्पनी राइट्स रेलवे, हाईवे, पुल और भवन निर्माण के अलावा मेट्रो निर्माण के क्षेत्र में भी कार्यरत है। अगर हम Rites Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 720 रुपए और दूसरा टारगेट 850 रुपए होनी की उम्मीदें हैं।
Read Also: EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030 List in Table
Year | 1st Target | 2nd Target |
2023 | ₹395 | ₹410 |
2025 | ₹450 | ₹500 |
2030 | ₹720 | ₹850 |
Rites Limited में निवेश करें या नहीं?
दोस्तों, यह कम्पनी तो काफी अच्छी है। इसमें निवेश किया जा सकता है। आप चाहें तो इस कम्पनी में निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसमें एक जोखिम जो है, वह यह है की इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट में कोई खास वृद्धि नहीं हो रही। कम्पनी को अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट में ग्रोथ लाना होगा।
अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आप अपने बजट को ध्यान में रखकर ही निवेश करें। किसी से Loan या उधार लेकिन निवेश न करें। साथ ही इसमें अपना पूरा पैसा एक साथ न लगा दें, धीरे धीरे करके आप अपने निवेश के रकम को बढ़ा सकते हैं। लेकिन दोस्तों निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह या परामर्श जरूर लें।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Rites Limited में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या Rites कर्ज मुक्त कम्पनी है?
जी बिलकुल! Rites एक कर्ज मुक्त कम्पनी है, इसके ऊपर एक रुपए का भी कर्ज नहीं है।
2. क्या Rites Future में मालामाल कर सकता है?
जी हां! Rites में इतना Potential है की, यह आपको Future में मालामाल कर सकता है।
Conclusion (Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Rites Share Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं की आपको इस लेख से जितनी उम्मीद थी उतनी जानकारी मिली होगी। दोस्तों, अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग देना बिल्कुल भी न भूलें।
लेकिन अगर आपके मन में अभी भी Rites को लेकर कोई डाउट या फिर कोई सवाल है तो कृपया Comment के माध्यम से जरूर पूछें। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे और इसी तरह की जानकारी हमेशा पाते रहने के लिए हमारे साथ Telegram और Whatsapp पर भी जुड़ें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
Good 👍
Thanks