₹100 से कम कीमत वाले ये 5 स्टॉक्स दे सकते है तगड़ा रिटर्न, जानें शेयरों का नाम

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हैं तो आपकों बता दें की शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक यहां से कई तरीकों से कमाई करते सकते हैं। जैसे कि डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर आदि जैसे तरीकों से निवेशकों की जहां कमाई होती है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको

₹100 से भी कम कीमत वाले 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो भविष्य में अपने निवेशकों को काफी जबरदस्त रिटर्न दे कर मालामाल कर सकते हैं। तो दोस्तों आईए जानें इन शेयरों के नाम और इसकी पूरी डिटेल्स।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

1. Union Bank of India Ltd

यह Banking Sector का शेयर है जो फिलहाल 70.50 रूपये के भाव पर शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 Week High Price 96.40 रूपये है और 52 Week Low Price 33.50 रूपये है। इसने पिछले एक साल में 101.72% का जोरदार रिटर्न दिया है।

2. Steel Authority of India Ltd

इस शेयर की कीमत फिलहाल 84 रूपये पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 Week High Price 93.90 रूपये है और 52 Week Low Price 63.60 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक वर्ष में 0.18 फ़ीसदी का ठीक ठाक रिटर्न दिया है।

3. IDFC First Bank Ltd

यह बैंकिंग स्टॉक 63.95 रूपये के भाव पर ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है। इसका 52 Week High 65.85 रूपये है और 52 Week Low 28.95 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक वर्ष में 74.01 फ़ीसदी का काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।

4. National Aluminium Company Limited

यह शेयर फिलहाल ₹82.80 के भाव पर ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है। इसका 52 Week High 99.45 रूपये है और 52 Week Low 66.95 रूपये है। इसने पिछले एक वर्ष में – 8.61 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन एक्सपर्ट्स अभी भी इसको लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।

5. Housing And Urban Development Corp Ltd

यह शेयर फिलहाल 54.70 रूपये की कीमत पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 Week High 58.85 रूपये है और 52 Week Low 30.60 रूपये है। इस शेयर ने पिछले एक वर्ष में 69.88 फ़ीसदी का काफी अच्छा रिटर्न दिया है।

Read Also: किस कम्पनी के शेयर खरीदे 2023

डिस्क्लेमर: Paisa Verse पर दी गई सलाहें या सभी विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति कोई भी जिम्मेदारी अपने सिर पर नहीं ले सकती। इसलिए निवेश से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार या फिर सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर ले।
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment