Hello Friends, आज मैं आपको बताऊंगा की शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए , अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो हमारे इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़िएगा। क्योंकि इसमें आपको Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में शुरू से आखिर तक पूरी जानकारी दी जाएगी।
आज शेयर बाजार इंडिया में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। लोग इसमें निवेश कर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन लोगों को शेयर बाजार से पैसे कमाने का सही तरीका क्या है, इसके बारे में अधिक नोलेज नहीं है
और यही कारण है की ज्यादातर लोग शेयर मार्केट से दूर रहते हैं, हाँलाकी इसमें रिश्क तो काफी ज्यादा है लेकिन अगर काम सही से किया जाए तो रिश्क आसानी से कम किया जा सकता है। मुझे मालूम है की आप अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे है, तो
आपको शेयर बाजार क्या है के बारे में जरूर थोड़ा बहुत नॉलेज होगा। अभी मैं आपकी नॉलेज और अधिक बढ़ाऊंगा। यानी की इस पोस्ट में मैं आपको सिर्फ ये नहीं बताऊंगा की शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए बल्कि ये भी बताऊंगा की निवेश कर पैसे कमाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें कौन कौन सी है।
तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं हमारे आज के इस पोस्ट को…..
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
शेयर बाजार क्या है | What is Share Market in Hindi
शेयर बाजार भी अन्य बाजारों की तरह एक बाजार है जहां खरीददारी और बिक्री होती है। शेयर बाजार में आप किसी भी कम्पनी के शेयर खरीद सकते हैं और उन्हें बेच भी सकते हैं। शेयर बाजार को ही स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट के नाम से जाना जाता है।
शेयर खरीदने के लिए आपके पास केवल एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए। आप Upstox के माध्यम से आसानी से अपना डिमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
अपस्टॉक्स डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, साथ ही इसका डाउनलोड लिंक मैं आपको नीचे अवेलेबल कर दूंगा। चलिए अब जानते हैं की Stock Market Se Paise Kaise Kamaye
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके है। जिनके बारे में अब हम एक एक करके जानने वाले है, ये तरीके कुछ इस प्रकार है –
1. शेयर खरीदकर पैसे कमाए
शेयर बाजार से पैसे कमाने का सबसे पहला और प्रचलित तरीका शेयर खरीदकर पैसे कमाना ही है। इस तरीके से पैसे कमाने वालों की संख्या काफी अधिक है। जो मार्केट के अनुभवी निवेशक है यानी निन्हें अच्छा खासा नॉलेज है शेयर मार्केट का, वो इस तरीके का उपयोग कर पैसे कमाते हैं।
शेयर मार्केट में आप जब किसी कम्पनी के शेयरों की खरीददारी कर रहे हों तो आपको सबसे पहले उसका विश्लेषण करना है, ये देखना है की कम्पनी निवेश करने योग्य है की नहीं। जब विश्लेषण करने के बाद आपको कोई अच्छी कम्पनी मिल जायेगी तो उसमें निवेश करें।
और जब कुछ समय पश्चात उसकी कीमत बढ़ जाएगी तो उसे बेच दें। इस प्रकार आप शेयर खरीदकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों ध्यान रहे शेयर बाजार में काफी रिश्क होता है इसलिए आप जो भी करें सोच समझ के ही करें। ऐसा भी हो सकता है की आपके खरीदने के बाद उस शेयर की कीमत लगातार नीचे गिरने लगे,
ऐसे में आपको धैर्य रखना होगा। एक बार जब उस शेयर की कीमत अच्छा खासा बढ़ जाए तो उसे आपको बेच देना है और तगड़ा प्रॉफिट कमा लेना है।
Read Also: Instagram से पैसे कैसे कमाए
