अडानी ग्रुप की जानी मानी कम्पनी अडानी पावर के बारे में तो आप जानते ही होंगे। फिल्हाल इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है। इसके शेयर intraday पर 4.85% चढ़ गई और ₹254.15 पर पहुंच गई। बता दें की कम्पनी के शेयरों में इतनी तेजी एक खबर के आने के बाद से आई।
दरअसल अडानी पावर द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया को सोमवार को झारखंड के गोड्डा जिले में मौजूद अपने पावर प्लांट का कॉमर्शियल ऑपरेशनल सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया गया है। इस खबर के बारे में लोगो को जैसे ही पता चला कम्पनी के शेयरों में तेजी आने लगी।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
ब्रोकरेज का क्या कहना है
इधर, अडानी पावर के शेयरों पर ब्रोकरेज भी बुलिश नजर आ रहे हैं। IIFL Security के अनुज गुप्ता ने अडानी पावर के शेयरों पर ₹300 तक का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। बता दें कि अडानी पावर कम्पनी के शेयर ने पिछले पांच वर्ष में 1,450.77% का जोरदार रिटर्न दिया है। इस 5 वर्ष के दौरान कम्पनी के शेयरों को कीमत ₹16.15 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
Read Related Articles:
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर लिस्ट – अगर इनमें करोगे निवेश तो 2030 तक बन जाओगे करोड़पति
- गौतम अडानी करने वाले है करोड़ो रुपए का निवेश, जानिए पूरी खबर
- इस कंपनी ने एक साल में दिया 2700% तक का रिटर्न, अब देने आ रही है 9 बोनस शेयर
हालांकि, इस साल के YTD में यह शेयर 16.20 प्रतिशत गिरा भी है और पिछले पांच दिन में 3.93% टूटा है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।