MultiBagger Stocks:- केएंडआर रेल इंजीनियरिंग (K&R Rail Engineering) के शेयरों ने अभी हाल में ही अपने लॉन्ग टर्न निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। BSE लिस्टेड स्माल कैप स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक्स में से ही एक है। जिसने भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक सालों में बहुत तगड़ा रिटर्न दिया है। इस BSE स्टॉक्स ने साल भर के लगभग 18.66 रुपए से 406.85 रुपए के स्तर तक पहुंच गया हैं।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
K&R Rail Engineering Share Price Histrey
यह स्माल कैप मल्टीबैगर स्टॉक्स पिछले एक महीने में 224 रुपए से 406.85 प्रति शेयर पर पहुंच गया हैं। इस दौरान यह अपने शरेधारको को 80% तक का तगड़ा रिटर्न भी दिया है। साल-दर-तारीख (YTD) समय में समल को स्टॉक्स 65 रुपए के करीब से 406 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान इसने 500% का रिटर्न अपने निवेहको को दिया।
इसी तर्ज पिछले छः महीनों में यह BSE लिस्टेड स्टॉक 26.50 रुपए से बडकर 406.85 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, मतलब 1,450% तक बढ़ चुका है। इस तरह पिछले एक सालों में यह BSE लिस्टेड मल्टीबैगर स्टॉक्स 18.65 रुपए से 406.85 रुपए के लेवल पर चढ़ चुका है। इस मल्टीबैगर स्टॉक्स के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस BSE स्टॉक्स में 1 लाख रुपए निवेश किया होगा तो उसका 1 लाख सभी 1.80 लाख रुपए हो जाता।
अगर किसी निवेशक ने 2023 के पहले महीने जनवरी में इस स्माल कैप स्टॉक में 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 6 लाख रुपए हो जाता। इस तरह अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्माल कैप मल्टीबैगर में 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो उसक 1 लाख आज 15.50 लाख रुपए हो गए होते।
5 साल में 1 लाख रुपए का बना 22 लाख रुपए
इस तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस समल को मल्टीबैगर में 1 लाख रुपए निवेश किया होगा और वह इस BSE सूचीबद्ध स्माल कैप में साल भर निवेशित रहा होगा तो उसका 1 लाख आज 22 लाख रूपए हों गया होता। यह मल्टीबैगर स्टॉक्स केवल BSE ने कारोबार के लिए अच्छी उपलब्ध है। इसका 52 सप्ताह का लो स्तर 17.30% तथ उच्च स्तर 442.85 प्रति शेयर है।
Read Also: एक रिपोर्ट और अडानी के सभी शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशक गदगद
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन दिया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️