Share Meaning in Hindi | शेयर क्या होता है, उदाहरण, प्रकार, इतिहास (2023)

Share Meaning in Hindi

Share Meaning in Hindi : जहां बात आती है बिजनेस और निवेश की तो वहां Share का नाम जरूर लिया जाता है। काफी सारे लोग इसके बारे में बात करते है, इसके बारे में जानते है और इससे पैसे भी कमाते है लेकिन काफी सारे लोग शेयर क्या होता है के बारे में नहीं जानते। 

यह शेयर बाजार की एक छोटी सी इकाई होती है, इसे ही Share कहते हैं। दोस्तों अगर आप Share मार्केट के बारे में सीखेंगे तो सबसे पहले आपको यही बताया जाएगा की Share क्या है उसके बाद ही बाकी की जानकारी आपको दी जाएगी।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Share Meaning in Hindi के बारे में। साथ ही Share से संबंधित कुछ अन्य चीजों पर भी चर्चा करेंगे। तो चलिए दोस्तों, अब ज्यादा टाइम वेस्ट किए बिना Share क्या है यानी शेयर को हिंदी में क्या बोलते है के बारे में जानते हैं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Share Meaning in Hindi – शेयर को हिंदी में क्या बोलते है

शेयर को हिंदी में अंश, हिस्सा और भाग के नाम से जाना जाता है। जब कोई व्यक्ति अपनी कंपनी के निवेश को बढ़ाने के लिए कंपनी का मालिकाना हक बेच देता है तो उसे Share कहा जाता है। इसे निवेशकों द्वारा लिया जाता है। 

निवेशक जितने प्रतिशत Share लेते है उन्हे कंपनी के उतने प्रतिशत का हिस्सेदारी मिल जाता है। आप इसे इस प्रकार भी समझ सकते हैं की किसी कंपनी की टोटल वैल्युसन यानी कुल पूंजी को काफी सारे सामान हिस्सों में बांटा जाता है इसके बाद उस पूंजी का जो सबसे छोटा हिस्सा बनता है उसे ही Share कहते हैं। 

निवेशक किसी भी कंपनी का Share खरीद सकता है, अगर उस कंपनी के अपना Share तैयार किया हो तो। उसके बाद जैसे जैसे Share का दाम बढ़ेगा निवेशक उसे बेचकर मुनाफा भी कमा सकता है। अगर Share का दाम घट रहा है तो निवेशक को नुकसान भी हो सकता है।

कंपनी अपने Share क्यों जारी करती है

दोस्तों बिना पैसों के आजकल कुछ नही होता, पैसों के बिना कोई भी कंपनी अपना व्यवसाय बढ़ा नहीं सकती। कंपनियां को अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए फंड या पूंजी की जरूरत होती है। अक्सर कंपनियों के पास अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पर्याप्त फंड नहीं होता।

इसी फंड को जुटाने के लिए कंपनिया अपने Share को आम जनता के लिए जारी करती है। उसके बाद निवेशकों द्वारा इन शेयरों को खरीदा जाता है जिससे कंपनी को फंड मिलता है। जैसे जैसे अधिक से अधिक लोग Share खरीदते हैं और कंपनी धीरे धीरे अपना व्यवसाय बढ़ाते जाति है।

वैसे वैसे ही निवेशकों द्वारा लगाए गए पैसे भी बढ़ते जाते है और कंपनी के साथ साथ निवेशकों को भी काफी ज्यादा लाभ होता है। जानकारी के लिए बता दूं की जब कंपनी द्वारा पहली बार अपने Shares जारी किए जाते है तब उसे IPO (Initial Public Offering) कहा जाता है।

IPO आने के बाद उस कंपनी के Share स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाते हैं, जिसके बाद निवेशक सेकेंडरी मार्केट से इन शेयरों को खरीदते है और बेचते है। 

Share कैसे बनते है

अभी मैने ऊपर में ही आपको बताया की कंपनी अपने Share क्यों जारी करती है? लेकिन आपके लिए यह जानना भी काफी जरूरी है की Share कैसे बनते हैं यानी की कंपनियां अपने Share कैसे बनाते है। जिस भी कंपनी को अपने व्यवसाय को बढ़ाना होता है वो अपने कुछ प्रतिशत हिस्से को लोगों के लिए जारी कर देता है।

