Share Market Movies In Hindi | शेयर बाजार पर आधारित 6 बेहतरीन फिल्में

Share Market Movies In Hindi

Hello Friends, आज मैं आपको Top 6 Share Market Movies In Hindi यानी शेयर मार्केट पर आधारित 6 बेहतरीन फिल्में कौन कोन सी है, इस बारे में बताऊंगा। यदि आपको भी इसके बारे में जानना है, तो कृपया पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़ें। 

दोस्तों कहते हैं शेयर बाजार एक समंदर है जिस समंदर से आप कितना चाहे उतना पानी यानी पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन बस शर्तें ये हैं की आपको इसके नियम के बारे में पता होना चाहिए और इसमें निवेश करना आना चाहिए। अगर आप इन चीजों को सिख लेते है तो फिर आप एक अच्छे और सफल निवेशक बन सकते हैं। 

आज मैं आपको जिन फिल्मों के बारे में बताऊंगा वे सभी शेयर बाजार पर आधारित बेहतरीन फिल्में हैं, जो हिंदी में भी उपलब्ध है। जिन्हें यदि आप देखते हैं, तो आपको शेयर बाजार के बारे में काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। चलिए अब टाइम वेस्ट न करते हुए सीधे Share Market Movies In Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Share Market Movies In Hindi

आजकल कहीं भी जाओ शेअर मार्केट कि बातें हर जगह होने लगी है, जबसे Internet Penetration बढ़ा हैं तबसे निवेशक चाहे छोटा हो या बड़ा वो अपने आपको राकेश झुनझुनवाला और वारेन बफेट समझता हैं। लेकिन शेयर बाजार का फंडा जितना आसान दिखता है उतना आसान यह नहीं हैं।

मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं इसके बारे में आपको नीचे दिए गए फिल्मों को देखकर पता चल जायेगा।

1. Big Bull (बिग बुल)

अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म Big Bull हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी आपको काफी अच्छे से समझ आ जायेगी, जो की Stock Market Scam 1992 पर आधारित हुई। बता दूं की Big Bull को IMDb पर 5.7/10 की रेटिंग मिली हुई है और 71% Google Users द्वारा इस फिल्म को पसंद किया गया है। 

यह फिल्म हर्षद मेहता के कहानी पर ही आधारित है लेकिन फिल्म के मुख्य किरदार का नाम हर्षद मेहता से बदलकर Hemant Shah रख दिया गया है। इसमें भी आपको हेमंत शाह Banking System के Loopholes (खामियों) का फायदा उठाते हुए नजर आएगा। 

बैंकिंग सिस्टम की खामियों का फायदा उठाते हुए हेमंत शाह फर्श से अर्श तक पहुंचता जाता है। हालांकि, धीरे धीरे इस बात का खुलासा हो जाता है कि हेमंत द्वारा ”गलत तरीके” से पैसा बनाया गया है। मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर हैं अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की हैं।

इस Share Market पर आधारित Movie को आप Hotstar पर आसानी से देख सकते हैं। अन्यथा आप कोई तरीका जानते होंगे Movie डाउनलोड करने का तो फिर उस तरीके का उपयोग कर भी आप इस Movie को Download कर सकते हैं। 

इस फिल्म में मुख्य रूप से आपको बैंकिंग सिस्टम की खामियों को अच्छे से समझने को मिलेगा, शेयर मार्केट में आपकी रूचि बढ़ेगी और आप Ethical Conduct पर भी फोकस करेंगे। 

2. Baazaar (बाजार) 

Share Market Movies In Hindi की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है Baazaar (बाजार)। इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान नजर आएंगे, जिन्होंने इस फिल्म में काफी बढ़िया अभिनय किया है, यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक व्यापार किया था। 

फिल्म जिस टॉपिक पर बनी है, वो काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ राधिका आपटे जैसे बड़े कलाकार भी आपको देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में होता ये है की एक छोटे से शहर का लड़का रिज़वान अहमद जिसका किरदार निभाया हैं रोहन मेहरा ने, जिसके सपने बहुत बड़े बड़े होते हैं। 

इस फिल्म में मुख्य रूप से Insider Trading, Hostiles Takeover, Corruption और Deceit जैसी चीजों पर फोकस किया गया है। इस फिल्म में बताया गया है कि Trading Illegal Practice जैसी चीजों से दूरी बनाना ही आपके लिए बेहतर है। 

वहीं अगर पैसे की बात हो तो किसी के भी ऊपर आंख बंद करके विश्वास बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये। इस फिल्म को IMDb पर 6.5/10 की रेटिंग मिली हुई है। यह फिल्म आपको Jio Cinema पर बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिल जायेंगे। 

Read Also: Best Share Market Books In Hindi

3. Margin Call (मार्जिन कॉल)

Financial Crisis पर आधारित अगर आप एक बेहतरीन फिल्म देखना चाहते है तो फिर आपको Margin Call फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। पहले ही बता दूं की यह कोई Bollywood या South Indian Movie नहीं है बल्कि यह Hollywood Movie है जो हिंदी में भी अवेलेबल है। 

