Tata Penny Stock List 2023 in Hindi | कम कीमत वाले टाटा शेयर्स करेंगे मालामाल

Tata Penny Stock List 2023 in Hindi

Tata Group Penny Stocks List, Penny Stocks Of Tata Group, Tata Group Penny Stocks List, Tata Penny Stock List 2023, Tata Penny Stocks For Long Term, Tata Penny Stock List in Hindi, Best Tata Group Penny Stock

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Tata Penny Stock List 2023 in Hindi के बारे में। यदि आपको भी Tata Group के Penny Stocks के बारे में जानना है तो कृपया इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। Tata Group देश का सबसे बड़ा और सबसे विश्वशनीय समूह है। 

इस Group में 20 से भी अधिक कंपनियां मौजूद है। खास बात यह है की ये सभी कम्पनी अपने अपने सेक्टर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपने निवेशकों को भी मालामाल कर रही है। हांलकी कुछ कम्पनियां बड़ी है, लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो अभी छोटी है और आज मैं इन्हीं कंपनियों के बारे में बताऊंगा। 

कम्पनियां छोटी है इसलिए उनका शेयर प्राइस भी काफी कम है और कम कीमत वाले स्टॉक्स को Penny Stock कहा जाता है। तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए जानते हैं Tata Penny Stock List 2023 के बारे में। लेकिन उससे पहले बता दूं की यदि आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है, तो हमारे साथ टेलीग्राम या व्हाट्सएप पर जरूर जुड़े। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Tata Penny Stock List 2023 in Hindi

टाटा ग्रुप की कई सारी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है जिसमे से कुछ ही कंपनियों के शेयर प्राइस और Market Capitalization वर्तमान में बहुत कम है, जिसके चलते ये सभी कंपनियां Penny Stocks के अन्दर आते है। 

लेकिन सबसे पहले यह बता दूं की Tata Group के इन Penny Stocks की कीमत 60 रुपए से कम नहीं है। सभी की कीमत 60 रुपए से अधिक है, दोस्तों ये कंपनियां टाटा ग्रुप की है इसलिए ईन्होंने काफी अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है अन्यथा किसी अन्य ग्रुप की कम्पनियां होती तो शेयर प्राइस कम रहते मगर कम्पनियां भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर रही होती। 

Penny Stocks Of Tata Group निम्नलिखित है- 

#1. Tata Teleservices 

हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर है Tata Teleservices जो की टाटा ग्रुप की सबसे सस्ती शेयर प्राइस वाली कम्पनी है। टाटा Group के सभी कंपनियों का शेयर प्राइस Tata Teleservices से अधिक है। यह कम्पनी अपने सेगमेंट की काफी अच्छी कम्पनी है। 

Tata Teleservices  टाटा समूह की Subsidiary कंपनीयों में से एक है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1996 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है। यह कंपनी Broadband, Cloud Services और Telecommunications की सुविधा प्रोवाइड करती है।

बता दूं की एक समय ऐसा भी था जब इस कम्पनी का शेयर प्राइस महज 2 रुपये के कीमत पर ट्रेड किया करता था जो कि बाद में बढ़ गया और 263 रुपये पर चला गया वो भी एयर एक साल के अन्दर ही। लेकिन कुछ परेशानियों के चलते इसकी कीमतों में फिर से कमी आने लगी और इसकी कीमत काफी तेजी से घटी।  

फिल्हाल इसका शेयर प्राइस 85 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप ₹ 16,655.98 करोड़ है, वहीं इस कम्पनी के ऊपर ₹19,825 का भारी भरकम कर्ज भी है। साथ ही इसके प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.36% है, जो की काफी अच्छी बात है। 

Read Also: Best Share Market Books In Hindi

#2. Artson Engineering

Artson Engineering Ltd. टाटा ग्रुप की एक और Subsidi कम्पनी है। जिसकी स्थापना वर्ष 1978 में हुई थी। इस कम्पनी का मुख्यालय हेदराबाद, भारत में स्थित हैं। Artson Engineering मुख्य रूप से Engineering, Manufacturing और Construction (EMC) सेगमेंट में काम करती है।

यदि इस कम्पनी की सर्विस और प्रोडक्ट की बात किया जाए तो कम्पनी के व्यापार की विस्तृत रेंज है जिसमे Pressure Equipment Manufacturing, Industrial Piping, Petrochemical, Power, Metallurgy Industry, Ship Construction और Maintenance

जैसी अलग अलग तरह के इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर का निर्माण करती है। वर्ष 2007 में इस कंपनी के 75 प्रतिशत शेयर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने खरीद लिए थे और जिसके बाद से यह कम्पनी Tata Project Limited की Subsidiaries बन गई। फिल्हाल इसकी कीमत 158.36 रुपए हैं।

वहीं इस कम्पनी का मार्केट कैप महज ₹583.52 करोड़ है तो इसके ऊपर 58.88 करोड़ रूपए का कर्ज भी है। कम्पनी के ऊपर कर्ज काफी कम है, को कम्पनी के लिए अच्छी बात है। रही बात प्रमोटर्स की होल्डिंग की तो इस कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% है। 

#3. Tayo Rolls Limited 

Tayo Rolls Limited टाटा स्टील की SUBSIDIARY कंपनी है। मुख्यता कास्ट रोल, विशेष कास्टिंग, रोल जाली और ढलवां लोहे में Product के लिए जानी जाती है। केवल भारत ही नही बल्कि विदेशो में भी यह कम्पनी स्टील सप्लाई करने का काम करती है। 

Tata Group की इस कम्पनी के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। मगर एक्सपर्ट्स के हिसाब से Tayo Rolls का भविष्य काफी जबरदस्त है। जैसे जैसे यह कंपनी फ्यूचर में और भी देशों में कदम रखेंगी इसके बिजनेस में उसी के अनुसार काफी अच्छी तेजी दिखेगी। 

फिल्हाल इसकी कीमत 85.17 रुपए पर ट्रेड कर रही हैं। हांलकी इसका मार्केट कैप 87.39 करोड़ है, जो काफी कम है। वहीं इस कम्पनी के ऊपर 428.30 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस कम्पनी का भी प्रमोटर होल्डिंग 73.21 प्रतिशत है।

#4. Oriental Hotels Limited

Tata Penny Stock List 2023 की लिस्ट में अगला नाम है Oriental Hotels Limited है। यह टाटा ग्रुप की दूसरी कम्पनी है जो Hotel Sector में काम करती है। क्योंकि Indian Hotels नाम की टाटा ग्रुप की एक और कंपनी है, जो होटल सेक्टर में ही काम करती है। 

ये कम्पनी होटल, Palaces और Resorts को Own Operate तथा मैनेज करने का काम करती है। वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 96.90 रुपए है। कम्पनी के ऊपर ₹182.03 करोड़ का कर्जा है और वहीं इसका मार्केट कैप ₹1,730.63 करोड़ है।

साथ ही इसके प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.55 प्रतिशत है। फिल्हाल इसके शेयर प्राइस में काफी अच्छी तेजी आ रही हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स के साथ साथ एक्सपर्ट्स को भी इस कम्पनी से काफी उम्मीदें है। कम्पनी का अपने सेक्टर में भी काफी अच्छा प्रदर्शन है। 

Read Also: किस कम्पनी के शेयर खरीदे

#5. Tata Steel Ltd.

यह Tata Group की ऐसी कम्पनी है जो की Penny Stock होते हुए भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है और हमेशा चर्चा में रहता है। Tata Group की यह कम्पनी काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। Steel सेक्टर की यह काफी अच्छी और काफी बड़ी कम्पनी है। इसने लिस्टिंग के बाद से अभी तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। 

बता दूं की Tata Steel का मार्केट कैप ₹1,46,657.54 करोड़ रुपए है। वहीं इस कम्पनी के ऊपर ₹38,179.01 करोड़ का काफी अधिक कर्ज है। हांलकी इस कम्पनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग बाकी कम्पनियों की तुलना में काफी कम है। इस कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 33.9 प्रतिशत है।  वहीं इसका शेयर प्राइस अभी 120 रुपए है।

#6. TRF Limited

Tata Group Penny Stocks List 2023 की बात करूं तो अब बारी आता है TRF Limited का। यह Tata Group की सबसे खराब कम्पनी है। हांलकी इसका शेयर प्राइस पिछले वाले सभी Penny Stocks से थोड़ा महंगा है। इस कम्पनी का मार्केट कैप ₹254.26 करोड़ है। 

जो को काफी कम है। एक समय ऐसा था जब इसकी कीमत 1000 से भी अधिक था। मगर अभी इसकी कीमत काफी नीचे गिर चुकी है, इसलिए इस कम्पनी के बारे में केवल जानकारी लेलो लेकिन इसमें निवेश मत करना। क्योंकि यह कम्पनी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। 

वर्तमान में इसकी कीमत 231.05 रुपए है। वहीं इसके ऊपर 83.84 करोड़ रुपए का कर्ज है और प्रमोटर्स की होल्डिंग 34.12% है। हांलकी इसके फ्यूचर ग्रोथ के भी काफी चांसेस है मगर टाटा ग्रुप की इस कम्पनी और अन्य कम्पनियों में काफी अंतर है। 

#7. Rallis India Limited

Rallis India Limited एक Agrochemical Manufacturer Company है, ये एक Integrated Crop केयर एंड seed Company है। Crop Protection में इस Company का Domestic मार्केट शेयर 6% जबकि Seeds में Rallis India का Domestic मार्केट शेयर 3 परसेंट है। 

बता दूं की Tata Group को यह कंपनी 23 अगस्त 1948 को इनकॉरपोर्ट हुई थी। बया दूं की इस कम्पनी ने अपने सेक्टर में काफी अच्छा नाम कमाया है। फिल्हाल इसका शेयर प्राइस 208.03 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसके शेयर प्राइस में काफी तेजी से उतार चढ़ाव होते रहता है। 

इसका मार्केट कैप ₹4,050.79 करोड़ है। वहीं इस कम्पनी के ऊपर 103.79 करोड़ रुपए का कर्ज है। जो कम्पनी के लिए काफी कम है, यह निवेश हेतु काफी अच्छी कम्पनी है। अगर इसके प्रमोटर्स की होल्डिंग की बात करें तो इसके प्रमोटर्स के पास 50.09% होल्डिंग मौजूद है। 

Read ALso: Best Multibagger Penny Stocks For 2025

दूसरे Penny Stocks और Tata Group के Penny Stocks में अंतर 

यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो अन्य पैनी स्टॉक्स और टाटा ग्रुप के पैनी स्टॉक्स में अंतर बखूबी जानते होंगे। Tata Group की सभी कंपनियों ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। साथ ही यह देश की सबसे बड़ी कम्पनियों में से भी एक गई। इसलिए इसके ऊपर लोगों का काफी भरोसा है, वहीं अन्य कम्पनी के ऊपर इतना भरोसा नहीं है।

Penny Stocks में Low Price की वजह से काफी ज्यादा Volatility होती है इसलिए ज्यादातर Trader और Investor इससे दूर रहना ही पसंद करते है और यदि किसी निवेशक ने ऐसे शेयर में निवेश भी किया है तो फिर अच्छे रिटर्न मिल जाने के बाद इससे बाहर हो जाते है। क्योकि निवेशकों को इन कंपनी के ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं होता।

बता दूं की Penny Stocks ज्यादा Transparent नहीं होते है लेकिन Tata Group के पैनी स्टॉक्स के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है इनके स्टॉक में आपको किसी भी रूप से Manipulation या धोखा धडी जैसे चीजें कभी भी देखने को नहीं मिलेगा। 

