कोविड-19 के समय शेयर मार्केट बहुत बुरी तरह से गिरा चुका था था लेकिन उस वक्त भी कुछ ऐसे शेयर मोजजुद थे जिन्होंने मार्केट के विरुद्ध चलना सही समझा और चलते गए, इसी प्रकार के एक शेयर के बारे में हम आज आपको बताने वाले हैं।
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि पूनावाला फिनकाॅर्प है, जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा। क्योंकि यह न्यूज चैनल्स में भी काफी चर्चा में रहता है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
पूनावाला फिनकाॅर्प का शेयर प्राइस कितना है?
कोविड के समय यानी 29 मई 2020 को NSE बाजार पर इस शेयर की कीमत मात्र 13.35 रुपये ही थी, लेकिन आज अप्रैल 2023 को इस शेयर की कीमतों में काफी उछाल आ चुका है और इसकी कीमत आज 293 रुपए से भी अधिक चल रही है।
पूनावाला फिनकाॅर्प ने रिटर्न कितना दिया है?
मई 2020 को यह शेयर 13.35 रुपय के भाव पर ट्रेड कर रहा था जो आज 293 रुपय के भी पार चला गया है यानी की इसकी कीमत में लगभग 2100 प्रतिशत के जबर्दस्त उछाल आई है। अगर पिछले वर्ष से अभी तक की बात करें तो
मैं आज जब यह आर्टिकल लिख रहा हूं, तब तक यह शेयर ने 110 से 293 रुपयों तक का Multibagger Return दिया है। यदि किसी निवेशक ने Poonawala Fincorp में दो वर्ष पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसके एक लाख काफी अधिक बढ़ गए होते और उसकी कुमार आज 2.65 लाख रूपए हो गई होती।
वहीं अगर किसी निवेशक ने आज से करीब 3 साल पहले इसमें एक लाख निवेश किया होता तो उसके एक लाख की राशी काफी अधिक बढ़ गई होती और उसकी कीमत आज 22 लाख के बराबर होता।
क्या इसमें हमें अभी निवेश करना चाहिए?
अगर Expert की मानें तो Poonawala Fincorp अभी भी काफी बुलिश नजर आता है और आनेवाले दिनो में और भी ऊपर जा सकता है। आनंद राठी जी का कहना है की इस शेयर पर फिलहाल 400 के ऊपर के टार्गेट नजर आ रहे हैं।
Read Also: ₹10 से कम की कीमत वाले इस जबरदस्त शेयर का होगा 10 हिस्सों में बंटवारा, महज 1 महीने में 40% हुआ सस्ता
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Poonawala Fincorp में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।
दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इसे अपने सभी मित्रों और सभी परिवार के सदस्यों के साथ जरुर साझा करें। साथ ही अगर कोई सवाल और सुझाव आपके मन में हो तो हमें उसके बारे में कॉमेंट करके जरूर बताएं।
और इस पोस्ट को रेटिंग देना बिल्कुल भी न भूलें और अगर आपको ऐसे ही जानकारी पसंद आती है, तो आप हमारे साथ टेलिग्राम या फिर वाट्सऐप से भी जुड़ सकते है, इससे आपको इस तरह की जानकारी सबसे तेज और पहले मिलेगा।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️
Read Related Articles: