Suzlon Share News: सुजलोन शेयर आज सुबह 7 बजे से पहले ही 14.10 रूपये के भाव को टच कर लिया है। फिलहाल कंपनी के शेयर में लगातार उतार चढाव दिख रहा है। ऐसे में निवेशक असमंजस में है कि उन्हें इस शेयर को होल्ड करके रखना चाहिए या प्रॉफिट कमा कर निकल जाना चाहिए।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
बहुत से एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि इस शेयर में लगातार करेक्शन ही दिख रहे है। परन्तु बीच बीच में इस शेयर की कीमत डाउन भी हो रहा है। ऐसे में यह कुछ हद तक ऊपर की ओर भी जा रहा है। अब मार्केट एक्सपर्ट वैशाली पारेख द्वारा इस शेयर को लेकर कुछ बातें कही गई है। उन्होंने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह देते हुए इसको टारगेट प्राइस भी दिया है।
क्या कहा एक्सपर्ट ने
वैशाली पारेख ने इस शेयर को अलग अलग टर्म के हिसाब से अलग अलग टारगेट प्राइस दिए है। उनके मुताबिक शोर्ट टर्म में यह शेयर ₹17 के टारगेट प्राइस के टच कर सकता है लेकिन इसमें आपको ₹13 पर स्टॉपलॉस भी लगाना होगा। इसके अलावा पोजिशिनल टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 19 रूपये फिक्स किया गया है।
उन्होंने कहा है कि इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना काफी अच्छा साबित हो सकता है। लॉन्ग टर्म में यह शेयर ₹30 के टारगेट प्राइस को भी टच कर सकता है। बताते चलें की वर्ष 2008 में इसकी कीमत 375 रूपये के भाव पर था। जिसके बाद बाद इसके शेयर में लगातार भरी गिरावट दर्ज की गयी।
गिरावट के बाद आज इस शेयर की कीमत 14 रूपये के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। लेकिन अभी हाल ही में यह शेयर ऊपर की ओर जाते हुए दिखा है। इस का मुख्य कारण इस कंपनी की आर्डर बुक है। इस कंपनी को मई महीने में कई बड़े ऑर्डर मिले है जिसके चलते इसके शेयरों में यह तेजी आई है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।