न ही आपको कभी भी इनके Corporate Governance का पटेशानी देखने को मिलेगा। जब से टाटा ग्रुप शुरू हुई है तब से लेकर वर्तमान तक कोई भी छोटा सा आरोप इस Group के ऊपर नहीं लगा है और इस ग्रुप के शेयर हमेशा बाद में High Valuation पर ट्रेड होने लगते हैं। 

Penny Stocks के बारे में कुछ जरूरी बातें

  • Penny Stocks को ज्यादातर रिटेल निवेशकों द्वारा ही खरीदा जाता है।
  • जिन स्टॉक्स की कीमत 20 रूपये, 10 रुपए या फिर 5 रुपए से को होती है सिर्फ वे ही Penny Stock नहीं होते बल्कि 200 तक के कीमत वाले स्टॉक्स को भी Penny Stock कहा जाता है। 
  • Penny Stocks की कीमत काफी कम होती है और ऐसी कंपनियां अक्सर मार्केट में नई होती है मगर इनमें रिश्क काफी अधिक होता है। 
  • इसलिए ऐसे शेयर्स में जब भी निवेश करें अच्छे से रिसर्च कर लें और खुद के रिस्क में ही करें साथ ही कम रकम निवेश करने की कोशिश करें। 

Penny Stocks Of Tata कैसे खरीदे?

दोस्तों आपको मैने Tata Penny Stock List 2023 in Hindi के बारे में विस्तार से बताया। लेकिन यदि आपको ये नहीं पता के इन स्टॉक्स को कैसे खरीदें तो चलिए इसके बारे में भी आपको मैं बता दूं। Tata Group के सभी स्टॉक्स आपको Angle One में मिल जायेंगे। 

आपको सबसे पहले नीचे दिए गय लिंक के माध्यम से Angle One Download करना है। उसके बाद उसमें अपना अकाउंट बनाना है। फिर Sign Up करना होगा साथ ही KYC भी पूरा करना होगा और फिर आपको जितना भी रकम निवेश करना है उसे वाले में एड करना होगा। 

साथ ही हमारे रेफरल कोड YA2720ARS का भी उपयोग करें ताकि आपको एक्स्ट्रा बोनस प्राप्त हो सके।

फिर सर्च पेज में जा के टाटा ग्रुप के किसी भी शेयर का नाम सर्च करो और फिर जो कम्पनी आएगा उसमें क्लिक करके उसे अपने बजट के हिसाब से खरीद लो। बस दोस्तों इतना ही करना है उसके बाद आपके पास भी Tata Group के ये शेयर्स आ जायेंगे। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Tata Group के इन शेयरों में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. Best Tata Shares To Buy For Long Term

Tata Steel, Rallis India Limited, Oriental Hotels आदि।

2. क्या Tata Group के Penny Stocks फ्यूचर में मालामाल कर सकेंगे?

जी हां! Tata Group के पेनी स्टॉक्स फ्यूचर मैं मालामाल कर सकते है।

Conclusion (Tata Penny Stock List 2023)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको Tata Penny Stock List 2023 के बारे में बताया। उम्मीद है की मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट आपको काफी अच्छा लगा होगा और इससे नए चीजों के बारे में जानने को भी मिला होगा। मैने कोशिश की है की आपको टाटा ग्रुप के प्रत्येक पैनी स्टॉक्स

के बारे में सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करूं। लेकिन अगर मेरे से कुछ गलती हुआ होगा या फिर मैने किसी शब्द के गलत लिख दिया होगा तो उसके लिए आपसे माफी चाहुंग। आपको यदि और कुछ दूसरा परेशानी हो रहा है तक आप कॉमेंट के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं। 

साथ ही इसी तरह को जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़ना न भूलें और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग देना तो बिल्कुल भी न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

4.5/5 - (4 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top