सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023 | टॉप 15 कम कीमत वाले शेयर्स

सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023 | टॉप 15 कम कीमत वाले शेयर्स

सबसे सस्ते शेयर्स लिस्ट, सबसे सस्ते शेयर्स कौन से हैं, Cheapest Share in India in Hindi, सबसे सस्ता शेयर किस कम्पनी का है, कम कीमत वाले शेयर कौन कौन से है, सबसे कम कीमत वाले शेयर्स

Hello Friends, आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज मैं आपको कुछ सबसे सस्ते शेयर्स के बारे में बताऊंगा। जिनमें आप अच्छा खासा निवेश कर सकते हैं और फ्यूचर में काफी तगड़ा पैसा बना सकते हैं। यदि आप भी निवेश करने के लिए कोई अच्छा और सस्ता शेयर ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा। 

इस पोस्ट में एक मैं आपको एक या दो नहीं बल्कि 15 से भी अधिक सस्ते शेयर्स के बारे में बताऊंगा, जो सस्ते तो हैं मगर अच्छे भी हैं। यानी की वो शेयर्स आपको फ्यूचर में काफी अच्छा रिटर्न प्रोवाइड कर सकते हैं। बता दूं की जिन शेयरों के कीमत काफी कम होते हैं उन्हें Penny Stocks कहा जाता है। 

लोग ऐसे शेयर्स के पीछे इसलिए पड़े होते है क्योंकि इनकी कीमत काफी कम होती है, ऐसे में वे कम पैसों में ही काफी अधिक शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन दोस्तों, सबसे सस्ते शेयर्स को खरीदने से पहले बहुत सारे जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होता है, जिसके बारे में मैं आपको आगे इस पोस्ट में बताऊंगा। 

तो चलिए दोस्तों, अब बिना देरी किए जानते हैं की इंडिया में सबसे सस्ते शेयर्स कौन कौन से हैं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

सबसे सस्ते शेयर्स कौन कौन से हैं 

सबसे सस्ते शेयर्स के बारे में बताने से पहले यह बता दूं की सस्ते शेयर्स को, पेनी स्टॉक, कम कीमत वाले शेयर, छोटे शेयर, भंगार शेयर, Cheapest Share आदि के नाम से भी जाना जाता है। तो दोस्तों कम कीमत वाले शेयर्स निम्नलिखित है –

1. Suzlon Energy Ltd.

Suzlon Company Limited वैश्विक स्तर की एक पवन ऊर्जा सेक्टर की जानीमानी कम्पनी है। कम्पनी Wind Turbine का निर्माण करती है और यह पूरे एशिया में चौथे नंबर की और पूरे World में आठवें नंबर की अपने सेक्टर की कम्पनी है। 

बता दूं की यह अपने क्षेत्र की काफी लोकप्रिय कंपनी है और काफी लंबे समय से व्यापार कर रही है। यह कम्पनी पवन ऊर्जा क्षेत्र में शुरू से लेकर आखिर तक सभी पहलुओं का समाधान करती है और यही इस कम्पनी की सबसे अच्छी बात है। साथ ही Suzlon Energy इंडिया की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में से एक है 

और इसका कार्यालय यानी की Headquarter भारत, पुणे में स्थित है। कम्पनी की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यह कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी Renewable Energy कम्पनी हुआ करती थी।

फिल्हाल इसकी कीमत 10 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका मार्केट कैप ₹12,473.09 करोड़ है। वहीं इसके ऊपर ₹4,261.23 करोड़ का कर्ज है। इस कम्पनी की एक खराब बात यह है की इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग मात्र 14.5 प्रतिशत है और पब्लिक की होल्डिंग 72.3% है। 

ReAd Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

2. Jaiprakash Power Ventures Limited

हमारा दूसरा सबसे सस्ता शेयर है Jaiprakash Power Ventures Limited इस कम्पनी को JP के नाम से भी जानते हैं। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी और मुख्य रूप से यह विद्युत उत्पादन सेक्टर की कम्पनी है और इस कम्पनी के अन्य सहायक कंपनियां भी हैं।

भले ही Jaiprakash Power Ventures कंपनी की स्थापना 1994 को हुआ था लेकिन इसकी लिस्टिंग 22 अप्रैल 2005 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में हुई। लिस्टिंग के वक्त इस कंपनी का शेयर प्राइस महज 30 रुपए था और जिसके 3 वर्ष बाद यानी 2008 में इस कंपनी का भाव ₹137 पहुंच गया।

लेकिन 2008 से ही इसकी कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जिसके चलते वर्ष 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस केवल 5 रुपए हो गया और अभी भी इसकी कीमत 5 रुपए के आसपास ही है। इसका मार्केट कैप ₹3,837.94 करोड़ है। वहीं इसकी सबसे अच्छी बात है यह है की

इस कम्पनी के ऊपर एक भी रुपए कर्ज नहीं है। वहीं प्रमोटर्स की होल्डिंग 24 प्रतिशत ही है। इस कम्पनी में भी पब्लिक की होल्डिंग 48.85 प्रतिशत है। 

3. Yamini Investment

इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी और इसमें वर्तमान समय में सिर्फ 5 कर्मचारी ही काम करते हैं। Yamini Investment व्यासायिक निवेश और होल्डिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है। यह मुख्य रूप से इंवेस्टमेंट सेक्टर में बिजनेस करती है। 

इसके साथ ही यह कंपनी ग्राहकों को Capital, Loan, Equity और Financial Assistant जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान करती है। यह काफी कम बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) वाली कंपनी है। फिल्हाल इसकी कीमत एक रुपए से भी कम है। इस कम्पनी का फ्यूचर ठीक नजर आ रहा है क्योंकि

यह जिस क्षेत्र में व्यापार करती है उस क्षेत्र में काफी अच्छी ग्रोथ होने वाली है। इस कम्पनी का मार्के कैप केवल 34 करोड़ रुपए ही है। वहीं इसके कर्ज के बारे में अभी हमारे पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस कम्पनी को सबसे खराब बात यह है की पब्लिक के पास कम्पनी का 98.19% होल्डिंग 

और प्रमोटर्स के पास सिर्फ 1.78 प्रतिशत होल्डिंग मौजूद है और Dll के पास 0.04 प्रतिशत होल्डिंग है। मतलब की होल्डिंग के हिसाब से देखें तो यह एक खराब कम्पनी है। फिल्हाल इसकी कीमत ₹0.67 चल रही है। 

Read Also: Yamini Investment Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

4. Reliance Power Ltd.

कम कीमत वाले शेयर्स की लिस्ट में अगला नाम है Reliance Power Limited का। जी हां दोस्तों सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट में Reliance Group का भी एक शेयर है। यह ग्रुप भारत के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों में में से एक है। Reliance Group दूरसंचार मीडिया और मनोरंजन, वित्तीय सेवाओं, बुनियादी ढांचों के साथ 

ऊर्जा क्षेत्र जैसे कई अन्य क्षेत्रों में भी काफी जोरो शोरों से काम करता है। अगर रिलायंस ग्रुप के उर्जा क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों के बारे में बात करूं, तो इसमें पहले नंबर पर आता है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का और दूसरा पर रिलायंस पावर का नाम आता है। कम्पनी का महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका मुख्य उद्देश्य 

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी विद्युत परियोजनाओं के विकास, उनके निर्माण तथा संचालन को बढ़ावा देना है। Reliance Power कंपनी के पास गैस से चलने वाली परियोजनाओं के अलावा 12 जल विद्युत परियोजनाएं भी मौजूद हैं। जिसमें से कम्पनी के 6 परियोजनाएं अरुणाचल प्रदेश में  और 5 हिमाचल प्रदेश में स्थित हैंएम

तो वहीं बचा एक परियोजना उत्तराखंड में हैं। वहीं इस कम्पनी का मार्केट कैप ₹4,874.44 करोड़ है। हांलकी इस कम्पनी के ऊपर ₹6,176.31 का भारी भरकम कर्ज भी है और इसकी कीमत अभी 13 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 24.99 प्रतिशत है। 

Read Also: Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

5. Urja Global Limited

दोस्तों आपमें से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो अपने घरो में या अपने खेतों में सिंचाई हेतु सोलर ऊर्जा का उपयोग करते होगे। यदि आप सोलर ऊर्जा का उपयोग करते होंगे तो आपको जानकारी खुशी होगी हमारा अगला स्टॉक इसी क्षेत्र का है। इस कम्पनी का नाम है Urja Global Limited

वैसे तो दोस्तों जो लोग ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी के प्रोडक्ट का उपयोग कर रहे होंगे उन्हे यह बताने की भी जरूरत नही कि यह कंपनी उनके लिए कितनी जबरदस्त हो सकती है। क्योकि आज की इस महंगाई में जहाँ पेट्रोल, डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है और आसमान छू रही है, वैसे में यह कम्पनी उनके लिए एक बेहतर बिकल्प है।

यही कारण है को Urja Global के साथ मिलकर काफी सारी कंपनियों काम कर रही है। कम्पनी एलईडी फ्लैश, पैनल लाईट, सौर लालटेन, सौर उर्जा नियंत्रक, सौर वाटर हिटर, सौर उर्जा पैक, एलईडी बल्ब आदि जैसे चीजों का भी निर्माण करती है। बता दूं की यह कम्पनी सोलर और इलेक्ट्रिक व्हेहिकल सेगमेंट पर काम करने वाली कंपनी है।

इसकी शुरुआत 1992 में हुआ था, इसका मार्केट कैप 431 करोड़ रुपए से अधिक है और इसके ऊपर एक भी रुपए का भी कर्ज नहीं है। इसकी कीमत फिलहाल 7 रुपए से थोड़ा अधिक है और इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 28.65% है। 

6. FCS Software Solutions Ltd.

FCS Software कम्पनी की स्थापना नोएडा, भारत में वर्ष 1993 में हुआ था। कम्पनी का मुख्य बिजनेस IT Infra Management, IT-Enabled Services and Learning Solutions, IT Infra Consulting, Application Services, AI (Artificial Intelligence),  Engineering है।

FCS Software एक Small Cap कम्पनी है, जिसका कुल मार्केट कैप लगभग 300 से 450 करोड़ रुपए के बीच है। Filhal इसके मार्केट कैप के बारे में सटीक जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है। बता दूं की FCS Software भी IT Sector की ही एक छोटी कम्पनी है, जिसका अभी कुछ खास विस्तार ज्यादा नहीं हो पाया है। 

लेकिन इस कम्पनी की एक बात अच्छी है की यह कम्पनी 250 से भी ज्यादा देशों में सेवाएं Provide करती है। दूसरे देशों में इस कम्पनी के मुख्य ग्राहक IBM, Dominos, Mckinsey और Credit Suisse जैसी काफी बड़ी बड़ी Companies है और इन्हींसे कम्पनी का 70 प्रतिशत से भी अधिक का रेवेन्यू आता है। 

फिल्हाल इस कम्पनी के ऊपर लगभग 22 करोड़ का कर्ज है। वहीं प्रमोटर्स की होल्डिंग के मामले मैं यह कम्पनी मात खा जाती है। इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग महज 19.65 प्रतिशत है, इस कम्पनी का सबसे अधिक होल्डिंग यानी पूरा 80.28 प्रतिशत पब्लिक और बाकी बचा Fll और Dll के पास है।

Read Also: FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

7. IRFC

सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर है IRFC. इसका पूरा नाम है Indian Railway Financial Corporation. IRFC कंपनी का पूरा अधिकार भारतीय रेल मंत्रालय के पास है, मतलब की यह एक सरकार कम्पनी है। जिसे सरकार का पूरा समर्थन मिलता है। 

IRFC (भारतीय रेलवे वित्त निगम कंपनी) की स्थापना 12 दिसंबर 1986 में हुई थी, वहीं इसका वर्तमान मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है। बता दूं की वर्ष 2021 में IRFC कम्पनी का पहला IPO आया था। इस कम्पनी कै फ्यूचर ग्रोटी के काफी High Chanses है।

वहीं इसका मार्केट कैप भी अच्छा खासा है, IRFC का मार्केट कैप 42,276.62 करोड़ रूपए है। इस कम्पनी को सबसे खास बात यह है कि इसके प्रमोटर्स की होल्डिंग 86.36 प्रतिशत है, जो काफी अच्छी बात हैं। इसका शेयर प्राइस अभी 32 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। 

8. Sturdy Industries Ltd.

Sturdy Industries Company के बारे में बात करें तो इस कम्पनी की स्थापना सन 1989 में हुई हुई थी और इस कम्पनी का का मुख्यालय भारत में स्थित है। अगर इसे बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें तो यह बहुत ही छोटी कंपनी है, वर्तमान में इस कम्पनी में 100 से भी कम कर्मचारी काम करते हैं। 

लिस्टिंग के बाद से अभी तक इस कम्पनी के शेयर प्राइस 10.50 रुपए को भी नहीं छुए हैं। 11 जनवरी 2008 को इसकी कीमत 10.47 रुपए था। इस कम्पनी में काफी अधिक उतार हो रहा है हालाकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ठीक ठाक रिटर्न दे सकता है। लेकिन इसमें रिश्क काफी अधिक है। 

फिलहाल इसका शेयर प्राइस 50 पैसे (₹0.50) से भी कम है और इसका मार्केट कैप सिर्फ 5.9 करोड़ रुपए है। यह कर्ज से डूबी हुई कम्पनी है, इसके ऊपर 209.88 करोड़ रुपए का काफी अधिक कर्ज है। साथ ही 80.64 प्रतिशत होल्डिंग पब्लिक के पास है और मात्र 12.09% होल्डिंग ही प्रमोटर्स के पास है। 

दोस्तों यह भले ही सबसे सस्ता शेयर है, लेकिन आपको बंपर रिटर्न नहीं दे सकता। हानलाकी रिटर्न दे सकता है लेकिन बहुत ही कम रिटर्न। 

9. Khoobsurat Ltd.

हमारा अगला सबसे कम कीमत वाला स्टॉक है Khoobsurat Ltd. इस कंपनी की स्थापना कोलकता, पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल 1982 में हुआ था। Khoobsurat एक स्माल कैप कंपनी है। कम्पनी की कुल मार्केट कैप वर्तमान में केवल 17.14 करोड़ रुपए है। बता दूं की यह कंपनी BSE पर Listed है। 

आप इस कम्पनी में Upstox और Angle One जैसे Investing Platforms की सहायता से निवेश कर सकते हैं। Khoobsurat Company का शेयर प्राइस फिलहाल 1 से 2 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा है। दोस्तों, कम्पनी के बारे में अभी यह जानकारी हमारे पास नहीं है की

इसका ऊपर कितना कर्ज है। जब हमें जानकारी मिल जाएगी, तब हम आपको अपडेट कर देंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस कम्पनी मैं पब्लिक की होल्डिंग 99.55 प्रतिशत है और प्रमोटर्स के पास कम्पनी का केवल 0.45 प्रतिशत हिस्सा ही बचा है। 

Read Also: Khoobsurat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

10. Lloyd Steel 

सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट में दसवें स्थान पर है Lloyd Steel इस कम्पनी की स्थापना 1974 में मुंबई,भारत में ही हुई थी। यह कंपनी दूसरी कंपनियों के लिए Engineering Equipment Manufacturing करती है। Lloyd Steel Marine Sector हेतु Process Industries, Oil & Gas और 

Power Equipment Design and Manufacturing करने का कार्य काफी जोरो सोरो से करती है। Lloyd Steel की सबसे खास बात यह है की इसे EIL, LRIS, Mecon, BUIS के द्वारा अपने Engineering Skills की सेवा देने का अप्रुवल मिला है। 

यह कम्पनी इंडिया के अलावा भी बाहर के देशों में काम करती है, जैसे की फ्रांस की FMC Technologies के साथ Truck, Marine, Wagon Loading Arms और इटली के साथ Fin Stabilizer, Steering Gears और इंडिया में नेवी शीप के साथ हाथ मिलाया है।

फिल्हाल इस कम्पनी का शेयर प्राइस 23.60 रुपए है। वहीं इसका मार्केट कैप ₹2,510.33 करोड़ है और इसके ऊपर 19 से 20 करोड़ के बीच का कर्जा भी है। इस कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.65 प्रतिशत है साथ ही इसका बिजनेस भी काफी अच्छे से ग्रो हो रहा है। 

Read Also: Lloyd Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

11. Bajaj Hindusthan Sugar

Bajaj Hindustan Sugar बजाज ग्रुप की एक सब्सिडियरी कम्पनी है। बजाज ग्रुप में 20 से भी अधिक कम्पनियां मौजूद हैं। आपने पहले भी कई बार Bajaj का नाम सुना होगा, यह इंडिया में बेहद ही लोकप्रिय कंपनियों में से एक है।  

Bajaj Group की एक कम्पनी जिसका नाक बजाज आटो है, जो की टू व्हीलर और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग के सेगमेंट में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कम्पनी है। इसी के चलते लोग Tata Group की तरह Bajaj Group में भी भरोसा करते हैं, साथ ही लोगों के हिसाब से इस कम्पनी के प्रोडक्ट काफी अच्छे होते हैं। 

लेकिन दोस्तों हर ग्रुप टाटा ग्रुप नहीं हो सकता। भले ही बजाज की कुछ कंपनियां देश का नाम रौशन कर रही हो मगर Bajaj Hindustan Sugar Ltd. जैसी कंपनियां कड़ी खराब प्रदर्शन भी कर रही है। यह कम्पनी बजाज ग्रुप की शुगर निर्माता कम्पनी है। इसकी शुरुआत 1926 में Jamnalal Bajaj द्वारा किया गया। 

बता दूं की बजाज हिंदुस्तान शुगर कम्पनी अपने सेक्टर में भारत के साथ साथ एशिया की लार्जेस्ट चीनी उत्पादन करने वाली कम्पनी है। वहीं इस कम्पनी का हेडक्वार्टर मुंबई, भारत में मौजूद है। फिल्हाल इसका शेयर प्राइस 15.25 रुपए है और इसका मार्केट कैप 1947 करोड़ रुपए से अधिक है।

वर्तमान में बजाज हिंदुस्तान शुगर के ऊपर ₹4,786.83 करोड़ का काफी अधिक कर्ज है। इसके अलावा इस कम्पनी का 58.09 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक के पास और 24.95 प्रतिशत प्रमोटर्स के पास है। 

Read Also: Bajaj Hindustan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

12. RVNL

RVNL का पूरा नाम है Rail Vikas Nigam Limited यह कम्पनी Engineering and Construction के क्षेत्र में काम करती है। RVNL कम्पनी भारतीय रेलवे परियोजनाओं हेतु रेल विकास परियोजना, अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और पोर्ट क्नेक्टिविटी बढ़ाने का काम काम करती है। 

यह कम्पनी प्रमुख पुल, केबल स्टे ब्रिज, मैट्रो परियोजनाओं और रेलवे के लिए नयी पटरी बिछाने का काम करती है। High Speed Rail Corporation of India कम्पनी RVNL की सहायक कम्पनी है। जोकि 350KM प्रति घंटे की सादर से चलने वाली ट्रेनों के लिए हाई स्पीड कोरिडोर बनाती है।

यह अपने क्षेत्र की काफी अच्छी कम्पनी है। Experts के साथ साथ रिटेल इन्वेस्टर्स को भी इस कम्पनी से काफी अधिक उम्मीदें है। इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 78.2% है जो बहुत अच्छी बात है तथा इस कम्पनी का कुल मार्केट कैप ₹24,863.86 करोड़ है। RVNL के ऊपर ₹6,615.56 करोड़ का कर्ज भी है। 

फिल्हाल इस कम्पनी का शेयर प्राइस 119 रुपए के लगभग ट्रेड कर रहा है, जो पिछली कंपनियों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है। लेकिन यह कम्पनी फ्यूचर में आपको करोड़ो का रिटर्न देने की क्षमता रखती है। 

13. South Indian Bank Ltd.

सबसे कम कीमत वाले शेयर्स की लिस्ट में एक Banking Sector का भी स्टॉक है। जिसका नाम है South Indian Bank Ltd. यह बैंक मुख्य रूप से साउथ इंडिया में चकता है। साउथ इंडियन बैंक मुख्य रूप से ट्रेज़री, विदेशी मुद्रा व्यापार, कोपर्रेटड बैंकिंग, पैरा बैंकिंग और खुदरा गतिविधियों में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और लोन देने का काम करती है।

यह कम्पनी ग्राहकों को बिजनेस लोन, पर्सनल लोन और कृषि लोन जैसे Loans प्रोवाइड करवाने का काम करती है। South Indian Bank का ज्यादातर बिजनेस यही 55 प्रतिशत साउथ इंडिया में ही फैला हुआ है। South Indian Bank की अधिकतर शाखाएं अर्ध शहरी क्षेत्रों मे हैं 

