Tata Power Share Price in Next 5 Years : Tata Power पावर सेक्टर की काफी बड़ी कम्पनी है। साथ ही यह Tata Group की कम्पनी है जिसके चलते लोगों का विश्वास इसके ऊपर काफी ज्यादा है और इसने अपने निवेशकों को समय समय पर अच्छे रिटर्न्स भी दिए है।
जिसके चलते कई लोग Tata Power Share Price in Next 5 Years के बारे में जानना चाहते हैं। जिनके लिए हमने यह पोस्ट लिखा यह और अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा क्योंकि इसमें आपको काफी नोलेजफुल इंफॉर्मेशन मिलने वाला है।
दोस्तों हम केवल आने वाले 5 सालों के लिए टाटा पॉवर की कीमतों की भविष्यवाणी ही नहीं करेंगे बल्कि यह भी जानेंगे की टाटा पावर का भविष्य क्या है और इसमें रिश्क कितना है। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा टाइम वेस्ट किए बिना इसके बारे में जानते हैं लिए सबसे पहले Tata Power Company के बारे में हम जानेंगे।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Tata Power Company Details In Hindi
टाटा पावर (Tata Power) भारत के सबसे विश्वसनीय कंपनियों में से एक मानी जाती है क्योंकि यह Tata Group की कम्पनी है और जहां Tata Group का नाम आता है वहां लोग आंख बंद करके इसके ऊपर भरोसा कर लेते हैं। वैसे भी हमें नहीं लगता की आपको Tata Group के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत होगा।
क्योंकि इसके बारे में आप पहले से ही काफी कुछ जानते होंगे। यह Tata Power कम्पनी विद्युत उत्पादन करने का काम करती है और यह भारत की Power Sector की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। Tata Power कम्पनी की स्थापना रतन टाटा जी के पिता जी यानी जमशेदजी टाटा जी द्वारा किया गया था।
वो अपने वक्त के काफी बड़े और सफल व्यापारी मैन थे। इस कम्पनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में मौजूद है। इसके काफी सारे Thermal, Hydro और Renewable Energy प्लांट्स भारत के कई अलग अलग स्थानों पर स्थित है।
Tata Power का लक्ष्य यह है की, आने वाले वर्षों में बिजली का जितना भी उत्पादन हो वो Next Generation Power Solution जिसे हम Renewable Energy के नाम से जानते हैं उससे हो और इसके लिए कंपनी द्वारा काफी अधिक Investment भी इस क्षेत्र में किया गया है।
जिसका परिणाम आने भविष्य में कंपनी के Balance Sheet में जरूर देखने को मिलेगा। कंपनी ने साल 2030 तक लगभग 70% बिजली उत्पादन Renewable Energy से करने का टारगेट फिक्स किया है। अब देखना ये है की कम्पनी अपना टारगेट पूरा करती है या नहीं।
Tata Power Share Price in Next 5 Years in Hindi
Tata Power Company के Share Price में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है। इसका शेयर प्राइस काफी ज्यादा ऊपर नीचे होते रहता है। भले ही कम्पनी Short Term में अच्छा रिटर्न न दे सके लेकिन Long Term में यह जोरदार रिटर्न जरूर दे सकता है।
पिछले कुछ समय से Tata Power लगातार EV यही Electric Vehicles चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोरोसोरो से काम कर रही है। अगर अभी की बात करें तो टाटा पावर इस सेगमेंट में एक बड़ी और लीडिंग कंपनी के रूप में नजर आती है।
अभी के रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के करीब 190 शहरों में इसके 2000 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशन मौजूद है,जिनके जरिए एलेट्रिक गाड़ियों को चार्ज किया जाता है। इस सेगमेंट मे कंपनी ने देश में सबसे पहले काम करना शुरू किया था, जिसका फायदा आज इस कम्पनी को हो रहा है।
