मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस कंपनी के शेयर में आई फिर से तेज़ी, जाने क्या है इसका नाम

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस कंपनी के शेयर में आई फिर से तेज़ी, जाने क्या है इसका नाम

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आपको तो पता ही होगा की शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का शिलशीला बना ही रहा है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसने पहले अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटन दिया। और अब इसपर फिर से तेज़ी देखने को मिल रहा है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से जान लेते है उस शेयर का नाम और डिटेल-

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

तो दोस्तों हम जिस मल्टीबैगर के बारे में बात कर रहे हैं, वह Breweries & Distilleries सेक्टर में काम कर रही है। और उसका नाम Som Distilleries And Breweries Ltd. है। दोस्तों इस पर अभी कुछ महीनों में जबरदस्त तेज देखने को मिली है। और एक बार फिर इसमें जबरदस्त तेज देखने को मिल सकता है।

दोस्तों आपको बता दें की सोम डिस्टलरीज का शेयर NSE पर फिलहाल ₹260 के कीमत पर ट्रेंड कर रहा है आज। और इस शेयर का 52 वीक हाई रिजल्ट ₹276.06 और 52 वीक लो ₹58.28 है। बता दें की इसने अपनी निवेशकों के पैसे को केवल 6 महीने में ही डबल कर दिया है।

कंपनी के शेयरों ने 6 महीनों में किया पैसा डबल

दोस्तों इस कंपनी के शेयर में 6 महिनें में ही अच्छी तेज देखने को मिली है। बता दें की 6 महीने पहले यानी दिसंबर 2022 को यह ₹127.25 के भाव पर ट्रेंड कर रहा था। लेकिन अभी इसकी प्राइस ₹260 हो गया हैं। इस प्रकार देखें तो इसने अपने निवेशकों को 103.78% तक का रिटर्न दिया है। 

कंपनी के शेयरों का प्रर्दशन 

दोस्तों अगर इस कंपनी के शेयर प्रदर्शन के बात करें तो इसमें पिछले 5 सालों में 109.02% की तेज देखने को मिली है। कम्पनी के शेयरों में पिछले एक साल में 335.29%, पिछले 6 महीने में 103.77% और एक महीन 27.86% तथा पिछले 5 दिनो में 3.31% तक की तेजी देखने को मिला है।

जानिए इसके फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में-

MetricValue
Market Cap₹ 2,008 Cr.
Current Price₹ 260
High / Low₹ 276 / 58.3
Stock P/E33.3
Book Value₹ 48.6
Dividend Yield0.09 %
ROCE15.6 %
ROE18.1 %
Face Value₹ 5.00
Sales₹ 807 Cr.
Sales last year₹ 807 Cr.
Sales growth122 %
Pledged percentage0.00 %
Debt₹ 242 Cr.
Return on equity18.1 %
Profit after tax₹ 60.3 Cr.
Profit growth712 %
EVEBITDA21.6

Read Also:- पानी जहाज बनाने वाले इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल, जानिए डिटेल

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top