नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको अडानी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज की ज्वाइंट कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd.) के बारे में बताने वाले है। यह कंपनी अगले 8-10 सालों में 20,000 करोड़ रूपए का निवेश करने वाला है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इसके बारे में जान लेते है–
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Adani Title Gais
तो दोस्तों आज हम अडानी टोटल गैस के बारे में बात करने वाले है। इसने अगले 8–10 सालों में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्लान बनाया है। इस निवेश का मुख्य उद्देश्य गैस वितरण के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में किया जाने वाला है।
अगर हम अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) की सलाना रिपोर्ट देखें तो उसने कहा गया है, की वाहनों के लिए CNG, घरों तथा उद्योगों के लिए पाइप से गैस की खुदरा बिक्री के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए अगले आठ से 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाने वाला है।
कंपनी के 460 सीएनजी स्टेशन
दोस्तों ये कम्पनी देश के 124 जिलों में वाहनों की बिक्री के लिए CNG को बेचने के आलावा पाइप से घरेलू रसोई गैस की पूर्ति का काम भी करती है। कम्पनी का देश में 460 CNG स्टेशन और पाइप से रसोई गैस के करीब 7 लाख ग्राहक है। और नए सालना रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने और भी अधिक ढांचे का निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 1,150 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने का प्लान बनाया है।
कारोबार की संभावनाओं को लेकर आशावादी
दोस्तों अडानी टोटल गैस के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) पराग पारिख ने कहा, की ‘दीर्घकालिक दृष्टिकोण से हम गैस के कारोबार की संभावना लेकर बहुत ही आशावादी और अभी कम्पनी बुनियादी ढांचे का विस्तार और नेटवर्क के विस्तार में ज्यादा निवेश करने पर विचार लगा रहा है। उन्होंने और कहा की कम्पनी अपने शहरी गैस विस्तार कारोबार के लिए अगले 8-10 साल में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए करीब 18,000-20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान है।
Read Related Articles:-
- अडानी का यह शेयर अपने 52-WK HIGH से 80% लुढ़का, निवेशक लगातार हो रहे कंगाल, जानिए पूरी खबर
- 83 फीसदी लुढ़का अडानी ग्रुप का यह शेयर, अब ₹8500 करोड़ जुटाएगी कम्पनी
- गौतम अडानी ने बेचे ₹8372 करोड़ के शेयर, जानिए कौन है खरीददार
दोस्तों इससे कस्टमर बेस बढ़ाने के साथ रेवेन्यू ग्रोथ पर भी काम किया जा रहा है। ATGL के मुखाधिकारी (CEO) सुरेश पी मंगलानी के कहा की कंपनी का रणनीति लाइसेंस वाले इलाकों में स्टील पाइपलाइन बिछाने में तेजी लाने और सीएनजी स्टेशन बढ़ाने की है। उन्होंने और कहा है की कंपनी अगले 7-10 सालों में 1,800 से अधिक CNG स्टेशन बनाने वाली है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।
हेलो सर मुझे आपसे कुछ पर्सनल बात करना था आपका गूगल ऐडसेंस अब तक अप्रूव नहीं हुआ है मैं आपका इसमें फ्री में मदद कर सकता हूं बदले में मैं आपसे मदद चाहता हूं