Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदें या बेचें

Shalimar Productions Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है?

तो दोस्तों, आपका एक बार फिर से स्वागत है मेरे इस ब्लॉग Paisa Verse पर। आज मैं आपको Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। 

अगर आपको भी Shalimar Productions का पूरा विश्लेषण जानना है, तो कृपया करके इस पोस्ट को आख़िर तक जरूर पढ़ें, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। हम आपको इस पोस्ट में केवल इसके Price Target के बारे में ही नहीं बताएंगे,

बल्कि इसका फ्यूचर कैसा है, इसमें रिस्क कितना ही, कम्पनी क्या काम करती है, इसके प्रतियोगी कम्पनी कौन कौन से है, इसका फ्यूचर प्लान क्या क्या है आदि चीजों के बारे में भी मैं आपको बताऊंगा। दोस्तों अगर आपको आखिर में यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे 5 Star Rating देना न भूलें। 

तो चलिए Friends मैं आपको बताता हूं Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत जनाकरी दे देता हूं, ताकि आपको इसके बिजनेस को समझने में आसानी हो सके।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Shalimar Productions Company Details In Hindi

Basically दोस्तों यह कम्पनी फिल्में, म्यूजिक एल्बम और टेलीविजन शोज की Production करने का काम करती है। कम्पनी के पास खुद का काफी बड़ा Studio भी है जो की कोलकाता में स्थित है। कम्पनी के इस स्टूडियो का नाम है Visagar Suranjana Studios.

बता दें की इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1983 में किया गया था। आपको तो मालूम ही होगा की OTT Platforms का बोलबला कितना बढ़ता जा रहा है। हो सकता है आप भी किसी OTT Platform पर Movies या Web Series देखते होंगे। ऐसे में आपको जानकर खुशी होगी की 

Shalimar Production ने भी इस क्षेत्र में कदम रखा है और कंपनी का मैनेजमेंट NJOYMAX नामक खुद का OTT Platform भी लॉन्च करने वाला है। वैसे कम्पनी एक कर्जमुक्त कम्पनी है, कर्ज मुक्त होने के साथ साथ यह एक Penny Stock भी है। 

Shalimar Productions Share Price Target 2023 in Hindi

दोस्तों आप अगर Google पर या किसी भी अन्य Tool या Website पर जाकर इस कम्पनी के Price Chat को देखोगे तो आपको यही दिखेगा की शेयर बाजार एम लिस्ट होने के बाद से कंपनी में बिलकुल भी ग्रोथ नहीं आई है।

बीते कुछ वर्षों से इसके बिजनेस में काफी गिरावट देखी जा रही है। FUNDAMENTALLY यह एक कमजोर कम्पनी है, जिसमे आपको निवेश नहीं करना चाहिए। परंतु कम्पनी की कुछ खास बातें भी है जिसके चलते निवेशकों का ध्यान इस कम्पनी के ऊपर आ रहा है। 

कम्पनी का स्टॉक प्राइस अभी बेहद ही कम है। इसकी कीमत अभी (जुलाई 2023) 1 रुपए से भी कम है। वहीं इसकी लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में 2002 में हुआ था और उस वक्त इसकी कीमत 1 रुपए था। यानी की कम्पनी फिलहाल टोटल घाटे में हैं। 

अगर हम Shalimar Productions Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 में भी यह शायद ही अच्छा रिटर्न दे सकती है। 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 0.55 रुपए के आसपास वहीं इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 0.57 रुपए के आसपास।

Read Also: MRPL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Shalimar Productions Share Price Target 2024 in Hindi

जब पूरी दुनिया OTT की तरफ जा रहा था तब भी कम्पनी काफी समय से अपने पुराने तरीको का ही उपयोग कर रहा था और इसी के चलते इसका काफी नुकसान हुआ और शेयर प्राइस में एक प्रतिशत भी वृद्धि न होने का यह भी एक कारण है।  

अगर कम्पनी अपने OTT Platform को काफी अच्छे से लोगों के बीच पहुंचा लेती है और उनका भरोसा जीत लेती है तो इसका फ्यूचर काफी अच्छा हो सकता है। मगर ये सभी चीजें तो सिर्फ कम्पनी और उसके मैनेजमेंट के ऊपर ही निर्भर है, की वो किस तरह के डिसीजन अपने फ्यूचर के लिए ले रहे है।

कम्पनी की सबसे अच्छी बात यह है की कम्पनी एक Debt Free कम्पनी है। लेकिन इसके अलावा मुझे इस कम्पनी में कुछ और खास नहीं दिखा। कम्पनी के प्रॉफिट पिछले तीन सालों से माइनस में चल रहे हैं, ROE, P/E Ratio, ROCE आदि जैसे चीजें भी डाउन में ही चल रहा है।

जिसे देखते हुए अगर हम Shalimar Productions Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इसका 2024 का पहला टारगेट हो सकता है 0.60 और दूसरा टारगेट बड़ी मुस्किल से 0.62 तक जा सकता है। इससे अधिक होने की उम्मीदें तो शायद ही है।

Read Also; Paras Defence Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Shalimar Productions Share Price Target 2025 in Hindi

