HDFC Bank Share Price Target: पिछले सप्ताह शनिवार को भारतीय प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। वहीं बैंक ने मार्च तिमाही के वक्त काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस शानदार प्रदर्शन को देख एक्सपर्ट भी अब एचडीएफसी बैंक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आने वाले समय में इस बैंक के शेयरों का भाव 1950 रुपये तक जा सकता है, ब्रोकरेज हाउस ने बैंक को ‘बाय’ टैग दिया है। शुक्रवार की बात करें तो उस दिन कंपनी के शेयर ₹1695 के लेवल पर पहुंच कर बंद हो गए थे। यानी की आने वाले समय में HDFC Bank के शेयरों की कीमतों में 15% तक की धांसू तेजी देखने को मिल सकती है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
HDFC Bank Q3 Result
बता दें की HDFC Bank देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है। इसने शनिवार को बीते वित्त वर्ष की चौथी और अंतिम तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए है। पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक का Net Profit 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में इसका शुद्ध लाभ घट गया और तीसरी तिमाही में 12,698.32 करोड़ रुपये था।
Read Also: HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में HDFC Bank का Net Profit 20.9 प्रतिशत बढ़ गया और फिर बढ़कर 45,997.11 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की ओर देखें तो यह 38,052.75 करोड़ रुपये था।
सिंगल बेस पर बैंक की टोटल कमाई बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये तक पहुंची, जबकि इसके पिछले साल ही यह 41,086 करोड़ रुपये रही थी। इसकी मुख्य नेट इंटररेस्ट इनकम में 23.7% वृद्धि हुए जिसके साथ यह 23,351.8 करोड़ रुपये हो गई। सिर्फ एक नहीं बल्कि इसके पीछे कर्ज में 16.9% वृद्धि और शुद्ध Intrest Margin के 4.1% पर बने रहने की अहम भूमिका रही है।
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए HDFC Bank में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।
धन्यवाद!
हमेशा सीखते रहिए ❤️