आयरन और स्टील पाइप निर्माता जानीमानी कम्पनी जेटीएल इंडस्ट्रीज (JTL Industries) ने पिछले तीन वर्षों के भीतर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर पर फिलहाल बुलिश नजर आ रहे हैं और आम निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह देते हुए दिख रहे हैं। JTL Industries Company के शेयर बुधवार को इंड्रा डे ट्रेड में लगभग 5.35% चढ़ा और ₹359.50 पर कारोबार करने लगा।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने स्ट्रैटेजिक रूप से से स्थित प्लांट्स, एग्रेसिव कैपेसिटी एक्सपैंशन तथा वैल्यू ग्रोथ प्लान के सहायता से इसकी व्यापक डिस्ट्रिब्यूटर पहुंच का का हवाला देते हुए इस कम्पनी पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज की शुरूअत कि है। बता दूं कि जेटीएल की पूरे भारत में भौगोलिक रूप से फैली हुई 4 विनिर्माण सुविधाएं मौजुद हैं।
जो इस कम्पनी को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कच्चे माल की आपूर्ति करने में सक्षम बनाती है इसके अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कम्पनी अपनी बिक्री का विस्तार करने में भी अब सक्षम दिख रही है।
Read Related Articles:
- ₹40 तक जाएगा यह पेनी शेयर, मात्र 2 महीने में दिया 223% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- गौतम अडानी ने बेचे ₹8372 करोड़ के शेयर, जानिए कौन है खरीददार
- अडानी का ये शेयर निवेशकों को लगातार कंगाल बनाता जा रहा है, ₹4,000 को छोड़कर ₹700 पर आ पहुंचा, जाने पूरी खबर
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।