Suzlon Energy 98% गिरकर 11 रुपए पर आ पहुंचा, निवेशकों में खरीदने की होड़, अब कंपनी को मिला है 6 बड़े ऑर्डर

Suzlon Energy 98% गिरकर 11 रुपए पर आ पहुंचा, निवेशकों में खरीदने की होड़, अब कंपनी को मिला है 6 बड़े ऑर्डर

दोस्तों पिछले एक महीने से रेन्युएबल एनर्जी से जुड़ी एक कंपनी जिसका नाम सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) है। अभी इस कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिलते ही जा रहा हैं। केवल एक महीने में ही यह शेयर BSE पर 25% चढ़ चुका है। पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर तकरीबन 3% की तेज के साथ ₹11.10 के स्तर पर पहुंच चुका है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

एक महीने में मिले 6 ऑर्डर 

दोस्तों एक महीन से भी कम में समय में सुजलॉन एनर्जी को 6 बड़े ऑर्डर मिले है। इस कॉम्ली को यह ऑर्डर टोरेंट ग्रुप की तरफ से मिला है। इसके तहत सुजलॉन, हाइब्रेड लैटिड ट्यूबलर (HLT) तरह के साथ 100 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) स्थापित करेगा, और प्रत्येक की क्षमता 3 मेगावाट रहने वाला हैं। और ये प्रोजेक्ट कर्नाटक में है। टोरेंट ग्रुप द्वारा सुजलॉन एनर्जी को चौथा ऑर्डर मिला है। और दोस्तों यह नाई सुजलॉन 3 मेगावाट सिरस टरबाइन का अब तक 6 सबसे बड़ा ऑर्डर है।

बोर्ड मीटिंग 30 मई को होगी

इसी बीच इसने BSE को जानकारी दिया है, की निवेशक मंडल की बैठक 30 मई 2023 को होगा। इस बैठक में 31 मार्च के समाप्त तिमाही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ पूरे वित्त वर्ष की भी जानकारी दिया जायेगा। दोस्तों आपको बता दें कि सुजलॉन एनर्जी रिन्यूएबल, एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर का एक कंपनी है। कंपनी विंड टर्बाइनों का निर्माण करने का काम करती है। 

₹390 तक जा चुका है ये शेयर

Read Also:- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

दोस्तों इस कम्पनी की शेयर कीमत साल 2010 में ₹390 तक गया था। वहीं अब इस शेयर की कीमत ₹11 तक आ पहुंचा है। इसका मतलब देखें तो दोस्तों इस शेयर में 15 साल में लगभग 98% की गिरावट आई है। 28 जुलाई 2022 को इस शेयर की कीमत ₹5.45 पर थी। इस कम्पनी का का 52 वीक है प्राइस ₹12.15 और 52 वीक लो प्राइस ₹5.42 है। 

Desclemaier :- इस आर्टिकल की सहायता से हमने केवल आपको जानकारी दिया हैं। यहां पर हमने निवेश का सलाह नही दिया हैं। आपको निवेश करने से पहले अच्छे से शेयर की स्थिति के बारे में जांच कर लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
5/5 - (1 vote)

About The Author