तथा इस बैंक के पास वर्तमान में 67 लाख से भी अधिक ग्राहकों का अच्छा आधार मौजूद है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को देखें तो इस कम्पनी में Promotors Holdings बिल्कुल जीरो है और कम्पनी की Sells में भी पिछले कुछ वर्षों से कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है।

लेकिन भारत सरकार द्वारा निर्मित बैंड बैंक के चलते बैंकों के NPA में काफी ज्यादा सुधार हुआ है और Other Income के चलते साउथ इंडियन बैंक को 500 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी हुआ है। फिल्हाल इसकी शेयर प्राइस 17.15 रुपए है और इसका मार्केट ₹3,589.05 करोड़ है।

14. Rattan India Power Ltd.

भारत के महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक (प्रत्येक स्थान पर 1,350 मेगावाट) में स्थित Rattan India Power Ltd. भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली निर्माण करने वाली कंपनियों में से एक है। रतन इंडिया पावर लिमिटेड कम्पनी के विद्युत संयंत्रों से उर्जा निर्माण करने की क्षमता 2700 मेगावॉट ताप है।

कम्पनी ने इसके लिए कुल 18615 करोड़ का भारी भरकम निवेश भी किया है जो की 2.5 Billion US Dollar के बराबर होते है। इसका Power Plant 2,400 एकड़ भूमि पर फैला है जहां से ऊर्जा उत्पादन किया जाता है। साथ ही कम्पनी द्वारा उच्चतम श्रेणी के उपकरणों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए एक विश्वस्तरीय ऊर्जा निर्माण संपति का भी निर्माण किया है।

भविष्य में जैसे जैसे ऊर्जा की मांग बढ़ेगी यह कंपनी और भी तेजी से आगे बढ़ेगी और इसकी संपत्ति में भी समय के साथ साथ और अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी। फिल्हाल इसकी कीमत महज 3.15 रुपए है, लेकिन फ्यूचर में यह जोरदार रिटर्न प्रोवाइड कर सकता है। 

इसका वर्तमान मार्केट कैप ₹1,691.58 करोड़ है और इस कम्पनी के ऊपर ₹4,384.25 करोड़ का कर्ज भी है। इसमें Promoters की Holding 44 प्रतिशत से अधिक है। 

15. TTML

हमारा 15वाँ सबसे सस्ता शेयर है Tata Group की जानीमानी कम्पनी TTML. इस कम्पनी का असली नाम है Tata Teleservices Maharashtra Limited. बता दूं की टीटीएमपी टाटा ग्रुप की सबसे सस्ती SHare Price वाली कम्पनी है। इस कम्पनी को छोड़ टाटा Group के सभी कंपनियों का शेयर प्राइस काफी अधिक है। 

TTML कम्पनी अपने सेगमेंट में काफी अच्छा व्यपार कर रही हैं। यह कम्पनी टाटा समूह की एक Subsidiary कंपनी में है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1996 में किया गया था,वहीं इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को Broadband, क्लाउड सर्विस और Telecommunications की सुविधा देती है।

जानकारी के लिए बता दूं की एक वक्त ऐसा भी था जब इस कम्पनी का भाव महज 2 रुपये हुआ करता था जो कि बाद में काफी अधिक बढ़ गया और 263 रुपये पर ट्रेड करने लगा, वो भी सिर्फ एक साल के भीतर ही। लेकिन कम्पनी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, 

जिसके चलते इसकी कीमतों में फिर से काफी तेजी से कमी आने लगी। फिल्हाल इसकी कीमत 62.10 रुपए के आसपास है। इस कम्पनी का मार्केट कैप 11,944.61 करोड़ रुपए है, वहीं इस कम्पनी के ऊपर ₹19,703.84 का कर्ज भी है। रही बात होल्डिंग की तो कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.36% है।

16. SBC Exports Ltd

SBC Exports Ltd Company जिसे SBC EQ के नाम से भी जानते हैं इसकी स्थापना केअनवरी 2011 में हुई थी। कम्पनी के Managing Director Mr. Govind Ji Gupta हैं और यह कम्पनी Handmade Carpets, Cotton Quilts and Bedsheets, Cushion covers, Hosiery Fabrics & Hosiery Garments की Manufacturing और Trading करने का काम करती है। 