दोस्तों अगर मैं Shalimar Productions के Share Holdings की बात करूं तो, Public के पास 93.97% और Promoters के पास 6.03% शेयर होल्डिंग्स मौजूद है। जो की बिल्कुल भी सही नहीं है। एक बेहतरीन कम्पनी के प्रमोटर्स के पास हमेशा

पब्लिक के लिए जारी किए गए होल्डिंग्स के मुकाबले अधिक होल्डिंग्स मौजूद होता है। परंतु इस कम्पनी में ऐसा नहीं है इसलिए यह काफी रिस्की कम्पनी साबित हो जाति है। साथ ही यह कम्पनी एक Small Market Cap वाली कम्पनी है, जिसके चलते इसे काफी धन चाहिए होगा आपके बिजनेस बिजनेस के विस्तार के लिए। 

अगर हम Shalimar Productions Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 0.70 और दूसरा टारगेट हो सकता है 0.85 रुपए के आसपास।

Read Also: Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Shalimar Productions Share Price Target 2030 in Hindi

दोस्तों अब बारी आती है 2030 की और अगर आप किसी ऐसी कम्पनी की तलाश कर रहे है जो आपको 2030 तक यानी लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा रिटर्न दे सके तो आपको इस कम्पनी से दूरी बनाए रखना चाहिए क्योंकि Shalimar Productions आपको संतुष्ट नहीं कर सकेगा। 

कम्पनी काफी कमजोर है साथ ही फ्यूचर ग्रोथ की भी काफी कम उम्मीदें है। कम्पनी Fundamentally और Technically दोनों ही तरह से कमजोर है, जिसके चलते इसमें रिस्क और अधिक हो जाता है। भले ही कम्पनी काफी बढ़िया सेगमेंट में बिजनेस करती हो लेकिन

इसके अपने सेगमेंट में कुछ खास नहीं उखाड़ा है, अगर कम्पनी चाहती तो वो फिल्मी दुनिया की काफी बड़ी कम्पनी भी बन सकती थी, परंतु इसके वर्तमान हालातों को देख ऐसा कहना पड़ रहा है की शायद ही मुमिकन होगा कि 2030 तक यह अच्छा मुनाफा दे। 

अगर हम Shalimar Productions Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट हो सकता है सिर्फ 2.10 रुपए ओर इसका दूसरा टारगेट हो सकता है 2.50 रुपए के आसपास। 

ReAd Also: Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹0.55₹0.57
2024₹0.60₹0.62
2025₹0.70₹0.85
2030₹2.10₹2.50

Shalimar Productions में रिस्क कितना है?

अब इसमें रिस्क क्या क्या है? इसका पता आपको पहले ही लग गया होगा यदि आपने पोस्ट पूरी पढ़ी है तो।। दोस्तों यह कम्पनी रिश्क से पूरी तरह से भरी हुई कम्पनी है। इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप किसी दूसरे स्टॉक का चयन कर लें।

ऐसे में आपको फ्यूचर में अच्छा खासा रिटर्न भी उन अन्य स्टॉक्स से मिल जायेगा। यह कम्पनी अपने फ्यूचर की लेकर कई चिंतित है मगर सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रही जिसके चलते इसमें काफी रिश्क है। इसलिए आप दूसरी कम्पनी चुन सकते है।

Shalimar Productions का भविष्य कैसा है?

अगर कम्पनी ठीक तरह से अपने मैनेजमेंट को सुधारती है तो इसका भविष्य काफी अच्छा बन सकता है। कम्पनी के पास खुद का OTT Platform है जिसके जरिए कम्पनी अपना विस्तार आराम से कर सकती है। परंतु इसमें भी काफी कंपटीशन है, क्योंकि मार्केट में 

पहले ही से बहुत सारे लोकप्रिय OTT Platforns मौजूद है। हम इस कम्पनी से अचानक तेजी की उम्मीद बिलकुल भी नहीं लगा सकते क्योंकि यह टेक्निकल और फंडामेंटल रूप से बिल्कुल भी मजबूत नहीं है। इसलिए इसका भविष्य उतना अच्छा नहीं दिखता।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Shalimar Productions में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. Shalimar Productions की शुरुआत कब हुई थी?

Shalimar Productions की शुरुआत 1983 में हुई थी।

2. क्या Shalimar Productions हमें फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकती है?

जी नहीं! इसके चांसेस बहुत ही कम है को Shalimar Productions आपको फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे।

Conclusion (Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, आज आपने जान Shalimar Productions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। आशा करता हूं यह लेख आप लोगों को पसंद आई होगी और इससे काफी कुछ नया जानने ओर सीखने को भी मिला होगा।

दोस्तों कम्पनी निवेश करने के हिसाब से बिलकुल भी ठीक नहीं है। आप चाहे तो किसी अन्य कम्पनी में भी निवेश कर सकते हैं, ये आपके ऊपर है की आपको कौनसी कम्पनी में निवेश करना है। आखिर में दोस्तों आपसे मैं बस इतना कहना चाहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट 

है तो उसे हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें इससे अन्य लोगों की भी Shalimar Productions के बारे में मालूम पड़ सकेगा और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग देना भी न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

1.7/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top