अडानी ग्रुप की इस कम्पनी का शेयर मिल रहा अपने 52 Week High से 80% डिस्काउंट पर, जानें शेयर का नाम

अडानी ग्रुप की इस कम्पनी का शेयर मिल रहा अपने 52 Week High से 80% डिस्काउंट पर

दोस्तों आज हम आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जो अपने 52 वीक हाई प्राइस से 80% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा, यह शेयर 80% के जोरदार डिस्काउंट पर मिल रहा है। यह कम्पनी और कोई नहीं बल्कि अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) हैं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

बता दें शेयर इस गिरावट के साथ अभी ₹762.70 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अपने 52 Week High से लगभग 80.98% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। Adani Total Gas कंपनी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी और इस कम्पनी का मुख्यालय अहमदाबाद़ में है तथा इस कम्पनी के फाउंडर और चेयरमैन Gautam Adani जी हैं।

यह कंपनी अपने IPO के साथ 15 जनवरी 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। लिस्टिंग के वक्त कंपनी का शेयर प्राइस मात्र ₹359.95 था और फिलहाल कंपनी का शेयर प्रूव NSE पर 762.70 रूपये के कीमत पर ट्रेड कर रहा है।

Read Related Articles:

4.3/5 - (6 votes)

About The Author

2 thoughts on “अडानी ग्रुप की इस कम्पनी का शेयर मिल रहा अपने 52 Week High से 80% डिस्काउंट पर, जानें शेयर का नाम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top