जिसे IPO कहा जाता है। IPO लाने में बाद कंपनी को SEBI के शर्तों का पालन करना पड़ता है। कंपनी खुद को BSE (Bombay Stock Exchange) या फिर NSE (National Stock Exchange) में सूचीबद्ध करती है जिसके बाद उस कंपनी के Share सार्वजनिक रूप से सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो जाते है।

इसके बाद लोग इन Share को खरीदते हैं और फिर इन Share को एक्सचेंज करके मुनाफा कमाते है, इसी प्रकार Share बनते है और Share Market से लोगों की कमाई होती।

Share कितने प्रकार के होते है

दोस्तों मुख्य रूप से Share के तीन प्रकार होते है। जो निम्लिखित है-

  1. Equity Share (इक्विटी शेयर)
  2. Preference Share (परेफरेंस शेयर )
  3. DVR Share (डीवीआर शेयर )

1. Equity Share क्या है (Equity Shares Meaning In Hindi)

Share Meaning in Hindi : जब Share Market में सूचीबद्ध कंपनियां अपना शेयर इशू (Share Issue) करती है, तब उसे Equity Share कहा जाता है। Equity Share को साधारण शेयर भी कहते हैं। बाकी अन्य शेयरों की तुलना में निवेशकों द्वारा इस Share में अधिक Trading किया जाता है।

क्योंकि लगभग-लगभग सभी कंपनियां आम जनता के लिए Equity Share ही जारी करती है। लोग सबसे ज्यादा इसे में अपने पैसे निवेश करते हैं। Equity Share लगभग सभी लोगों की पसंद है इसलिए इसे Equity Share न कहकर सिर्फ Share भी कहा जाता है। 

Preference Share और DVR Share की तुलना में Equity Share ज्यादा लोकप्रिय और पॉपुलर है। इसके निवेशकों को वोटिंग करने का अधिकार भी प्राप्त है। (Share Meaning in Hindi)

2. Preference Share क्या है (Preference Share Meaning in Hindi)

अगर Equity Share के बाद जो Share बहुत ज्यादा पॉपुलर है, तो वो है Preference Share. वैसे तो Equity Share और Preference Share में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। क्योंकि ये दोनो चाहे अलग अलग प्रकार के ही क्यों न हो, है तो Share ही न। 

लेकिन कुछ जरूरी बातें है जो इन दोनो Share को अलग बनाती है। जैसे की – इस Share में निवेशक Equity Share की तरह वोटिंग नहीं कर सकते। इनकी कीमत भी Equity Share से कम होती है। लेकिन दोस्तों इस शेयर में Holder को Equity शेयर की अपेक्षा अधिक प्राथमिकता दी जाती है।

अगर कंपनी बंद होने के कगार पर होती है तो सर्वप्रथम Preference Share Holder को ही भुगतान किया जाता है।

3. DVR Share क्या है ( DVR Share Meaning in Hindi)

यह शेयर Equity ओर Preference Share से भिन्न है। इसमें Shareholder को Equity Share की तरह मुनाफा प्राप्त होता है किंतु वोटिंग करने का अधिकार प्राप्त नहीं होता। इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है की DVR Share Holder वोटिंग नहीं कर सकता।

वोटिंग कर सकता है परंतु उसके वोटिंग राइट्स सुनिश्चित नहीं होते। DVR का फूल फॉम Differential Voting Rights होता है। यह शेयर Equity Share और Preference Share की तुलना में कम लोकप्रिय है।

Share का इतिहास (History of Share in Hindi)

वास्तविक रूप से Share बाजार की स्थापना एंटवर्प (बेल्जियम) में हुआ था। आज के समय आपको शेयर बाजार में काफी सारी कंपनियों के Share मिल जायेंगे किंतु उस समय ऐसा नहीं था। 

ऐसा कहा जाता है की विभिन्न व्यवसायों से संबंधित जहाजों को दुनिया भर से समुद्री मार्ग द्वारा रवाना किया गया था। लेकिन इन जहाजों के सामने समुद्री लुटेरों और तूफानों जैसे काफी सारे समस्याएं थे। जिसके चलते बहुत ही कम जहाज ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते थे।

