अडानी ग्रुप की इन 2 कम्पनियों समेत ये 4 शेयर डूबा देंगे आपके पैसे, जल्दी जानिए नाम, कहीं हो न जाए देरी

अडानी ग्रुप की इन 2 कम्पनियों समेत ये 4 शेयर डूबा देंगे आपके पैसे, जल्दी जानिए नाम, कहीं हो न जाए देरी

नई दिल्ली: इस आर्टिकल में आज हम भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के चार ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो आपके पैसे डूबा सकते हैं। इन स्टॉक्स के ऊपर मार्केट के एक एक्सपर्ट और एक्सिस सिक्योरिटीज से जुड़े Rajesh Palviya ने अपनी राय दी है। उनके मुताबिक इन स्टॉक्स को बेचना ही फायदेमंद है क्योंकि ये आपका नुकसान करा सकते हैं। 

चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)

एक्सपर्ट Palviya ने सबसे पहले अडानी ग्रुप की जानीमानी कम्पनी अडानी पोर्ट्स को सेल करने का सुझाव दिया है। पलविया द्वारा अडानी पोर्ट्स पर स्टॉपलॉस ₹748, टार्गेट प्राइस ₹650 से ₹670 दिया गया है। बता दें की इस स्टॉक का वर्तमान मार्केट प्राइस ₹719 चल रहा है।

इस स्टॉक के टेक्निकल पहलू पर अगर नजर डालें तो इसमें बियरिश सेंटीमेंट दिखाई देता है। यह स्टॉक अपने महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। 

अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)

दूसरी कम्पनी है अंबुजा सीमेंट। जो की अडानी ग्रुप की ही एक सब्सिडी कम्पनी है। बता दें की अंबुजा सीमेंट हमेशा चर्चा में बना रहता है। इस स्टॉक पर भी एक्सपर्ट ने निवेशकों सेल करने का सुझाव दिया है। उनके मुताबिक इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस ₹438 होना सही रहेगा। 

वहीं इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस ₹370 से ₹385 तक रखा गया है और इस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस ₹418 है। एक्सपर्ट भी इसके बारे में कहते हैं कि यह स्टॉक एक हेड एंड शोल्डर पैटर्न बना रहा है जिसके बाद ब्रेक लगा है, जो की इस बात की ओर संकेत दे रहा है कि इस स्टॉक में एक नेगेटिव ट्रेंड बन रहा है।

यूपीएल स्टॉक (UPL Stock)

तीसरा स्टॉक है यूपीएल स्टॉक, इस पर भी एक्सपर्ट Palviya ने खरीददारी न करने की सिफारिश दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए ₹625 और ₹600 का टार्गेट प्राइस भी निर्धारित किया है। साथ ही उन्होंने स्टॉप लॉस ₹690 दिया है। 

बता दें की इस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस ₹663 के आसपास है। एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि इस स्टॉक में मीडियम टर्म हेतु गिरावट का सेंटीमेंट दिख रहा है। इसके अलावा इस स्टॉक में बियरिश आउटलुक के साथ कमजोरी बन बने रहने का संकेत भी मिल रहा है।

Read Related Articles:

आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries)

Palviya द्वारा सुझाव गया चौथा स्टॉक है आरती इंडस्ट्रीज। इसको भी Palviya ने सेल करने को ही कहा है। उन्होंने इसका टार्गेट प्राइस ₹445 और ₹425 दिया है। वहीं इस स्टॉक में स्टॉप लॉस के रूप में उन्होंने ₹445 दिए हैं। आखिर में बताते चलें की इस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस ₹472 है। 

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।
2.3/5 - (3 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top