इस Best Share Market Movie in Hindi में आपको एक इन्वेस्टमेंट बैंक के अंदर होने वाले 24 घंटों की कहानी को दिखाया जाता है। वर्ष 2007-2008 में Financial Crisis को काफी बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी,

जिसके चलते इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर $19.5 Million की जोरदार कमाई की थी। इस पूरी फिल्म में दिखाया गया है की एक कम्पनी कैसे Bankrupt होने से बचती है। फिल्म में आपको एक कम्पनी बर्बाद होने के कगार पर दिखेगी और इस बरबादी की वजह से काफी लोगों को कंपनी नौकरी से निकाल देती है।

उन्हीं में से एक होता है Eric, जोकि कम्पनी में काफी बड़े पद यानी Risk Management Division Head के के पद पर नियुक्त था। कम्पनी को छोड़ने से पहले वह अपने Junior Sullivan को एक USB देता है, जिसमें उस कम्पनी के बर्बाद होने का पूरा Roadmap और Mistakes के बारे में जानकारी थी।

इसके बाद Paul Bettany और Kevin Spacey जोकि कम्पनी से जुड़े हुए थे, वे दोनों कम्पनी को Bankrupt होने से कैसे बचाते हैं उसकी पूरी कहानी फिल्म में देखने को मिलती है। इन दोनों के द्वारा लिए गए फैसलों के चलते कंपनी भारी नुकसान होने से बच जाती है, परंतु उन्होंने क्या निर्णय लिया था? कंपनी में खामियां क्या थी जिसकी वजह से कंपनी दिवालिया (Bankrupt) हो जाती?

इन सब चीजों के उत्तर आपको इस फिल्म में आसानी से मिल जायेगा। Margin Call Film को Netflix पर देख सकते हैं। इस फिल्म से आपको समझ आएगा की आपका पैसा कहां कहां जाता है, निवेश के लिए उधर क्यों नहीं लेना चाहिए, आर्थिक संकट से कैसे बचा जाए आदि के बारे में। 

IMDb पर Margin Call को 7.1/10 की धांसू रेटिंग मिली हुई है और इसे 83% Google Users द्वारा पसंद भी किया गया है।  

4. Scam 1992 (स्कैम 1992)

Share Market Movies in Hindi की लिस्ट में चौथे नंबर पर है Scam 1992 जो की कोई फिल्म नहीं है, यह एक Web Series है। यह Web Series भी हर्षद मेहता जीवन कर आधारित है। इसमें कोई बड़ा कलाकार भी नहीं है, जिसकी वजह से रिलीज से पहले इसके बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता था। 

लेकिन जब इस Web Series को रिलीज किया गया तो, इसने दबा के प्रशंशा हासिल किया। किसी ने सोचा नहीं था की यह Web Series इतनी अधिक सुपरहिट हो जायेगी। इसमें प्रतीक गांधी Lead Role में नजर आए थे, इस Web Series के आने के बाद से उन्हें काफी अधिक लोकप्रियता मिली। 

हंसल मेहता द्वारा इसका निर्देशन किया गया हैं की कैसे उस वक्त कि जानी मानी जर्नॅलिस्ट सुचिता दलाल ने हर्षद मेहता का भांडा फोड़ा था। इसमें सुचिता जी का किरदार श्रेया ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। यह Webseries आपको Sony live पर देखने को मिल जायेगी। मैं आपको इस Web Series को देखने की सलाह जरूर दूंगा।

यह खत्म होने के बाद आपके मन में कई सारे सवाल छोड़ जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें दोनों तरफ की चींजे दिखाई गई हैं। मतलब की कुछ लोग हर्षद मेहता को गलत समझते हैं कर कुछ लोग उसे सही, आज भी कुछ लोगों को लगता है की हर्षद मेहता ने आम लोगों को बड़े सपने देखना सिखाया था।

Scam 1992 से आप शेयर बाजार को काफी बारीकी से समझ सकेंगे। क्योंकि यह फिल्म न होकर Web Series है, जिसके चलते इसमें सभी चीजों पर काफी बारीकी से ध्यान दिया गया है। इसको IMDb पर 9.3/10 को रेटिंग मिली है वहीं 94% Google Users ने इसे पसंद किया है। 

Read Also: वारेन बफेट के निवेश के नियम

5. Becoming Warren Buffett (बिकमिंग वारेन बफेट)

Warren Buffett को कौन नहीं जानता, इन्होंने शेयर बाजार से जितना धन कमाया है आज तक उतना किसी और ने नहीं कमाया है। ये पूरे World के सबसे बड़े इन्वेस्टर और Top 10 Richest People in the World की लिस्ट में भी आते हैं। 

बता दूं की Becoming Warren Buffett कोई फिल्म नहीं है बल्कि यह एक Documentary है। अगर आपको Documentries देखना पसंद है तो फिर आपको यह डॉक्यूमेंट्री एक बार ज़रूर देखनी चाहिए। यह डॉक्यूमेंट्री पूर्ण रूप से वारेन बफेट के ऊपर ही बना है। 

इस डॉक्यूमेंट्री में वारेन बफेट के जीवन को शुरुआत से दिखाया गया है। इसमें आपको वारेन बफेट के जीवन की यात्रा कैसे थी, उन्होंने शेयर मार्केट में कदम कैसे रखा और आज पूरी दुनिया के सबसे सफल और सम्मानित व्यक्ति हैं, इन चीजों के बारे के दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री को आप आराम से Hotstar और YouTube दोनों पर ही देख सकते है।

इस डॉक्यूमेंट्री में आपको काफी सारी चीजें सीखने को मिलने वाली है, जैसे के केवल उन कंपनियों में ही निवेश करें जिनके व्यापार आपके समझ आते हो, निवेश करने हेतु पैसे कभी भी उधार साथ ही Money, Investment और Life के बीच का Bond (संबंध) के बारे में भी इसमें बताया गया है। 

Becoming Warren Buffett को IMDb पर 7.5/10 की Rating प्राप्त है और इसे 78% Google Users द्वारा पसंद भी किया गया है। 

6. The Wolf of the Wall Street (द वुल्फ ऑफ द वॉल स्ट्रीट)

शेयर बाजार पर आधारित फिल्मों के लिस्ट में अब आखिर में आता है The Wolf of the Wall Street (द वुल्फ ऑफ द वॉल स्ट्रीट) यह काफी ज्यादा लोकप्रॉय फिल्म है। जिसके बारे में आपने पहले भी सुना होगा, यह भी एक Hollywood Film है। हांलकी ये हिंदी में आपको मिल जायेगा। 

दर्शकों द्वारा ऐसा कहा जाता है की शेयर बाजार पर अधारित यह सबसे अच्छी फिल्म हैं। बता दूं की यह भी एक सच्ची कहानी पर बनी फिल्म है है जो की एक Stock Brokee जाॅर्डन बेलफोर्ट की जीवन पर बनी हुई हैं। यह फिल् पंप एंड डंप कंसेप्ट पर फोकस करती है।  

जिसका उपयोग ज्यादातर कंपनीया अपने IPO लॉन्चिंग के वक्त करती है। इस फिक्स से हमें सीख मिलती है कि जीवन में कामयाबी पाने का कोई Shortcut नहीं होता। यदि आप Leonardo DiCaprio के Fan है तो आपको जानकारी खुशी होगी की इस फिल्म में Leonardo DiCaprio ही मुख्य भूमिका में हैं। 

जिन्होने अपनी दमदार एक्टिंग से इस फिल्म को चार चांद लगा दियें हैं। यदि आपको नही मालूम की Leonardo DiCaprio कौन है तो बता दूं की ये वही Actor है जो Titanic जैसी Movie में नजर आए थे। यह फिल्म आपको Netflix और Amazon Prime जैसे OTT Platform पर देखने को मिल जायेगा। 

हांलकी इसे आप MX Player में बिल्कुल Free में ही देख सकते है। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और इसने World Wibe $392 Million का कारोबार भी किया था। इसे IMDb पर 8.2/10 को रेटिंग मिली हुई है और 91% Google Users ने इसे पसंद किया है। 

Read Also: Tata Penny Stock List 2023 in Hindi

क्या शेयर बाजार पर आधारित फिल्मों को देखना चाहिए?

अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और शेयर बाजार सीखना चाहते हैं, निवेश करना चाहते हैं तो आपको इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए। ये फिल्में शेयर बाजार के बारे में आपको काफी कुछ सिखाएंगी। साथ ही अमीर बनने के बाद कैसे जीना है और अमीरों के जैस कैसे सोचना है इस बारे में भी आपको इस फिल्म से पता चलेगा।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. शेयर मार्केट के लिए कौन सा चैनल बेस्ट है?

यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी चाहिए और आप इन्वेस्टमेंट सीखना चाहते हैं तो फिर आपके लिए Youtube Channel Best है।

2. Top Movies on Stock Market Bollywood

Bollywood की Big Bull, Scam 1992 और Baazaar जैसी फिल्में शेयर मार्केट पर आधारित सबसे अच्छी फिल्म है।

Conclusion (Share Market Movies In Hindi)

तो दोस्तो, इस पोस्ट में मैने आपको Share Market Movies In Hindi के बारे में बताया है। उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से काफी कुछ नया जानने को मिला होगा और काफी कुछ सीखने को भी मिला होगा। दोस्तों, यदि आपको इन फिल्मों को डाउनलोड करने में कोई परेशानी

आ रही है या फिर आपको ये फिल्में इंटरनेट पर नहीं मिल रही है तो आप हमारे Telegran और Whatsapp पर जरूर जुड़े, क्योंकि वहां हम इन फिल्मों को Upload कर चुके है। जहां से आप इन फिल्मों को Free में ही देख सकेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो

इसे शेयर करें और 5 Star Rating से। इससे हमें Motivation मिलता है और हम इसी तरह की जानकारी आपके लिए लाते रहते हैं। 

धन्यवाद! 

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top