नमस्कार दोस्तों! आज हम आप लोगो को 4 ऐसे स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाला हूं, जिसको एक्सपर्ट भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, और इनमे निवेश करने की राय जता रहें है। और ये 4 स्टॉक केवल 3 महीने में आपको 20% का रिटर्न दे दे सकते है। तो दोस्तों उन 4 स्टॉक के बारे में अच्छे से जानने के लिए इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़े –
Piramal Pharma (पीरामल फार्मा)
दोस्तों आज का हमारा को पहले नंबर के स्टॉक है, वह फार्मा सेक्टर से जुड़ा हुआ है, इसको लेकर एक एक्सपर्ट के कहा है, की आने वाले समय में यह स्टॉक डबल हो सकता है। दूसरा एक्सपर्ट कहता है, की पीरामल फार्मा के API और CGS बिजनेस में अधिक वृद्धि होती हुई देख जा रहा है। हालाकि दोस्तों इस कंपनी के ऊपर भरी कर्ज का बोझ है। लेकिन इसके अलावा ये फार्मा कम्पनी DIVi भी अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए दिख रहें है।
Hero Motocorp (हीरो मोटो)
दोस्तों हमारा दूसरे स्टिक भी ऑटो सेक्टर में ही कम कर रही है। इसको लेकर एक्सपर्ट कहते है, की यह पूरा साल हीरो मोटर्स का ही होने वाला हैं। दरअसल दोस्तों एक्सपर्टों का मानना है, की ग्रामीण इलाकों के इनसाइट आज टू व्हीलर गाड़ियों में एक कर्षण देखने में आया है। इसके आलावा इलेक्ट्रिक व्हीलर के मामले में भी ये ऑटो सेक्टर की कम्पनी अच्छा परफॉर्म करते हुए दिख रहें हैं। कुल मिला कर देखे तो ये भी एक डार्क हॉर्स की तरह उभरती हुई नजर आ रही है।
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी)
दोस्तों हमारा तीसरा स्टॉक ऑटो सेक्टर में काम कर रहें है, इसको लेकर एक्सपर्ट कहते है, की व्हीलर कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) में एक डार्क हॉर्स के समान वृद्धि होती हाई देखी जा सकती है। एक्सपर्ट मारुति सुजुकी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहें है।
Tata Steel (टाटा स्टील)
दोस्तों अंतिम और चौथा स्टॉक टाटा स्टील है, इसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहें है, और इसे खरीदने की साल दे रहें है। बता दें की टाटा स्टील समूह टॉप ग्लोबल कंपनी में से एक है। दोस्तों विदेशी ब्रोकरेज का कहना है, की यह शेयर ₹140 तक चला जायेगा।
Desclemaier :- इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको केवल स्टॉक के बारे में जानकारी दिया है, यहां निवेश का सलाह नही है। कृपया निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
Imp information
Thanks