2. इंस्ट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए के इस लिस्ट में जो दूसरा तरीका है उसका नाम है इंस्ट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)। आप इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से भी बढ़िया पैसे कमा सकते हो। अगर आप आज कोई शेयर खरीद रहे है और उसे आज ही बेचते हैं, तो इसे ही इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जायेगा।
यानी की इसका मतलब होता है उसी दिन शेयर खरीदना और बेचना। लेकिन ध्यान रहे दोस्तों, इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क भी बहुत ही ज्यादा होता है। क्योंकि अक्सर अगर शेयर प्राइस एक ही दिन में नहीं बढ़ा, तो आपको काफी ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
आपके लिए बेहतर होगा कि सबसे पहले आप इंट्राडे ट्रेडिंग को अच्छे से सीख लें। उसके बाद ही आगे का को कदम उठाएं और इससे पैसे कमाने की के बारे में विचार करें। इंट्राडे ट्रेडिंग की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अच्छा खासा मार्जिन मिलता है।
मतलब की आपके पास अभी जितना पैसा है उससे कई गुना ज्यादा के शेयर्स आप यहां खरीद सकते हैं।
- मान लीजिए की आपके पास अभी 20 हजार रुपए है, तो इंट्राडे ट्रेडिंग में आप मार्जिन से एक लाख रुपये तक के शेयर आसानी से खरीद सकते हैं।
परंतु ध्यान रहे की आपको इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा उठाना पड़ेगा, तब जा के आप जोरदार पैसे यहां से कमाएंगे। इसीलिए जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझ जाते हैं तो ही इसमें आपको पैसा लगाना चाहिए।
3. IPO के जरिए पैसे कमाए
IPO का पूरा नाम होता है Initial Public Offering. जब किसी कंपनी द्वारा अपने समान्य स्टॉक या शेयर को पहली बार पब्लिक के लिए जारी किया जाता है, तो उसे ही IPO कहते है। IPO आने के बाद से कम्पनी शेयर बाजार में पुरी तरीके से सूचीबद्ध हो जाति है,
सूचीबद्ध होने के बाद कोई भी इच्छुक निवेशक उसमें आसानी से निवेश कर सकता हैं। आईपीओ मुख्य रूप से छोटी और नई कंपनियों द्बारा ही लाए जाते हैं। बता दें की कम्पनियों द्वारा IPO इसलिए जारी की जाती है क्योंकि कम्पनियों को अपने व्यवसाय या बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी अधिक पूंजी (Capital) की जरूरत होती है।
जो कम्पनी IPO लाती है, उसमें लोगों द्वारा अच्छा खासा निवेश किया जाताहै, जिसके चलते कम्पनी अपने IPO के जरिए जितना फंड जुटाना चाहती है उसको उतना मिल जाया है।
अकसर जब किसी लोकप्राय या बड़ी कम्पनी का आईपीओ आता है, तो उसके ऊपर काफी अधिक ध्यान दिया जाता है और काफी अधिक निवेशकों द्वारा आईपीओ में निवेश किया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है को छोटी कंपनियां फंड नहीं जुटा पाती।
छोटी कंपनियां भी अच्छा खासा पैसा IPO की सहायता से जुटा लेती है। आईपीओ में निवेश करने के लिए आप Upstox का उपयोग कर सकते हैं। यहां आपको किसी भी कम्पनी का आईपीओ मिल जायेगा साथ ही आईपीओ कैसे खरीदें, जानने के लिए नीचे दिए पोस्ट को पढ़ें।
Read Also: IPO कैसे खरीदें (Step by Step Process)
4. SIP के जरिए पैसे कमाए
Share Market में SIP (Systematic Investment Plan) एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति एक निश्चित समय अंतराल में Investment करके पैसा बना सकता है। SIP का मतलब नियमित धन निधि Investment योजना होता है।
बता दें की SIP निवेश करने का सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय तरीका भी है। इसमें निवेशकों को प्रत्येक माह एक निश्चित धन राशि का निवेश करना होता है। यानी की आपको बस एक बार सेटिंग करके छोड़ देना है इसके बाद हर महीने उसी तारीख को जितना अमाउंट आपने सेलेक्ट किया है,
उतना अमाउंट आपके बैंक खाते से कट जायेगा और निवेश होता रहेगा। यही SIP कहलाता ही। Share Market में निवेश करने से पहले निवेशकों को Share Market की पूरी जानकारी होनी चाहिए। यदि वह Market के नियमों और स्टॉक्स के बारे में अच्छे से जानता है,
तो फिर वह काफी बेहतर Investment कर सकता है। जिसके चलते वह SIP के जरिए भी काफी पैसा कमा सकता है। निवेश के लिए, वह Share Market के इन्वेस्टमेंट सलाहकारों या फिर Brokers से सलाह ले सकता है।
Read Also: SIP Meaning in Hindi
5. Dividend और Bonus Share से पैसे कमाए
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए की इस लिस्ट में अगला नाम आता है Dividend और Bonus Share का। जब आप किसी कम्पनी में निवेश कर देते हो तो जब उसके शेयर प्राइस बढ़ते हैं, तब आपको रिटर्न मिलता है और आपकी कमाई होती है।
लेकिन यह एक मात्र तरीका नहीं है शेयरों में निवेश करके पैसे कमाने का। बल्कि जब कम्पनी द्वारा Dividend और Bonus Share दिया जाता है, तो भी आपकी कमाई काफी अच्छी होती है। जब कम्पनी का बहुत अच्छा प्रॉफिट होता है, तो कम्पनी अपने निवेशकों
को उस प्रॉफिट का कुछ हिसा डिवीडेंड और बोनस शेयर के रूप में देती है। डिविडेंड का मतलब होता है प्रति शेयर पर दिया जाने वाला धन।
- मान लो आपके पास किसी XYZ कम्पनी के 100 शेयर्स है और कम्पनी प्रत्येक शेयर पर ₹50 का डिविडेंड दे रही है तो 100 × 50 = 5000 इस तरह से आपके खाते में 5 हजार पहुंच जायेंगे।
अब रही बार Bonus Share की तो इसे भी कम्पनी द्वारा प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है।
- अगर आपके पास उस XYZ कम्पनी के 100 शेयर्स है और कम्पनी द्वारा प्रत्येक शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया जा रहा है तो आपके पास अब उस कम्पनी के 300 शेयर हो जायेंगे, इस प्रकार से बोनस शेयर मिलता है।
बताते चलें की कम्पनी Dividend और Bonus Share देने से पहले उसका अनाउंसमेंट कर देती है। डिविडेंड और बोनस शेयर प्राप्त करने हेतु आपके पास उस कम्पनी के शेयर्स होने चाहिए।
Read Also: Dividend Meaning in Hindi
6. ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाए
शेयर बाजार से पैसे कमाने का अगला जो तरीका है उसका नाम है ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading) ऑप्शन ट्रेडिंग की सबसे खास बात यह है की यहां आप बहुत ही कम पैसों में बहुत ज्यादा स्टॉक्स खरीद सकते हैं। इसमें आपको कॉल (Call) और पुट (Put) ऑप्शन खरीदने होते हैं।
अगर आपको ऐसा लगता है कि मार्केट अब ऊपर जाएगा तो आपको Call Option खरीदना होगा और अगर आपको लगता है की मार्केट नीचे जाएगा तो Put Option खरीदना होगा। तब जा के आपको यहां से अच्छा खड़ा प्रॉफिट होने वाला है।
लेकिन दोस्तों बता दूं की ऑप्शन ट्रेडिंग दूर से जितनी अच्छी लगती और दिखाई देती है, असल में यह उतनी ही अधिक रिस्की भी है। अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग का कोई भी नॉलेज नहीं है तो फिर आपका लाखों रुपए देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में जीरो हो जायेगा।
जो ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं वो कुछ ही मिनट में लाखों रुपए कमा लेते हैं और दिन के करोड़ों रुपए छापते हैं। इसमें आपको घंटों या मिनटों में नहीं बल्कि कुछ ही सेकंड में हजारों – लाखों का प्रॉफिट और नुकसान हो होता है।
ज्यादातर लोग निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं। जहां आपको लॉट साइज के अनुसार से ही शेयर खरीदना पड़ता है।
Read Also: Nifty Prediction For Tomorrow
7. मार्केट वोलैटिलिटी द्वारा पैसे कमाए