यह समस्या काफी बड़ी थी इसने ट्रेडिंग की दुनिया में एक अलग तरह का जोखिम पैदा किया। कई व्यापारियों और समुदायों नेबिस हानि से बचने के लिए एक नया रास्ता निकाला। इससे कुछ जहाज तट पर नहीं पहुंचते तो भी से उनका ज्यादा नुकसान नहीं होता था। 

धीरे धीरे लोगों ने कई जहाजों में निवेश करना शुरू कर दिया इससे रिस्क भी अब काफी कम हो चुका था। इसी प्रकार Share बाजार जा जन्म हुआ। लोगों को इससे लगातार प्रॉफिट होने लगा जिसके चलते यह दुनिया भर में छा गया और आज हम इसका नतीजा देख ही सकते है।

Investor किसे कहते है

दोस्तों आपने Share Meaning in Hindi , Share के कितने प्रकार होते है, Share कैसे बनते है और Share का इतिहास इत्यादि बातों के बारे में तो पढ़ लिया किंतु आपके लिए यह जानना भी काफी ज्यादा जरूरी है की Investor किसे कहते हैं। क्योंकि Investor के बिना Share बाजार अधूरा है। 

ऐसे लोग जो Share खरीदते है, उसमे पैसे Invest (निवेश) करते है और कुछ समय पश्चात उस Share को बेच देते है उन्हे ही Investor कहा जाता है। Investor को हिंदी में निवेशक कहते है। 

ये Investor लोग शायर्स ले लेते है और काफी लंबे समय के लिए उसे अपने पास रखे रहते है उसके बाद जब उस Share का प्राइज बढ़ जाता है, तब उसे बेच देते है और बहुत ही बढ़िया मुनाफा कमाते है यही असली इंवेस्टर होते है। 

कई इंवेस्टर ऐसे भी होते है जो Share को एक बार ले लेते है फिर इसे 10 या 15 साल बाद बेचते है। ऐसे इंवेस्टर अक्सर करोड़पति बन जाते है अगर उन्होंने सही Share खरीदा हो तो।

Trading क्या है (What is Trading in Hindi)

Trading को हिंदी में व्यापार कहा जाता है। इसके सीधा और सरल मतलब होता है वस्तू या सेवा का आदान प्रदान करके पैसे कमाना। Investor शेयर बाजार से किसी कंपनी के Share को खरीदते है और उसे कुछ समय पश्चात ही बेच देते है, यह ट्रेडिंग कहलाता है। 

इसकी समय अवधि 1 साल तक की होती है। यानी की 1 साल के अंदर यदि शेयर को बेचा और खरीदा जाता है तो उसे Trading कहते है। अगर 1 साल से अधिक समय तक शेयर को अपने पास रखकर उसे बेचा जाता है तो ये ट्रेडिंग नहीं बल्कि निवेश कहलाता है।

आपने अक्सर यह सुना होगा की ट्रेडिंग काफी रिस्की होता है क्योंकि इसमें कोई भी यह नहीं जानता की कुछ समय बाद शेयर के कीमत में बढ़ोतरी होगी भी की नई। 

Trading और Investment में अंतर-

दोस्तों जैसा की अभी थोड़े देर पहले ही आपने पढ़ा की ट्रेडिंग रिस्की होता है लेकिन ट्रेडिंग हो या इन्वेस्टमेंट अगर आप बिना नॉलेज के और कम सोचे समझे ही इसमें पैसे निवेश करते है, तो आपको काफी जायद नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

क्योंकि Share मार्केट में भले ही लोगों को अत्याधिक लाभ होता है, परंतु उतना ही अधिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए इसमें पैसे निवेश करते समाय हमेशा सावधान रहिए और उस Share के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लीजिए उसके बाद ही पैसे निवेश कीजिए। 

सभी लोगों को यह मालूम है की शेयर मार्केट में यदि सही तरीके से पैसे लगाए जाय तो वे कम समय में ही करोड़पति यानी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, लोग इसी कारण शुरुआती समय में अपनी जरूरत को समझे बिना ही इसमें निवेश करते है।

और फिर loss में चले जाते है। मैं आपको यही सलाह दूंगा की निवेश करने के पहले आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से जान ले और प्लान बना ले तभी निवेश करें। किसी अन्य व्यक्ति को देखकर या उससे सलाह लेकर जल्दबाजी में निवेश न करें यह आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।

Share Market क्या है (What is Share Market in Hindi)

Share Market एक ऐसा मार्केट है जहां कंपनियों के Share (हिस्सेदारी) खरीदे और बेचे जाते है। इसे Stock Market भी कहते है। यहां कुछ लोग बहुत अधिक धन कमा लेते है तो कुछ लोग अपना पूरा धन यहीं गंवा देते है।

आप किसी कंपनी में जितना पैसा लगाएंगे आपको उस कंपनी के उतने प्रतिशत का मालिकाना हक प्राप्त होगा। (Share क्या है?)

Share कैसे खरीदे (How to Buy Share in Hindi)

अगर आपको भी Share Market से पैसे कमाने है, Share बेचने और खरीदने है तो आपको काफी ज्यादा सावधानी के साथ इस काम की करना होगा। सिर्फ Share क्या होता है या Share Meaning in Hindi जान लेने से कुछ नहीं होता बल्कि उसके बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Share खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने के लिए जरूरत नहीं पड़ती। बस आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप बड़ी आसानी से चंद सेकेंडों में ही किसी भी Share को खरीद सकते है। 

अब रही बात डीमेट अकाउंट की तो, Share खरदीने के लिए काफी सारे मोबाइल एप्स मौजूद है जैसे की Groww, Angle One या Upstox इत्यादि। आप इनमे अपना अकाउंट बना सकते है उसे डीमेट अकाउंट कहा जाता है। अकाउंट बन जाने के बाद आप Share की लेने देन कर सकते हैं।

डीमेट अकाउंट के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर/ जीमेल और बैंक खाता होना चाहिए। वैसे तो दोस्तों अभी Upstox और Angle One पर काफी अच्छे ऑफर चल रहे है।

यदि आप हमारे लिंक से अपना डीमेट अकाउंट बनाते है, तो आपको 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए फ्री में ही मिल सकते है।

Upstox- Click Here

Angel One- Click Here

Share खरीदने के नियम –

दोस्तों आपने Share के बारे में काफी कुछ जान लिए हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज के बारे में अभि भी आप नहीं जानते होंगे यानी की Share खरीदने के नियम के बारे में। समय के साथ साथ Share मार्केट में काफी सारे बदलाव होते है, इनमे से कुछ बदलवा Share खरीदने के नियम ही बन गए।

  • Share खरीदने के लिए आपके पास एक Demat Account का होना बहुत ही जरुरी है।
  • Share Trading के लिए Trading Account का होना भी जरुरी है।
  • Share Sell करते समय Stop Loss चाहिए।
  • आपके Demat Account में कम से कम 22% Margin Money होना चाहिए।
  • Broker के Margin का पूरा Use न करे।
  • Share खरीदते समय सावधानी बरते साथ ही बेचते समय भी सावधानी बरते।
  • अपने Demat Account का Password ऐसा रखे की वो सिर्फ आपको मालूम हो, अपने पासवर्ड को किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को न बताए।
  • जब तक आपको पूरी जानकारी न मिल जाए तब तक किसी कंपनी के Share में निवेश बिल्कुल भी न करें।
  • किसी भी कंपनी के Share खरीदने से पहले उसके रिकॉर्ड्स भी चेक करना न भूले।

Share Market में निवेश करने के फायदे

अगर आप Share Market में निवेश करते है तो आपको बता दे की इसके काफी सारे फायदे है। जिसके बारे में नीचे लिखा गया है, इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

  • कम समय में अधिक रिटर्न मिल सकता है।

Share Market में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यहां आपको कम समय में भी अधिक रिटर्न मिल सकता है। 

  • आपको कंपनी की कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी मिल जाति है।

जब आप किसी कंपनी के Share खरीदते है, तब आप उस कंपनी के उतने प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाते है। इससे आपको वोटिंग का अधिकार भी प्राप्त होता है। 

