10 दिन में 50 रुपये से 72 रुपये तक पहुंचा शेयर, फिर रफ्तार पकड़ लिया है शेयर ने

10 दिन में 50 रुपये से 72 रुपये तक पहुंचा शेयर, फिर रफ्तार पकड़ लिया है शेयर ने

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसका प्राइस केवल 10 दिनो में ही 50 रुपए से 70 रुपए पर आ पहुंचा है। और अभी इस शेयर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके चलते इस शेयर में और भी तेजी आ सकती हैं। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इसके बारे में जान लेते हैं-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के बारे में जानेंगे उसका नाम Gallantt Ispat Ltd है। यह स्पॉन्ज आयरन, माइल्ड स्टील बिलेट्स, री-रोल्ड उत्पाद (टीएमटी बार) का उत्पादन करती है। दोस्तों गलांट इस्पात ने भारतीय रेलवे के साथ एक बड़ी डील की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य रेलवे के वैगनों (मालगाड़ी का डिब्बा) की कमी को दूर करना है। कंपनी ने वैगन आपूर्ति के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित ईस्ट कोस्ट रेलवे के साथ एक समझौता कर रखा है।

इससे अब कम्पनी का बड़ा लाभ हो सकता है। एक्सपर्टों का कहना है की ऐसा करने से कम्पनी के खर्चे में कमी आ सकती है। यह बताया जा रहा है, की रेलवे ने General Purpose Wagon Investment Scheme को अप्रैल 2018 में शुरू किया था, और इस योजना के अंतर्गत निजी कम्पनियों के निवेश को बड़ाने का लक्ष्य है। 

दोस्तों इसके जरिए कम्पनी वैगन खरीद सकती है। ऐसे में कंपनियों को माल ढुलाई चार्जेस के साथ कई प्रकार की छूट मिलती है, जैसे की ब्रैंडिंग का मौका, क्योंकि वैगन पर कंपनी का नाम चढ़ा होता है। इसी के तहत Gallantt Ispat ने रेलवे के साथ करार किया है। 

Read Related Articles:-

दोस्तों इस शेयर पर बीते 5 तिमाही में FII यानी की विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 67.24% से बढ़कर 68.75% हो हाई हैं। साथ ही कम्पनी के प्रमोटर्स की गिरवी शेयरों की संख्या घटी है। यह मार्च 2023 में कुल हिस्सेदारी का 0.32% था। एक तिमाही पहले यह 0.33% था। बता दें दोस्तों ये शेयर एक हफ्ते में 20% एक महीने में 30% और तीन साल में शेयर 140% बढ़ा है।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।
Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top