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अगला नाम है मार्केट वोलैटिलिटी द्वारा पैसे कमाए का। दोस्तों शेयर बाजार में उतार – चढ़ाव तो हमेशा होता ही रहता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसी उतार – चढ़ाव का फायदा उठा कर मोटा पैसा कमाते हैं।
मतलब की जब मार्केट क्रैश होता है यानी शेयर प्राइस नीचे गिरता है तो समझदार निवेशक उसमें जागो बड़ा पैसा निवेश कर देते हैं। जिसके पश्चात जब मार्केट रिकवर होता है, तो उन्हें बहुत बड़ा मुनाफा हो जाता है। इस प्रकार से मार्केट वोलैटिलिटी द्वारा भी बढ़िया पैसे कमाए जा सकते हैं।
इसी तरह से आप भी शेयर बाजार में हो रहे Up and Down का फायदा आसानी से ले सकते हैं। यदि आप एक स्विंग ट्रेडर (Swing Trader) हैं तो मार्केट में वोलैटिलिटी जितना अधिक होगा, आपकी कमाई भी उतना ही अधिक होने वाला हैं।
स्विंग ट्रेडिंग करने का मतलब होता है उस वक्त शेयर को खरीदना जब उसकी कीमत बहुत कम हो चुका हो या वह अपनी इंट्रिसिक वैल्यू से काफी कम कीमत पर ट्रेड कर रहा हो। इस तरह से आप मार्केट कंडीशन का फायदा उठाकर शेयर बाजार से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ अच्छे स्टॉक्स के शेयर प्राइस ट्रैक करते रहना होगा।
Read Also: किस कम्पनी के शेयर खरीदे
8. लंबे समय के लिए निवेश करके पैसे कमाए
आप अगर इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं तो आप भी शेयर बाजार में रुचि रखते ही होंगे और अगर शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो Warren Buffett, Rakesh Jhunjhunwala जैसे बड़े और महान निवेशकों के बारे में आप जानते ही होंगे।
इन्होंने शेयर बाजार से अंधाधुन नोट छापे है। ये लंबे समय के लिए किसी अच्छी कम्पनी में मोटा पैसे लगाते थे। उसके बाद सालों बाद जब उसके शेयर प्राइस बढ़ जाते तो उसे बेचकर अच्छा खासा कमाई करते। इसी तरह ही आपको भी किसी छोटी कम्पनी, जो फ्यूचर में बढ़ सकती है।
उसको ढूंढना है और उसका अच्छे से विश्लेषण करना है। जब आपको कम्पनी सभी प्रकार से एक सही कम्पनी लगे तो आप उसमें निवेश कर सकते हैं। उसके बाद अपने निवेश को सालों के लिए होल्ड करके आपको रखना है। फिर जब कम्पनी अच्छा खासा व्यापार करने लग जायेगी, तो
उसके शेयर प्राइस बढ़ने लगेंगे। इस तरह से आप लंबे समय के लिए निवेश करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें
दोस्तों आपने विस्तार से जान लिया की शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए , लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा की शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें कौन कौन सी है के बारे में –
1. शुरुआत समझदारी से करें
यदि आपको शेयर बाजार का ज्यादा नॉलेज नहीं है और इसका कोई अनुभव नहीं है, तो हमेशा कम पैसों से ही इसकी शुरूआत करें। साथ ही Long Term के लिए निवेश बिल्कुल भी ना करें और संभव हो तो शुरूआती समय में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें और उसके ही मार्गदर्शन में निवेश करे।
इसके साथ ही शेयर बाजार से जुड़ी खबरों के लिए आप ZEE Business या CNBC AWAAZ जैसे चैनल को आप देख सकते हो। लेकिन इन न्यूज़ चैनल पर काफी ज्यादा भरोसा यानी हद से ज़्यादा विश्वास ना करें। निवेश से पहले खुद ही रीसर्च करें।
2. अलग अलग सेक्टर में निवेश करें
आपने अगर इस पोस्ट को शुरू से पढ़ा है तो आप जान गय होंगे की Share Market जोखिमों से भरा हुआ मार्केट है। यहां से बेहद अनुभवी लोग ही भविष्य में क्या होगा इसका अंदाजा लगाकर पैसे कमा पाते हैं। इसलिए आप जब भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सोचें,
तो अलग अलग सेक्टर में निवेश करे, इससे आपका रिस्क काफी कम हो जाता है। निवेश के वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस भी सेक्टर में भविष्य के हिसाब से सबसे ज्यादा संभावनाएं दिख रही हो, उसी में अधिक रकम ही निवेश करें।
3. उधार लेकर निवेश बिल्कुल भी न करें
उधार इंसान को लेना ही नहीं चाहिए, हानलाकी Emergency के वक्त उधार लिया जा सकता है। लेकिन उधार को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी Clear करना ही अच्छा होता है। अगर आप किसी कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है,
तो फिर आपको किसी से उधार लेकर उस कम्पनी में निवेश बिल्कुल भी नहीं करना है। क्या पता आप उधार लेकर निवेश कर दिए और कम्पनी के शेयर प्राइस लगातार नीचे गिरने लग गए, ऐसे में आप काफी बड़ी मुसीबत में फंस के रह जाओगे। इसलिए खुद के पैसों पर ही निवेश करें, चाहे देर कितना भी हो जाए।
4. हमेशा Update रहें
मार्केट का हाल अभी कैसा है और मार्केट में क्या क्या हो रहा है इन चीजों के बारे में एक निवेशक को पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए, एक अच्छा निवेशक हमेशा Updated रहता है। आप इसके लिए न्यूज चैनल्स को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि वहां बाजार से संबंधित जानकारियां अक्सर आती रहती है।
साथ ही आप हमारे साथ हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर भी जुड़ सकते हैं क्योंकि वहां भी हम इस तरह की जानकारी लाते रहते हैं। जिससे आप हमेशा Update रहे सकते हैं।
5. लालच से बच के रहें
आपने हमेशा सुना होगा की लालच बुरी चीज है इसलिए इंसान को हमेशा लालच से बच के रहना चाहिए। लालच में आकर कई बार हम काफी बड़ी गलती कर बैठते हैं वो किसी कंपनी में कुछ ज्यादा ही पैसा लगा देते है, लेकिन लालच करके हम कभी भी फायदे में नहीं जा सकते।
6. कम्पनी का पूरा विश्लेषण करें
आप जिस कम्पनी में निवेश करने वाले हो उसके बारे में एक एक चीज आपको मालूम होना चाहिए, यह काफी ज्यादा अनिवार्य है। आप Ticker जैसे साइट्स से आसानी से किसी भी कम्पनी के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही कम्पनी का बैलेंस शीट भी देख सकते हैं, ताकि आपको और अच्छे से समझ आ जाए की कम्पनी को कितना प्रॉफिट हो रहा है और कितना नुकसान।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या मैं शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकता हूं?
जी हां! आप Upstox में अपना डिमेट अकाउंट बनाकर आसानी से शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं।
2. शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते हैं?
इसकी कोई लिमिट नहीं है को आप शेयर बाजार में कितना पैसा लगा सकते हैं, यह पूरी तरह से आपजे ऊपर डिपेंड करता हैं। आप इसमें 100 रुपए भी लगा सकते हैं और करोड़ो रुपए भी लगा सकते हैं, बस शर्त ये है की आपके पास उतने पैसे होने चाहिए।
3. शेयर बाजार अच्छा है या बुरा?
जो लोग शेयर बाजार का पूरा ज्ञान रखते हैं और ध्यान पूर्वक निवेश करते हैं उनके लिए यह अच्छा है और जो लोग ज्यादा सावधानी नहीं बरकते उनके लिए शेयर बाजार बुरा है।
Conclusion (शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। मैने कोशिश किया है की आपको पूरी जानकारी दूं।
अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या डाउट हो तो हमें कॉमेंट करके आप बता सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे, साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ सोसल मीडिया पर जुड़े और इस पोस्ट को शेयर करें।
इसके अलावा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे 5 Star Rating दे, ताकि हमें प्रोत्साहन मिले और हम इसी तरह की नोलेजफूल जानकारी आरके लिए लगातार लाते रहें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: