दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट से कमाई करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक दमदार स्टॉक को का चयन करना होगा। तो दोस्तों अगर आपको भी एक दमदार और अच्छा स्टॉक चाहिए तो, आप बिलकुल सही जगह पर आए है, आज मैं आप लोगो को इसी के बारे में बताने वाला हूं, इसलिए इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़िए –
दोस्तों घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2 से 3 दिन के लिए एक अच्छे स्टॉक का चयन किया है, जिसका नाम एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries Ltd) है। इस शेयर पर ब्रोकरेज खरीददारी करने की राय जता रहे हैं। बता दें की इस कम्पनी ने अपनी चौथी तिमाही नतीजे के बाद निवेशकों के लिए 200% का धमाकेदार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब कुल मिलाकर निवेशक ने आगर इसमें निवेश किया तब वे मालामाल हो ही जाएंगे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
शॉर्ट टर्म के लिए बेहतरीन शेयर
दोस्तों घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर अगले 2 से 3 दिनों में ₹220 का लेवल टच कर सकता हैं। इसलिए इस शेयर पर ब्रोकरेज ₹211 के लेवल पर खरीददारी करने का सलाह दे रहें हैं। मतलब ये शेयर काम समय में तगड़ा रिटर्न दे दिया हैं। बता दें की एक्साइड इंस्ट्रीज का शेयर बीते 1 महीने में 10% से अधिक ऊपर उठ चुके है। और इस पूरे साल भर में निवेशकों को 44% से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं।
कंपनी दे रहा है 200% डिविडेंड
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार एक्साइज इंडस्ट्रीज ने ₹1 के फेसवैल्यू पर ₹2 प्रति शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। मतलब एक शेयर पर 200% का डिविडेंड का मुनाफा होगा। हालाकि, डिविडेंड की AGM में मजूरी मिलना अभी बाकी, लेकिन मिलने के बाद डिविडेंड निवेशकों को दे दिया जाएंगे। बता दें की 76वां AGM 8 अगस्त, 2023 को होना है। इसके 30 दिन के अंदर निवेशकों को डिवडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
EXIDE के अनुमान से कमजोर तिमाही नतीजे
Read Also:- ये मल्टीबैगर स्टॉक का भाव चला जायेगा ₹140 तक, जल्दी लगा लीजिए दांव, रॉकेट बनेगा ये शेयर
दोस्तों बैटरी बनाने वाली इस कम्पनी ने अपने मार्च तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे जारी किए है। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन मुनाफा ₹208 करोड़ रहा है। जो सालभर पहले की समाना तिमाही में 4122 करोड़ रूपए रहा था। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार Q4 FY22 में कम्पनी का मुनाफा ₹4693 करोड़ रहा। कम्पनी की सालना आधार पर स्टैंडअलोन आय 3409 करोड़ रन से बढ़कर ₹3540 करोड़ रहीं।
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का जानकारी किया है। यहां हमने निवेश सलाह नही दिया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।