पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए बहुत बढ़िया रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex abd Nifty) ने लगभग सभी दिन नए रिकॉर्ड बनाए है। ऐसे में उम्मीद है की शेयर बाजार में निवेश कर अभी तेज़ी का पूरा फायदा उठाया जा सकता है। शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न पाने के लिए यानी पैसे कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) द्वारा खरीदारी हेतु एक दमदार स्टॉक को चुना गया है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
साथ ही उन्होंने इस स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह भी दी है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) के अनुसारइस शेयर शॉर्ट पर लंबे समय के लिए दांव लगाया जा सकता है। शेयर बाजार में पैसा लगाने या किसी अच्छे शेयर को खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल आप कर सकते हैं।
पोर्टफोलियो में जोड़ें ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन द्वारा खरीदारी के लिए को शेयर चुना गया है उसका नाम Refex Industries है। एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी का काम रेफिजरेटर में गैस रिफिल करने का है यानी की यह गैस बनाती है। इसके अलावा ये कंपनी पर्यावरण हेतु उचित गैस का निर्माण भी कार्य है। एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर से लंबे समय में मोटा पैसा कमाया जा सकता है।
Refex Industries – Buy
CMP – 533
Target Price – ₹570
Duration – 5-6 महीने
इस शेयर की क्यों करनी है खरीदारी?
एक्सपर्ट के अनुसार पिछले कई तिमाहियों से प्रमोटर्स ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और अधिक बढ़ा दी है। इसके अलावा कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे हैं। एक्सपर्ट ने आगे बताया कि ये स्टॉक फिलहाल 9-10 के पीई मल्टीपल पर चल रहा है। साथ ही कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 46% है पिछले 3 साल में इसकी प्रॉफिट ग्रोथ 46 से 47 फीसदी रही है, वहीं सेल्स ग्रोथ 65 फीसदी रही है।
Read Related Articles:
- Share Market में कितना प्रॉफिट होता है?
- रिकॉर्ड डेट हुआ फिक्स, 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है ये कम्पनी, ₹235 है शेयर कीमत
- मल्टीबैगर हो तो ऐसा – 1 लाख को बना दिया 78 लाख रुपए, लगातार लग रहा है अपर सर्किट
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।