नमस्कर दोस्तों आज मैं आपको Adani Group के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताऊंगा जोकि अडानी समूह का सबसे सस्ता शेयर है और अपने 52 Week High Price से लगभग 40% नीचे पे यह ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा इसी बीच इस कम्पनी से संबंधित एक अच्छी खबर भी आ रही है जिसके चलते एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Adani Share News: हम जिस कम्पनी के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है Adani Power Ltd. दर्सल इस कंपनी का शेयर इस बारह यानि की YTD में 16 फीसदी तक नीचा जा गिरा है। 22 अगस्त 2022 को यह स्टॉक अपने High Price ₹432.50 पर था और आज इसकी कीमत ₹250 पे ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है।
बता दें की शेयर में इस भारी गिरावट का कारण कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी फर्म हिंडेनबर्ग है। पूरी बात ये है की इस वर्ष के शुरुआत में ही अमेरिकी फर्म हिंडेनबर्ग ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ एक रिर्पोट पब्लिश किया किया था। जिसमें अडानी ग्रुप के ऊपर काफी सारे इलिगेशन लगाए गए थे। हालांकी SEBI ने भी जांच किया है मगर अभी तक रिर्पोट की बातें सच साबित नहीं हुई है।
87% बढ़ गया शेयर
वहीं पे शेयर में 52 Week Low Price से 87.74 फीसदी की जोरदार उछाल आई है। अडानी पॉवर का एक वर्ष का Low Price 28 फरवरी 2023 को ₹132.40 था और इसका वर्तमान प्राइस ₹250 पर ट्रेड कर रहा है, तो इस हिसाब से इस शेयर में 87% तक का उछला है।
अन्य एक्सपर्ट ने कहा की जो निवेशक अडानी पॉवर में पहले से ही निवेश कर चुके है उन्हे 230 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ चलना चाहिए। वहीं पे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है की अडानी पावर लिमिटेड ने झारखंड के गोड्डा में में सफलता पूर्वक थर्मल पावर प्लांट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरु कर लिया है। इसलिए संभावनाएं हैं की यह शेयर आने वाले कुछ दिनों में 270 रुपए तक जा सकता ही।
Read Related Articles:
- इस अमेरिकन कम्पनी ने किया अडानी ग्रुप में बड़ा निवेश, जानिए पूरी खबर
- ₹30 का पेनी स्टॉक हुआ ₹500 के पार, मिला वन्दे भारत ट्रेन का बड़ा ऑर्डर, जानें नाम
- Tata Group के ये 2 धांसू शेयर करेंगे मालामाल, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।