इसके अलावा यह कम्पनी IT Services और Manpower Supply का बिजनेस भी करती है। SBC Exports कम्पनी ने अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए Tour and Travels Services के सेक्टर में भी कदम रखा है। इसका मार्केट कैप ₹432.80 करोड़ है। 

और इस कम्पनी के ऊपर फिलहाल 9 करोड़ से भी अधिक का कर्जा है और इसकी कीमत अभी 20 रुपए के आसपास चल रही है और इसके सेल्स में भी काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इस कम्पनी में Promotors की होल्डिंग 65.81 प्रतिशत है।

Read Also: Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023

1.Suzlon Energy Ltd.
2.Jayprakash Power Ventures Ltd.
3.Yamini Investment Ltd.
4.Reliance Power Limited
5.Urja Global Ltd.
6.FCS Software Solution
7.IRFC
8.Sturdy Industries Ltd.
9.Khoobsurat Ltd.
10.Lloyd Steel Company
11.Bajaj Hindustan Sugar
12.RVNL
13.South Indian Bank Ltd.
14.Rattan India Power Ltd.
15.TTML
16.SBC Exports Ltd.

क्या सबसे सस्ते शेयर्स ने निवेश करना चाहिए?

आपने ऊपर जाना सबसे सस्ते शेयर्स कौन कौन से है, अब आपको बताऊंगा की क्या आपको इन सबसे सस्ते शेयर्स में निवेश करना चाहिए या नहीं? तो दोस्तों आपको कभी भी इस तरह के किसी भी सस्ते शेयर में उसके शेयर प्राइस को देखकर निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसी कंपनियां 

अधिकतर माइक्रो कैप या स्माल कैप वाली कम्पनियां ही होती हैं, जिनका बिज़नेस काफी नया होता है और ये मार्केट में भी नए होते हैं। इसीलिए आपको Low Price Shares में निवेश करने से पहले कंपनी के बिजनेस को अच्छे से जरूर देखना चाहिए। क्योंकि कम्पनी का बिजनेस उसके फ्यूचर ले लिए काटी जरूरी होता है। 

इसके अलावा कभी भी कम कीमत वाले कंपनियों के शेयर्स खरीदते समय उसपे ज्यादा पैसा ना लगाएं। आप चाहें तो इन कंपनियों में केवल 500rs या 1000rs इन्वेस्ट कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए-

अगर आपके पास मात्र 1000 रुपये हैं और आपने अभी अभी ही नया डिमैट अकाउंट खुलवाया है तो आप यही चाहेंगे कि आपका पैसा जल्दी से जल्दी डबल हो जाए और आप इन पैसों को किसी कम्पनी में लगाकर अच्छा खासा रिटर्न कम समय में कमा सकें। तो इसके लिए आपको मैं एक सलाह दूंगा कि 

आपके पास जितना भी पैसा चाहे वो कम हो या ज्यादा, उसे सिर्फ एक Company में ना लगाकर 8 से 10 Companies में लगाएं। ऐसा करने से आपका रिस्क काफी अधिक कम हो जाएगा और नुकसान होने के चांसेस भी काफी कम होंगे।

क्योंकि अगर इन 10 कंपनियों में से 1 या 2 कंपनी ने भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन किया तो आप काफी अच्छी कमाई कर लेंगे। इस प्रकार आप अपने ₹1000 को 5 ऐसे सबसे सस्ते पेनी शेयर मे लगा सकते हैं, जो आपको फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सके। दोस्तों ऐसा जरूरी नहीं है की आप 5 कम्पनियों के ही पैसा लगाएही

आप 5 से कम या 5 से ज्यादा कंपनियों में भी पैसा लगा सकते हैं लेकिन जो भी करें अच्छे से रिसर्च करके अपने हिसाब से ही करें, शुरुआत में यह कोशिश करें की केवल उतना पैसा लगाएं जितना नुकसान होने पर भी कोई खास फर्क आपको न पड़े। 

लेकिन यह भी बता दूं की शेयर बाजार से जितने भी लोगों ने करोड़ो छापे हैं, उन्होंने ने ऐसी ही कम कीमत वाले शेयर्स में निवेश करके ही छापे हैं। लेकिन उन्होंने इन कम्पनियों को ढूंढने में काफी रिसर्च और मेहनत किया था। चलिए अब जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में जिन्हें आपको निवेश से पहले ध्यान में रखना चाहिए।

सस्ते शेयर्स में निवेश करने से पहले ध्यान देने योग्य कुछ बातें

दोस्तों, शेयर्स जितने सस्ते होंगे आपको रिटर्न उतना ही अधिक मिलेगा लेकिन रिश्क भी काफी अधिक रहेगा। इसलिए कम कीमत वाले शेयरों में निवेश करने से पहले aapko कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की – 

  • शेयर प्राइस भले ही अभी सस्ते चल रहे हो, लेकिन यह जरूरी नहीं की फ्यूचर में शेयर प्राइस बढ़ जाए। शेयर प्राइस तभी बढ़ता है जब कम्पनी का फ्यूचर फ्यूचर स्टिक हो। यानी की यदि अभी कोई सस्ते शेयर वाली कम्पनी कुछ प्रोडक्ट बनाती है, तो उस प्रोडक्ट की मांग फ्यूचर में भी होना चाहिए तब हो कम्पनी के शेयर प्राइस फ्यूचर में बढ़ सकेंगे। 
  • साथ ही प्रमोटर्स की होल्डिंग भी काफी अच्छी होनी चाहिए, जितना अधिक प्रमोटर होल्डिंग उतना ही बेहतर शेयर। 
  • कम्पनी के ऊपर कर्ज न के बराबर होना चाहिए या फिर होना ही नहीं चाहिए। 
  • कम्पनी का मार्केट काफी बड़ा होना चाहिए, जिसका विस्तार भी धीरे धीरे हो रहा हो।
  • कम्पनी के प्रतियोगी कंपनियों की भी जांच करें, की वे मार्केट में कैसा व्यापार चला रही है।
  • आप जिस भी कम्पनी को चुनें उसमें यह भी देखें की उसके प्रॉफिट और रेवेन्यू में लगातार वृद्धि होनी चाहिए। 
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. ₹1 का शेयर कौन सी कंपनी का है?

₹1 के आपस Yamini Investment, Sturdy Industries और Khoobsurat Limited कम्पनी के शेयर प्राइस है।

2. कौन सा पेनी स्टॉक मल्टीबैगर बन सकता है?

Suzlon Energy, Urja Global, Reliance Power, IRFC, TTML जैसे पेनी स्टॉक मल्टीबैगर बन सकते हैं।

3. भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

भविष्य में Penny Stocks ही सबसे अधिक रिटर्न देते हैं, जैसे को IRFC, TTML, Urja Global आदि।

4. शेयर मार्केट की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

शेयर मार्केट में तो काफी सारी अच्छी अच्छी कंपनियां मौजूद है, लेकिन TTML, Khoobsurat, Bajaj Hindustan Sugar जैसी कंपनियां सबसे अच्छी पेनी स्टॉक वाली कम्पनी है।

Conclusion (सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने सबसे सस्ते शेयर्स लिस्ट, सबसे सस्ते शेयर्स कौन से हैं, Cheapest Share in India in Hindi, सबसे सस्ता शेयर किस कम्पनी का है, कम कीमत वाले शेयर कौन कौन से है, सबसे कम कीमत वाले शेयर्स आदि के बारे में जाना। 

उम्मीद है की मेरे द्वारा लिखित यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इससे काफी सारे सस्ते शेयर्स के बारे में आपको पता चला होगा। दोस्तों, मैंने तो अपना काम कर दिया आपको इंडिया के सबसे अच्छे और सबसे सस्ते शेयर्स के बारे में बता कर। अब आपके ऊपर निर्भर है की आप इनमें से किस्में निवेश करेंगे। 

आखिर में आपसे बस यही निवेदन करूंगा की यदि आपको इसी तरह को जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े और आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करने के साथ साथ 5 स्टार रेटिंग भी दें, इससे हमें Motivation मिलता है और हम आपके लिए इसी तरह को अच्छी अच्छी लेख लिखते रहते हैं।।

इसके अलावा दोस्तों, यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई संदेह इन कम कीमत वाले शेयर्स के बारे में होगा तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम कोशिश करेंगे की आपको समस्या का समाधान निकल सके। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

5/5 - (3 votes)

About The Author

2 thoughts on “सबसे सस्ते शेयर्स की लिस्ट 2023 | टॉप 15 कम कीमत वाले शेयर्स”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top