Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में। आज हम आपको Tata Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताएंगे। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
टाटा ग्रुप इंडिया की मोस्ट पॉपुलर और विश्वशनीय कम्पनियों का एक संग्रह है। जिसके अंदर काफी सारी छोटी – बड़ी कम्पनियां आती है। Tata Investment भी टाटा ग्रुप का ही एक हिस्सा है। Tata Investment का पूरा नाम Tata Investment Corporation Ltd. है।
चलिए दोस्तों अब विस्तार से इस बारे में जानते हैं, लेकिन सबसे पहले टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन क्या करती है? इसके बारे में हम बात करेंगे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Tata Investment Company Details in Hindi
Tata Investment Corporation Ltd. एक Miscellaneous Financial कम्पनी है। जो की Indian Market में काफी जोरो शोरों से व्यापार करती है। कंपनी का व्यापार मुख्य रूप से निवेश प्रबंधन, वित्त और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में है। यह कम्पनी टाटा समूह की Holding Company टाटा संस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है।
इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को छप्पन फाड़ ने रिटर्न दिया है। इसकी कीमत अभी 2000 रुपए से काफी अधिक हो चुकी है, हो सकता है जब आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तब Tata Investment Company के शेयर प्राइड 2200, 2300, 2400 या उससे अधिक रहे।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन कंपनी, टाटा समूह की 29 सहायक कंपनियों में से एक है। यह कम्पनी स्टील और वाहनों वाहनों से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक के सभी कारोबार करती है। चलिए अब कम्पनी का अच्छे से विश्लेषण करते हैं –
Tata Investment Share Price Target 2023 in Hindi
सबसे पहले बता दूं की यह एक स्माल कैप कम्पनी है। इसका कुल मार्केट कैप वर्तमान में ₹11,850 करोड़ रुपए से अधिक है। कम्पनी की प्रॉफिट ग्रोथ भी काफी अच्छे से हो रही है। जिसके चलते इसके रेवेन्यू में अच्छा खासा तेजी दिखा है। कम्पनी फंडामेंटल रूप से एक मजबूत फंडामेंटल वाली कम्पनी है।
इसका मैनेजमेंट भी काफी स्ट्रॉन्ग है। Tata Investment की एक और खासबात यह है की इस कम्पनी में प्रमोटर की होल्डिंग भी काफी बढ़िया है। कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कुल 73.39%, पब्लिक के पास 24.66% Fll और Dll के पास क्रमशः 1.02% और 0.92% होल्डिंग मौजूद है।
ऐसे में उम्मीद है की यह कम्पनी 2023 के आखिर तक निवेशकों को ठीक ठाक रिटर्न दे सके। अगर हम Tata Investment Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट ₹2340 और दूसरा टारगेट ₹2400 हो सकता है।
Read Also: Tata Teleservices Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Tata Investment Share Price Target 2024 in Hindi
मैनेजमेंट स्पष्ट रूप से फिल्हाल इंवेस्टमेंट की मांगों के जवाब में अपनी Services में लगातार सुधार और अपने सेगमेंट को को बढ़ाने पर फोकस करते हुए नजर आ रही है। जिसके चलते इस बात की पूरी संभावना है कि Tata Investment आने वाले वक्त में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
यह कम्पनी टाटा समूह की कम्पनी है। जिसके चलते लोगों को इसके ऊपर काफी अधिक भरोसा है। साथ ही टाटा समूह की कम्पनियों के प्रोडक्ट हमेशा अच्छे क्वालिटी के ही रहते है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। यही कारण है की आज मार्केट में टाटा ग्रुप का इतना अधिक चलन है।
ऐसे में अगर हम Tata Investment Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट ₹2480 और दूसरा टारगेट ₹2580 रुपए होने की संभावनाएं हैं। टारगेट प्राइड इससे अधिक और कम भी भी हो सकती है, ये सिर्फ कम्पनी के बिजनेस के उप निर्भर करता है।
Read Also: Tata Power Share Price Target 2023, 2014, 2025, 2026, 2030
Tata Investment Share Price Target 2025 in Hindi
कंपनी ने Future में और अधिक मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की योजना बनाई है, जिसके परिणामस्वरूप कम्पनी के व्यवसाय में वृद्धि जरूर होगी। बताते चलें की Tata Investment Corporation Ltd. कंपनी वर्ष 2008 में टाटा संस लिमिटेड की सहायक कंपनी बनी थी। वहीं इस कम्पनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।
ऐसे में उम्मीद है की वर्ष 2025 में यह कम्पनी अच्छा खासा रिटर्न दे। अगर हम Tata Investment Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट ₹2670 और दूसरा टारगेट ₹2800 तक जाने की उम्मीदें हैं।
Read Also: Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Tata Investment Share Price Target 2030 in Hindi
अगर हम कम्पनी को लंबे समय के हिसाब से देखें तो इसका फ्यूचर लम्बे समय में काफी अच्छा नजर आ रहा है। हांलकी कम्पनी का मार्केट कैप काफी कम है, मार्केट कैप के हिसाब से देखें तो शेयर प्राइस बहुत ही अधिक है। अकसर बाजार में अन्य कम्पनियों के साथ ऐसा नहीं होता।
मैं आपको यही सलाह दूंगा की अगर आपको इसमें निवेश करना है तो अपने बजट को ध्यान में रखकर ही निवेश करें। अधिक रिटर्न के लालच में ज्यादा निवेश न करें, नहीं तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए सोच समझ कर, ध्यान पूर्वक ही किसी कम्पनी में इन्वेस्ट करें।
अगर हम Tata Investment Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट ₹3500 और दूसरा टारगेट ₹3700 तक नजर आ सकता है।
Read Also: कम कीमत वाले टाटा शेयर्स करेंगे मालामाल
Tata Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 List in Table
Year | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹2340 | ₹2400 |
2024 | ₹2480 | ₹2580 |
2025 | ₹2670 | ₹2800 |
2030 | ₹3500 | ₹3700 |
टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर का भविष्य क्या है?
टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर का भविष्य बहुत ही बढ़िया है। यह निवेश करने योग्य एक बढ़िया कम्पनी है। Tata Group की कम्पनी होने के चलते इसके ऊपर भरोसा काफी अधिक बना हुआ है साथ ही कंपनी के सेल्स में भी लगाते वृद्धि हो रही है। बता दूं की इस कम्पनी में कोई खास रिश्क नहीं है।
कम्पनी का कारोबार भी काफी अच्छा सेक्टर में है। Overall Tata Investment Corporation एक अच्छी कम्पनी है। आपको मैं नीचे इसका पास्ट 3 ईयर्स का Annual Report Download Link दे देता हूं, ताकि आप और अच्छे से इसका विश्लेषण कर सकते हैं।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Tata Investment में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. क्या टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक अच्छी खरीद है?
कम्पनी जिस तेजी से ग्रो कर रही है, इसका भविष्य काफी बेहतर नजर आ रहा है। जिसके चलते हम कह सकते हैं की टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक अच्छी खरीद है।
Conclusion (Tata Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैने आपको Tata Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में बताया, उम्मीद है की आरोप यह लेख जरूर पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया Tata Investment के बारे में जानने को मिला होगा।
मैं आपसे बस यही कहूंगा की आप जब भी निवेश करें, स्वयं के रिश्क में करें। और उतना ही निवेश करें जितना नुकसान होने पर भी आपको कोई खास फर्क न पड़े, चाहे कम्पनी कितनी भी अच्छी ही क्यों न हो। दोस्तों अगर आपके मन मे कोई सवाल या डाउट हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछें।
साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग जरूर दें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles:
- Route Mobile Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Amara Raja Batteries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
- HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Motherson Sumi Share Price Target by 2023, 2024, 2025, 2026, 2030