Best Small Credit Loan App in Hindi (November 2023) | अर्जेंट ₹50,000 तक का लोन पाएं आधार कार्ड से 

Best Small Credit Loan App in Hindi

हेलो दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा Best Small Credit Loan App in Hindi के बारे में। अगर आप भी लोन उठाना चाहते हो, वो भी Small Credit के साथ तो फिर आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। 

क्योंकि आज मैं किसी एक App के बारे में नहीं बताऊंगा, बल्कि काफी सारे ऐसे Apps के बारे में बताऊंगा जो आपको काफी आसानी से लोन दे सके। बता दूं की Small Credit का मतलब होता है कम रकम। अगर आपको तुरंत ₹500 से ₹10,000 तक का लोन चाहिए, तो फिर आप इन Apps का उपयोग कर सकते हैं। 

लेकिन दोस्तों इनमें से कुछ Apps ऐसे भी हैं जो की आपको ₹50,000 तक का लोन भी दे देते हैं। दोस्तों, मैं आपको पहले ही बता देता हूं की मैं इनमें से किसी भी App का प्रचार नहीं कर रहा हूं, केवल आपको Best Small Credit Loan App के बारे में बता रहा हूं। 

ताकि आपको जब जरूरत पड़े तो आप आसानी से ही इनके माध्यम से लोन उठा सको। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गवाएं बिना जानते हैं Small Credit Loan App in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले आपको मैं इन Apps से लोन लेने के लिए जो योग्यता हैं, और जो जरूरी दस्तावेज आपसे मांगे जाएंगे उसके बारे में बता देता हूं। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

लोन लेने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
  • मंथली इनकम का अच्छा सोर्स होना चाहिए
  • उम्र 21 से 58 के बीच होना चाहिए
  • साथ ही मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • इंटरनेट बैंकिग उपलब्ध होना चाहिए

लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • पैनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • NACH का अप्रूवल चाहिए, जिसके लिए आप Internet Banking का उपयोग कर सकते हैं
  • आपका फोटो जो को सेल्फी के रूप में होगा

बस दोस्तों आपके पास इतनी चीजें होना चाहिए साथ ही योग्यता भी होना चाहिए फिर जा के आपको लोन मिल जायेगा। चलिए अब Best Credit Loan App के बारे में जान लेते हैं। 

यह भी पढ़ें : पर्सनल लोन कैसे ले, जानिए

Best Small Credit Loan App List in Hindi

True Balance₹1,000 से ₹50,000
Branch₹500 से ₹50,000
Smartcoin₹4,000 से ₹1,00,000
Paytm₹10,000 से ₹2,50,000
Money View₹5,000 से ₹10,00,000
Simple Cash₹5,000 से 5,00,000
Cashbeen₹750 से ₹60,000
Rapid Rupee₹3,000 से ₹60,000
Kreditbee₹3,000 से ₹2,00,000
Rupee Redee₹2,000 से ₹25,000

Best Loan App Fee & Charges in Hindi

अगर आप इन Small Credit Loan App के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको लोन पर 15% से 30% तक का ब्याज देना होगा। साथ ही 0.8% के आसपास आपको प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होगा। 

अलग अलग App पर ब्याज और शुल्क अलग अलग होता है। साथ ही 18% GST सभी प्रकार के लोन पर लगता है, चाहे आप लोन कम उठाओ या ज्यादा। इसके अलावा अगर आप सही समय पर लोन नहीं चुकाते तो आपको पेनालिटी भी देना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें : HDFC Bank DAP Link क्या है?

Small Credit Loan App से कितना लोन मिलेगा

दोस्तों Small Credit Loan App in Hindi से आपको ₹50,000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है। मैने ऊपर काफी सारे Apps के बारे में बताया है जो आपको लाखों रुपए लोन दे सकते है लेकिन फिलहाल बात कम रकम की हो रही है। 

इसलिए आप इन Apps से आसानी से ₹50,000 तक का लोन ले सकते है। अपने जरूरत के हिसाब से भी आप 50 हजार से ज्यादा का लोन ले सकते हैं। लेकिन दोस्तों ध्यान रहें, इनमें ब्याज दर लगी अधिक लगता है, साथ ही आपको समय के साथ भी इसे चुकाना होगा। 

इसलिए लोन उठा लेने के बाद लोन पटाना भूल न जाए, अन्यथा आपको काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

Small Credit Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है

Small Credit Loan App के जरिए आपको 3 महीने से लेकर 60 महीनों तक का लोन मिलता है। बेसिकली दोस्तों, यह आपके लोन के ऊपर निर्भर है की आप कितना अधिक या कितना कम लोन उठा रहे हो। आप लोन को अपने हिसाब से 60 महीने के भीतर पटा सकते है। 

Small Credit Loan App in Hindi के कुछ उदाहरण 

दोस्तों, इन लोन ऐप्स के बारे में मैंने काफी सारी चीजें आपको बताया है। लेकिन आपको मैं उदाहरण यानी रफ आइडिया दे देता हूं ताकि आप समझ सके की यदि आप इन Apps से लोन लेते हैं तो आपको किस तरह से उसे चुकाना होगा, कितना चार्जेस लगेगा, समय सीमा कितना रहेगा आदि चीजों के बारे में पता चल सके। 

  • मान लीजिए की आपने ऊपर बताए गए किसी एप से ₹10,000 का लोन उठाया। 
  • इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको लगभग 6 माह का समय दिया जा सकता है। 
  • अब अगर ब्याज 20% माने तो यह ₹1,000 होता है, 6 महीनों में। 
  • साथ ही 18% GST (₹580) और प्रोसेसिंग फीस 5% (₹800)
  • यानी की आपके खाते में लोन ₹9,400 आएगा। 
  • अब आने वाले 6 महीनों में आपको कुल ₹11,000 चुकाना होगा। 
  • जिससे आपका कुल खर्च ₹11,580 होगा। 

दोस्तों यह सिर्फ उदाहरण था, ऐसा भी हो सकता है की ब्याज और प्रोसेसिंग फीस अलग हो। साथ ही आप कितना लोन उठा रहे हो यह उसके ऊपर भी निर्भर करता है, उसी के हिसाब से आपको लोन दिया जाएगा और लोन आपको चुकाना है।

Small Credit Loan App के फायदे

दोस्तों आपने Small Credit Loan Apps in Hindi के बारे में जाना। अब आपको मैं इन ऐप्स के Benefits के बारे में बताऊंगा। इनके निम्नलिखित फायदे हैं – 

  • लोन के लिए कहीं जाना नहीं होगा, घर बैठे ही लोन पास हो जायेगा। 
  • ₹500 से लेकर ₹50,000 तक का लोन मिल जायेगा, लेकिन आप चाहें तो आप लाखो रुपए भी लोन उठा सकते है। 
  • भुगतान के लिए 3 माह से 60 महीने आपको दिए जाते है। (भुगतान का समय Apps के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।)
  • Loan की प्रक्रिया पूरी तरीके से डिजिटल रूप से ही होता है
  • लोन 2 मिनट से भी कम समय में अप्रूव हो जाता है
  • कभी कभी कोई गारंटी या इनकम प्रूफ नहीं देना होता है
  • KYC Documents पर लोन लिया जा सकता है
  • भारत के किसी भी इलाके से लोन लिया जा सकता है
  • चाहे आप महिला हो या पुरुष, जॉब कर रहे हो या बिजनेस अगर योग्यता होगा तो आपको लोन तुरंत ही मिल जायेग
  • साथ ही इन Apps का इंटरफेस भी काफी सिंपल है, जिसके चलते आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं 
  • ऊपर मैने जो भी Small Credit Loan App बताए है वो सभी RBI द्वारा अप्रूव है और ट्रस्टेबल है।

वैसे तो दोस्तों, इन सभी Apps के और भी फायदे हैं लेकिन मुख्य रूप से जिन चीजों पर आपको ध्यान देना चाहिए वो फायदे मैने आपको बता दिए है। अब आपको जो भी App अच्छा लगे उसमें क्लिक करके तुरंत ही अपना लोन पास करवा सकते हैं। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

True Balance और Money View जैसे Apps आपको तुरंत लोन देने जा काम करते है। 

2. लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

लोन लेने के लिए वर्तमान में सबसे बढ़िया ऐप True Balance है। क्योंकि हम खुद इसका उपयोग लोन लेने, रिचार्ज करने, बिल भुगतान करने जैसे कामों में करते है। इसलिए यह App हमें काफी बढ़िया लगता है। 

3. बिना क्रेडिट वाला लोन कैसे मिलेगा?

बिना क्रेडिट वाला लोन आपको मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास उचित आय का साधन होना चाहिए। सैलरी स्लिप अच्छा होना चाहिए, तब आपको बिना क्रेडिट स्कोर अच्छा किए ही लोन मिल जायेगा। 

Conclusion (Small Credit Loan App in Hindi)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में फिलहाल यहीं तक। उम्मीद है की आपको Small Credit Loan App in Hindi के बारे में काफी कुछ पता चला होगा। साथ ही कौनसे App से लोन लेना है यह भी आपके अब डिसाइड कर लिया होगा। 

अगर आपको लोन लेने में कोई भी समस्या आ रहा है तो आप बेझिझक कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को शेयर भी करें, ताकि जरूरत मंद लोग इमरजेंसी के वक्त तुरंत ही लोन उठा सजे। 

अगर आपको इसी तरह की जानकारी अच्छी लगती है, तो फिर आप हमारे साथ टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं। जहां हम आपको इसी तरह की खबरें देते रहते है।

धन्यवाद! 

हमेशा सीखते रहिए ❤️

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top