जिसके चलते इतना तो कन्फर्म है की आनेवाले सालों में यह कंपनी भारत में EV Charging मार्केट के काफी बड़े हिस्से में अपना पूरा कब्ज़ा बना सकती है। ऐसे में अगर हम Tata Power Share Price in Next 5 Years की बात करें तो 5 सालों बाद इसकी कीमत 880 से 1000 रुपए के आसपास नजर आ सकता है।
लेकिन जरूरी नहीं की हमारे द्वारा किया गया प्रिडिक्शन एकदम सही हो जाए, यह कम और ज्यादा भी हो सकता है। शेयर प्राइस का बढ़ना और कम होना पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही डिपेंड करता है।
Tata Power Share Price in Next 5 Year | ₹880 से | ₹1000 तक |
टाटा पावर का भविष्य क्या है
अगर भविष्य के हिसाब से Tata Power को देखें तो इसके ग्रोथ होने के काफी बड़े अवसर नजर आ रहे है, कंपनी लगातर नए नए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है। साथ ही Electric Vehicle के Charging Station और Renewable Energy पर भी इसका काफी ज्यादा फोकस दिख रहा है।
कंपनी लगातर अपने सेक्टर में जो भविष्य में नए नए अवसर आने वाले है उनको ध्यान में रखकर अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए इस क्षेत्र से जुड़ी काफी सारी सरकारी और प्राइवेट कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप भी करता हुआ दिख रहा है।
Tata Power में रिस्क कितना है
वैसे तो दोस्तों यह कंपनी हर तरीके से काफी बढ़िया नजर आ रही है लेकिन इसके बाद भी इसमें एक काफी बड़ा रिश्क नजर आ रहा है। Tata Power का सबसे बड़ा रिस्क यह है की, कम्पनी जिस क्षेत्र में काम करती है उस सेक्टर में Already कई सारी कंपनियां काम कर रही है।
मतलब की इसके Competitors की संख्या काफी ज्यादा है। इसके अलावा एक और रिश्क यह है की कम्पनी जिस क्षेत्र में काम कर रही है उसमें समय समय पर काफी अधिक में Investment भी करना पड़ता है, जिसकी पूर्ति के लिए कंपनी भारी मात्रा में कर्ज ले सकती है।
Tata Power के ऊपर फिलहाल काफी सारा कर्जा है जिसे कम्पनी को जल्द से जल्द कम करने के बारे में विचार करना चाहिए। लेकिन अगर आप भी एक इन्वेस्टर हो तो आप इस रिश्क को बिलकुल भी नजरंदाज न करें।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Tata Power में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
FAQs:
1. Tata Power का मार्केट कैप कितना है?
Tata Power का मार्केट कैप ₹81,193.58 करोड़ है।
2. टाटा पावर के उपर कर्ज कितना है?
वर्तमान में Tata Power के ऊपर 21,800 करोड़ रुपए से भी अधिक का कर्ज है।
Conclusion (Tata Power Share Price in Next 5 Years)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Tata Power Share Price in Next 5 Years in Hindi के बारे में जाना। आशा करता हूं की इस लेख से आपको टाटा पावर कम्पनी के बारे में काफी कुछ पता चला होगा। लेकिन हम आपको बता दें की निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर करें।
और अपनी वित्तीय सलाहकार से जल जरूर लेवें, साथ ही जो भी करें अपने रिश्क में करें क्योंकि निवेश में आपका पैसे डूब भी सकता है। अगर आपके मन में कोई डाउट होगा तो कॉमेंट करके पूछें और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles :
- शेयर बाजार पर आधारित 6 बेहतरीन फिल्में
- वारेन बफेट के निवेश के नियम
- 10 सबसे बड़ी गलतियां जो निवेशक हमेशा करते है
- क्या शेयर बाजार एक जुआ है?
- पहली बार शेयरों में कितना पैसा लगाना चाहिए?
- Best Share Market Books In Hindi