टायर बनाने वाली जानीमानी कंपनी Ceat के शेयरों में गुरुवार के दिन तूफानी तेजी देखने को मिली थी। यह शेयर हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन मे 20% तक बढ़कर ₹2510.75 की एक और नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसी के साथ इस शेयर ने ₹2,181.69 के अपने पिछले रिकॉर्ड उच्च स्तर को भी पार कर लिया है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
25 मई 2023 को कम्पनी के शेयर ने इस स्तर को छुआ था। वहीं, गुरुवार के दिन को Closing Price ₹2498.10 रही। यह एक दिन पहले के हिसाब से शेयर में ₹405.80 या 19.39% की जोरदार तेजी को दिखाता है। इस तेजी की वजह से Ceat का मार्केट कैप. 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी आसानी से पार कर गया। साथ ही इंट्रा-डे कारोबार में इसका मार्केट कैप ₹10,200 करोड़ के स्तर को पार कर लिया है।
कब कितना रिटर्न: Ceat के शेयर ने भिन्न भिन्न अवधि में काफी बड़े बड़े रिटर्न दिए है। इसके शेयर प्राइस एक हफ्ते की अवधि में 20% तक चढ़ गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि एक महीने में 32% और बीते एक साल में 145% तक चढ़ चुका है। जानकारी हेतु बता दें कि साल दर दिन यानी (YTD) के आधार पर इसके शेयर में 55 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है।
Read Related Articles:
- एनर्जी सेक्टर के इस पेनी स्टॉक ने 1 साल में दोगुना किया पैसा, जानिए नाम
- Vodafone Idea के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जुटाएगी ₹14,000 करोड़ की पूंजी
- अडानी पावर के निवेशको के लिए आई काफी बड़ी अपडेट, जानिए पूरी डिटेल्स
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।