TATA के इस Stock में आ सकती है तेजी, एक्सपर्टों ने दिया टारगेट प्राइस, जानिए क्या है एक्सपर्टों की राय

TATA के इस Stock में आ सकती है तेजी, एक्सपर्टों ने दिया टारगेट प्राइस, जानिए क्या है एक्सपर्टों की राय

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज नाम आपको टाटा समूह के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसको लेकर एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे है। और इसने 6 महीने में 54% तक एक उछाल मारा है। इसकी फंडामेंटली भी काफी ज्यादा अच्छी है, इसलिए अब निवेशकों को भी इसकी और बढ़ती ही देख सकते है, तो आइए दोस्तों जल्दी से इसके बारे में जान लेते है – 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Tata Motors

तो दोस्तों आज हम आपको जिस कम्पनी के शेयर के बारे में बताने वाले है, उसका नाम टाटा मोटर्स (Tata Motors) है। इस कंपनी के शेयर ने साल 2020 के बाद कमबैक ही कर लिया है। बता दूं यह शेयर 4 जुलाई 2023 को ₹103.45 के भाव पर ट्रेंड कर रहा था। जो अब बढ़कर ₹591.90 हो चुका है। इसका मतलब दोस्तों इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

एक्सपर्टों की राय

दोस्तों इस शेयर को लेकर 63 एक्सपर्ट काफी बुलिश में है। जिनका अगर एवरेज प्राइस देखे तो ₹589 था। लेकिन अब टाटा मोटर्स ने आपके इस प्राइस को भी पार कर चुका है। वहीं दोस्तों ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए नया टारगेट प्राइस ₹670 रखा है, तथा इसके साथ खरीदने की सलाह भी से रखा है। दोस्तों इस शेयर को लेकर 33 मार्केट एक्सपेर्ट ने अपनी राय दिया है। जिसमें से 14 एक्सपर्टों ने समय होने पर खरीददारी की साल दिया है, तो वहीं 13 एक्सपर्टों ने इसे तुरंत खरीदने की सलाह दिया हैं। 

Read Related Articles:-

Tata Motors Shareholding Pattern

Promoters46.39%
Retails & Others21.34%
Mutual Funds8.98%
Foreign Institution15.34%
Other Domestic Institution7.95%

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की 12 मई 2023 को टाटा मोटर्स ने 100% का डिविडेंड भी देने का ऐलान किया था। और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2023 को तय किया गया था। इससे पहले इसने 30 जून 2016 को अंतिम डिविडेंड दिया था। दोस्तों इसकी तरफ से एक आज अच्छी खबर यह है, की यह 17 जुलाई 2023 को आपके हर पैसेंजर व्हीकल की कीमत 0.6% तक बढ़ाने वाली है।

कम्पनी के बारे में 

दोस्तों यह कंपनी एक भारतीय ऑटोमोटिव मॅनिफॅक्चरिंग कंपनी हैं जो कि मुंबई में इनका हेडक्वार्टर स्थित हैं। यह रतन टाटा यानी टाटा ग्रुप का एक महत्त्वपूर्ण पार्ट हैं, जिसका बस, ट्रक, व्हॅन, पॅसेंजर कार, कोचेस, स्पोर्ट कारें, मिलिट्री कि गाडियां यह सब तैयार करने का कारोबार है। आज यह शेयर ₹591.90 पर कर रहा है। और इसी बीच  इसका 52 वीक हाई प्राइस ₹602.30 और 52 वीक लो प्राइस ₹375.20 है। इसके एक साल ने अपने निवेशकों को 43.67% तक का रिटर्न दिया है।

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें। 
2/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top