  • SEBI द्वारा आपके अधिकारों की सुरक्षा की जाती है।

Share Market को भारतीय सिक्योरिटी और SEBI द्वारा रेगुलेट किया जाता है। SEBI काफी ज्यादा सख्ती से निवेशकों के अधिकारों की सुरक्षा करता है।

  • High Liquidity

Share में किसी भी प्रकार की लॉक-इन अवधि नहीं होती। निवेशक कुछ ही सेकंड में किसी भी Share को खरीद सकते है और बीच भी सकते है।

  • बोनस का लाभ होता है।

कंपनी समय समय पर अपने सभी निवेशकों को बोनस के रूप में थोड़े बहुत Share देती रहती है, इससे निवेशकों को काफी लाभ होता है।

  • डिविडेंड का लाभ प्राप्त होता है।

यदि आपने जिस कंपनी में निवेश किया है वो अगर भविष्य के अच्छा प्रदर्शन करती है तो कंपनी के लाभ का कुछ हिस्सा निवेशकों को लाभांश के रूप में दिया जाता है। 

Share Market में निवेश करने के नुकसान

Share Meaning in Hindi : दोस्तों आपने Share Market में निवेश करने से होने वाले लाभ के बारे मे तो जान लिया किंतु Share Market में निवेश करने से होने वाले नुकसान के बारे में अभि तक नहीं जाना है।

जैस एकी हर चीज के 2 पहलू होते है, वैसे ही Share बाजार के भी 2 पहलु है। जहां एक तरफ इसके काफी अच्छे लाभ है तो वहीं दूसरी तरह इससे काफी सारे नुकसान भी है। जैसे की-

  • रिस्क

अगर Share Market में कोई निवेश करता है, तो यह उसके लिए जोखिम भरा काम होता है इसमें काफी ज्यादा रिस्क होता है। लेकिन अगर निवेशक को Share के बारे में अच्छी जानकारी रहती है, तो इस जोखिम से बचा भी जा सकता है।

  • वोलैटिलिटी

Share मार्केट में अक्सर शायरों के प्राइस में कमी होती रहती है और बढ़ोतरी होती रहती है अर्थात यज्ञ उतर चढ़ाव लगा ही रहता है। जिसे ध्यान में रख कर निवेश करना होता है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. लोग शेयर क्यों खरीदते हैं?

लोग शेयर इसलिए खरीदते है ताकि वो शेयर बाजार से अच्छा खासा पैसा कमा सके। शेयर खरीदने के बाद जब शेयर प्राइस बढ़ जाता है तो शेयर खरीदने वाले व्यक्ति यानी निवेशक को अच्छा खासा रिटर्न मिलता है, यही कारण है की लोग अब शेयर बाजार में रुचि दिखा रहे है और शेयर खरीदते हैं।

2. 1 शेयर कितना होता है?

1 शेयर किसी कम्पनी में होने वाले पूंजी का सबसे छोटा अंश होता है। यानी की अगर कोई कम्पनी 10 करोड़ कमा रही है तो फिर इस पूंजी को कई समान हिस्सों में बांटा जाएगा उसके बाद जो सबसे छोटा हिस्सा रहेगा उसी को शेयर कहते है।

3. 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

1 दिन में शेयर बाजार से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। यह निवेशक के ऊपर है की वो किस शेयर में निवेश करता है और कितना निवेश करता है। कई लोग शेयर बाजार से 1 दिन में मात्र 100 से 200 रुपए कमाते है तो कई लोग करोड़ो रुपए कमा लेते हैं।

Conclusion (Share Meaning in Hindi)

तो दोस्तों यह था Share Meaning in Hindi  यानी शेयर क्या होता है उम्मीद करता हू की आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो आपको यह अच्छे तरीके से समझ आगया होगा की Share क्या है, Share का इतिहास, Share के प्रकार इत्यादि।

दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई और इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Facebook, Twitter, Linkedin, Quora और WhatsApp पर Share करें। ताकि अन्य लोगों को भी यह पता चल सके की Share Meaning in Hindi क्या होता है। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.5/5 - (2 votes)

About The Author

1 thought on “Share Meaning in Hindi | शेयर क्या होता है, उदाहरण, प्रकार, इतिहास (2023)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top