हेलो दोस्तों कैसे हैं उम्मीद है की आप आप सब बिल्कुल ठीक होंगे। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ सुजलॉन इनर्जी कम्पनी के शेयर पर चर्चा करने वाले है। जैसा कि आपने पहले भी कई बार सुना या पढ़ा होगा, कि सुजलॉन के शेयर में मे तेजी का असर बना हुआ है।
जिसके चलते कंपनी कुछ समय से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते हुए दिख रही है और आज हम इसी तेजी की वजह जानेंगे साथ ही कम्पनी के फ्यूचर के बारे में भी चर्चा करेंगे। लेकिन अगर आप शेयर मार्किट से संबंधित खबर पाना चाहते है, तो फिर आप हमारी व्हाट्सएप और टेलीग्राम कम्युनिटी को जरूर जॉइन करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
कितना तेजी आया शेयर में
जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। जिसके चलते कंपनी ने अपनी शेयर होल्डर्स यानी निवेशकों को पिछले 1 महीने में 80.49 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें एक महीने पहले ₹100000 निवेश किए होते तो आज उस एक लाख की कीमत लगभग ₹1,80,000 हो गए होते।
सुजलॉन एनर्जी को लेकर आई एक अच्छी खबर
बीते एक माह में सुजलॉन एनर्जी के शेयर प्राइस के बारे में कई अच्छी खबरें देखने को मिली हैं और यही कारण है कि इसकी कीमतें लगातार ऊपर जाते हुए नजर आ रहा है। बया दूं की सुजलॉन एनर्जी के शेयर का लाइफ टाइम हाई प्राइस 390 रुपये है। जिस लिहाजे से यह शेयर अपने लाइफ टाइम हाई प्राइड से 96 फीसदी टूट चुका है।
पिछले कुछ वक्त में इस शेयर के बारे में न्यूज़ में कई पॉजिटिव खबरें आई हैं। कम्पनी को मई महीने में काफी सारे ऑर्डर भी मिले थे, जिसके चलते यह शेयर री-बाउंड हुआ है। फिलहाल ग्रुप ने पूरी दुनिया में 20 गीगावॉट के विंड टर्बाइन की कैपेसिटी प्राप्त कर ली है।
Read Also:- Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
कम्पनी का कहना है कि ‘सुजलॉन ग्रुप ने कुल 6 महाद्वीपों के 17 देशों में मौजूद 12,467 विंड टर्बाइनों की सहायता से 20 गीगावॉट पवन ऊर्जा स्थापित करने में सफलता पा ली है। जिसके कारण ग्रुप ग्लोबल विंड एनर्जी आउटलुक में में एक महत्वपूर्ण Company के रूप में मजबूत पकड़ बनाई हुई है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के ही रिश्क में निवेश करें।
Very good information
Thanks keep updating me pls
Thanks
Nice updation
Thanks
Nice updating
Nice updating 👍🏻
Thanks