नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए लेख में। दोस्तों यदि आप भी Stock Market में निवेश करते हैं और आपको भी Penny Stocks अट्रैक्ट करते हैं यानी आप पेनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं तो फिर दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में सिर्फ़ ₹50 के अंदर आने वाले 2 धांसू पेनी स्टॉक्स के बारे में बताऊंगा।
बता दूं की ये दोनों ही स्टॉक कर्ज मुक्त है। जो की भविष्य में कमाल का रिटर्न आपको दे सकता है और आपकी तगड़ी कमाई करा सकता हैं। दोस्तों इन कर्ज मुक्त Penny Stocks का नाम जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ना है। लेकीन दोस्तों किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले ख़ुद से रिसर्च अवश्य करें।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
➡️ 1- Rajoo Engineers Ltd.
Rajoo Engineers Ltd. कंपनी Engineering – Industrial Equipments क्षेत्र में काम कर रही है। जानकारी के लिए बता दें की कंपनी का शेयर फिलहाल ₹42.96 के भाव पर Trade कर रहा है। इस शेयर का 52 Week High ₹46.20 और 52 Week Low ₹23.75 है।
अगर बात करें कंपनी के शेयरों के रिटर्न्स की तो, कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीनों में अपने निवेशकों को 46.62% का अच्छा खासा रिटर्न दिया है।
➡️ 2- Niyogin Fintech Ltd.
हमारा द्वारा कम्पनी है Niyogin Fintech Ltd. जो को Finance – Investment सेक्टर में काम करती है। जानकारी के लिए बता दें की इस कंपनी का शेयर फिलहाल ₹49.75 के भाव पर व्यापार कर रहा है। इस शेयर का 52 Week High ₹55.95 और 52 Week Low ₹28.30 है।
Read Related Articles:
- जानें कब आ रहा है Tata Technologies का IPO और कैसा है GMP
- 2022 में 5 बार और अब 2023 में दूसरी बार डिविडेंड देने जा रहा है ये धांसू स्टॉक, इस दिन होगा फैसला
- शेयर बायबैक क्या है (2023) | निवेशक हो, तो आपके लिए है बेहद काम का चीज
यदि बात करें इस कंपनी के शेयरों के Returns के बारे में तो, कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीनों में अपने निवेशकों को 35.19% का अच्छा खासा रिटर्न दिया है। लेकीन दोस्तों इस तरह की कम कीमत वाले स्टॉक्स में काफ़ी ज्यादा वॉल्यूम हमेशा बना रहता है जिसे देखते हुए हम आपको यह सलाह ज़रूर देंगे की इनमें निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च अवश्य करें।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।