Sharanam Infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदें या बेचें

Sharanam Infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 खरीदें या बेचें

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको Sharanam Infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से आखिर तक पूरा जरूर पढ़ें।

दोस्तों यह एक Penny Stock है। पेनी स्टॉक का मतलब वे स्टॉक जिनकी कीमत काफी कम होती है। फिल्हाल Sharanam Infraproject की कीमत बहुत ही कम है। कम कीमत के चलते कम पैसों में ही इस कम्पनी के काफी सारे शेयर्स खरीदे जा सकते हैं। यही कारण है को निवेशकों की नजर में यह कम्पनी हमेशा रहता है।

चलिए दोस्तों अब विस्तार से Sharanam Infraproject Share Price Prediction 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं। लेकिन मैं आपको सबसे पहले इस कम्पनी के बिजनेस के बारे में यानी तोड़ा बेसिक डिटेल्स देना चाहता हूं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Sharanam Infraproject Company Details In Hindi

Sharanam Infraproject एक बहुत ही छोटी कंपनी है, जिसका कुल मार्केट कैप 11 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है। इस कम्पनी की सबसे खासबात यह है की इसके ऊपर कर्ज न के बराबर है यानी की यह Vertualy Debt Free Company है। इसके प्रॉफिट में भी बढ़िया ग्रोथ देखी जा सकती है।

इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1992 में किया गया था। Sharanam Infraproject का मुख्य रुप से कंकट्रेक्शन, ट्रेडिंग, जमीन और प्लाट को किराये पर देने का व्यवसाय करती है। पहले की तुलना में इसके नेट प्रॉफिट में अच्छा खासा सुधार देखने को मिला है। इसको शेयर बाजार में लिस्ट हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है।

जिसके चलते इसके शेयर प्राइस में कोई खास उछाल भी नहीं दिखा है और यह अभी तक अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न भी नहीं दे पाई है। पहले ही बता दूं की यह एक पेनी स्टॉक है जिसके चलते रिश्क इसमें काफी अधिक है। इसलिए आप इसमें केवल उतना ही निवेश करें जितना नुकसान होने पर भी आपको कोई फर्क न पड़े।

Sharanam Infraproject Share Price Target 2023 in Hindi

Sharanam Infraproject का फंडामेंटली कंडीशन कुछ खास नहीं है। इसकी कीमत अभी तक 2 रुपए से ज्यादा नहीं गई है। यह शेयर बाजार में जबसे लिस्ट हुआ है तबसे अभी तक 2 से 1 रुपए के आसपास ही यह ट्रेड कर रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसके सेल्स और नेट प्रॉफिट में सुधार दिखा है।

अगर हम Sharanam Infraproject Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट ₹1 और दूसरा टारगेट ₹1.10 नजर आ सकता है। इससे अधिक भी हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से इस कम्पनी के ऊपर ही डिपेंड करता है।

Read Also: Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Sharanam Infraproject Share Price Target 2024 in Hindi

Sharanam infraproject Company कंट्रेशन और जमीन को खरीदने तथा लीज पर देने का व्यापार करती है। कुछ वक्त पहले कम्पनी के स्टोक मे आऐ उछाल के चलते कम्पनी के स्टोक का P/E Ratio 400 पर पहुंच गया है, जोकि Industries के P/E Ratio से काफी ज्यादा था।

Sharanam Infraproject Share Price Prediction 2024 in Hindi के बारे में अगर बात किया जाए तो वर्ष 2024 का पहला टारगेट ₹1.25 और 2024 का दूसरा टारगेट ₹1.50 होने की संभावनाएं हैं।

Read Also: Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Sharanam Infraproject Share Price Target 2025 in Hindi

कम्पनी के मार्केट कैप के बारे में तो आप जानते ही है। यह एक स्माल कैप कम्पनी है जिसका मार्केट कैप अभी 11 करोड़ रुपए के आसपास है। अगर हम इसके प्रमोटर्स की होल्डिंग की बात करें तो कम्पनी के प्रमोटर्स के पास कम्पनी का एक प्रतिशत हिस्सा भी नहीं है। Ticker Site के मुताबिक 100% होल्डिंग पब्लिक के पास है।

जो की वाकई में आश्चर्य कर देने वाली बात है। जिसके चलते Sharanam Infraproject Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में खुलकर बात नहीं किया जा सकता है। क्योंकि कम्पनी काफी छोटी है और शेयर प्राइस भी कम है जिसे ऑपरेटरों द्वारा कम ज्यादा भी किया जा सकता है।

Read Also: NFL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Sharanam Infraproject Share Price Target 2030 in Hindi

अब बात आती है 2030 की तो 2030 उन निवेशकों के लिए है जिन्हें लम्बे समय में अच्छा खासा रिटर्न चाहिए। लेकिन Sharanam Infraproject कम्पनी के अंदर वर्तमान में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे देखा ऐसा कहा जा सके कि यह फ्यूचर में जोरदार रिटर्न देगी।

कम्पनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में तेजी हुई है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह आपको थोड़ा बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है। लेकिन इस कम्पनी से कोई खास प्रदर्शन की उम्मीद फिलहाल नहीं है। इसलिए Sharanam Infraproject Share Price Target 2030 in Hindi मैं आपके ऊपर छोड़ता हूं। आप इसका विश्लेषण कर स्वय ही 2030 टारगेट ज्ञात करें।

Read Also: Mishtann Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Sharanam Infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table

YearFirst Target Second Target
2023₹1.00₹1.10
2024₹1.25₹1.50
2025
2030

Sharanam Infraproject में निवेश करना चाहिए या नहीं?

जैसा की मैने आपको Sharanam Infraproject कम्पनी की कंप्लीट जानकारी दी है। इसके शेयर प्राइस अभी बहुत कम है और कम्पनी रिश्क काफी अधिक है। इसलिए इसमें ज्यादा अधिक पैसा और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना सुरक्षित नहीं है।

आप अगर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो फिर आप 2 से 3 हजार रुपए अपने बजट के अनुसार ही इसमें निवेश करें, मतलब की आपको इसमें केवल उतना ही निवेश करना है जितना नुकसान होने पर भी आपके ऊपर उसका कोई खास असर न पड़े। यदि आप इसमें ज्यादा पैसा निवेश करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Sharanam Infraproject में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या Sharanam Infraproject एक कर्ज मुक्त कम्पनी है?

Sharanam Infraproject पूरी तरह से कर्ज मुक्त नहीं है इसके ऊपर एकदम थोड़ा सा कर्ज है। मतलब की हम कह सकते हैं की न के बराबर कर्ज है।

2. क्या Sharanam Infraproject लॉन्ग टर्म के लिए सही है?

Sharanam Infraproject लॉन्ग टर्म के लिए सही नहीं है क्योंकि यह एक पेनी स्टॉक है जिसके चलते रिश्क काफी अधिक है, प्रमोटर्स होल्डिंग्स भी कुछ खास नहीं है

Conclusion (Sharanam Infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Sharanam Infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कम्पनी के बारे में काफी कुछ जानकारी मिला होगा।

दोस्तों मैने तो आपको काफी कुछ बता दिया है लेकिन आपसे बस यही कहूंगा की इसमें अपने रिश्क से ही निवेश करें। अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो, तो उसे भी कॉमेंट करके आप पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है, तो फिर हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top