अगले हफ्ते इन 6 शेयरों के है डिविडेंड भुगतान करने के रिकॉर्ड डेट, जानिए कौन-कौन से हैं वे शेयर?

अगले हफ्ते इन 6 शेयरों के है डिविडेंड भुगतान करने के रिकॉर्ड डेट, जानिए कौन-कौन से हैं वे शेयर?

नमस्कार दोस्तों! अगर आप शेयर मार्केट में किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में है, जो आपको अच्छा रिटर्न के साथ डिविडेंड भी दें, तब यह पोस्ट बिलकुल आप ही के लिए है। आज मैं आप लोगो को 6 ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसका रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। आगर आप एक निवेशक है तब तो आप यह जानते ही होंगे की किसी स्टॉक से डिविडेंड प्राप्त करने के लिए रिकॉर्ड डेट कितना महत्वपूर्ण होता है।

रिकॉर्ड डेट वाले दिन ही शेयरधारकों को बताया किया जाता है, कि वह डिविडेंड पाने के लिए योग्य हैं या फिर नही है? (T+1 सेटेलमेंट आने के बाद से एक्स डिविडेंड डेट एवं रिकॉर्ड डेट एक ही दिन होती है)। तो आइए दोस्तों बिना समय गंवाए जानते है की वह 6 शेयर कौन सी है –

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

HDFC AMC Ltd.

दोस्तों हमारा पहला कंपनी का नाम HDFC ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड है। यह कंपनी फंड मैनेजमेंट से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करती हैं। इस कंपनी की मार्केट कैप ₹41,621 करोड़ है। इस कंपनी के द्वारा ₹48 प्रति शेयर की डिविडेंड देने की घोषण किया गया हैं। जिसकी एक्स–डिविडेंड तारीख 9 जून 2023 को होने वाली हैं। यह शेयर आज शेयर मार्केट पर ₹1964 पर ट्रेंड कर रहा है।

Asian paints ltd

दोस्तों दूसरा कंपनी का नाम एशियन पेंट्स लिमिटेड है। यह पेंट और इनेमल से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करती है। इस कम्पनी की मार्केट कैप ₹3,10,000 करोड़ है। इस कंपनी के द्वारा ₹21.25 का डिविडेंड देने का ऐलान किया गया हैं। जिसकी एक्स डिविडेंड तारीख 9 जून 2023 को ही हैं। यह शेयर आज शेयर मार्केट पर ₹3,232 पर ट्रेंड कर रहा है।

Ponni sugars ltd

दोस्तों हमारा तीसरे नंबर एक कम्पनी शुगर निर्माण करने का काम करती है। इस कम्पनी की मार्केट कैप ₹335 करोड़ है। यह कम्पनी अपने निवेशकों को ₹6.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 9 जून 2023 को है। यह कम्पनी आज शेयर मार्केट पर ₹392.52 पर ट्रेंड कर रहा है।

Bhansali engineering polymers ltd

यह कम्पनी रेजिन से जुड़ी प्रोडक्ट उपलब्ध करने का कमा करती है। इस कंपनी की मार्केट कैप ₹2617 करोड़ हैं। इसने अभी हाल ही में ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। और इसके साथ ₹14 के स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 9 जून 2023 को है। यह शेयर आज शेयर मार्केट पर ₹158.55 पर ट्रेंड कर रह है।

Uniparts india ltd.

दोस्तों हमारा 5वें नंबर का स्टॉक का नाम यूनिपर्ट्स इंडिया लिमिटेड है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री एवं माइनिंग के क्षेत्र में इंजीनियरिंग सिस्टम एवं सलूशन की सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है। इस कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड देने के ऐलान किया है। इसका एक्सए-डिविडेंड तारीख 7 जून 2023 को है। यह शेयर आज शेयर मार्केट पर ₹566.80 पर ट्रेंड कर रहा है।

Seshasayee paper and boards ltd

दोस्तों हमारा लास्ट वाला कम्पनी का नाम सेशसायी पेपर और बोर्ड्स लिमिटेड यह। यह कंपनी प्रिंटिंग एवं राइटिंग की पेपर बनने का और बेचने का कमा करती है। इस कंपनी ने भी ₹6 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, और उसका रिकॉर्ड डेट 6 जून 2023 को होगी। अभी यह शेयर शेयर मार्केट पर ₹281.96 पर ट्रेंड कर रहा है।

Desclemaier :- इस आर्टिकल की सहायता से हमने केवल आपको जानकारी दिया हैं। यहां पर हमने निवेश का सलाह नही दिया हैं। आपको निवेश करने से पहले अच्छे से शेयर की स्थिति के बारे में जांच कर लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
5/5 - (1 vote)

About The Author

2 thoughts on “अगले हफ्ते इन 6 शेयरों के है डिविडेंड भुगतान करने के रिकॉर्ड डेट, जानिए कौन-कौन से हैं वे शेयर?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top