Hello दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की Share Market में कितना प्रॉफिट होता है? यानी की आप यहां पैसे लगाते हैं तो आपको कितना प्रॉफिट होता है या हो सकता है? मैने इससे पहले भी कई सवाल जो शेयर बाजार से संबंधित है उसके जवाब दिए हुए हैं।
जिन्हें आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। आप अगर इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आपको भी शेयर बाजार के बारे में थोड़ा बहुत मालूम ही होगा। आपने यहां पैसे भी लगाने का सोच लिया होगा, अगर ऐसा सच में है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए की शेयर बाजार में कितना प्रॉफिट होता है?
तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है कि Share Market में कितना प्रॉफिट होता है?
Join Our Telegram Group | Click Here |
Share Market में कितना प्रॉफिट होता है?
Doston इसका सटीक और सही जवाब कोई भी एक्सपर्ट आपको नहीं दे सकता। Share Market से आपको कितना प्रॉफिट मिलेगा यह निर्भर करता है उस कंपनी के ऊपर जिसमें आप पैसे लगा रहे होते है। प्रॉफिट कम भी हो सकता है और ज्यादा भी।
दोस्तों हम इसे एक उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए आपने Tata Group की किसी कंपनी जैसे की Tata Power, इसमें निवेश किया है। अगर कंपनी फंडामेंटली और टेक्निकली अच्छी रही साथ ही इसका भविष्य भी अच्छा नजर आया तो
जाहिर सी बात है यह कंपनी आपको बंपर रिटर्न देगी। लेकिन यदि आपने किसी ऐसे कंपनी में निवेश किया जिसका भविष्य में कोई अवसर नजर नहीं आ रहा और वर्तमान बिजनेस भी ढीला चल रहा है तो ऐसे में आपको शायद ही अच्छा रिटर्न मिल पाए।
ऐसा भी हो सकता है कि आपको रिटर्न मिले ही न। इसलिए Share Market में कितना प्रॉफिट होता है? यह उस कंपनी के ऊपर निर्भर करता है जिसमें आपने निवेश किया है। अगर आप बढ़िया कंपनी में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा और अगर आप खराब कंपनी में निवेश करते हैं तो अच्छा रिटर्न पाने के सपने आपको छोड़ देना चाहिए।
रही बात रिटर्न की तो शेयर मार्केट में रिटर्न हमें 1, 2, 5, 10, 100, 1000, 100000 प्रतिशत तक का मिल सकता है। इससे अधिक भी मिल सकता है लेकिन अगर आप किसी अच्छी कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो।
Conclusion
दोस्तों आपको जिस बारे में जानना था, मैने उसके बारे में काफी विस्तार से आपको बताया। आपको जितना अधिक रिटर्न चाहिए उतने ही लंबे समय के लिए आपको निवेश करना होगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा की आज आपने निवेश किया और कल आपको हजार 2 हजार प्रतिशत का रिटर्न मिल जाए।
इसलिए निवेश करने से पहले कंपनी का अच्छा से रिसर्च कर लें और लंबे समय के लिए ही निवेश करें। आखिर में दोस्तों मैं आपसे बस यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके की Share Market में कितना प्रॉफिट होता है?
और अगर आपके मन में कोई Doubt या Question है तो कृपया करके हमें कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस पोस्ट को रेटिंग देना न भूलें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: