दोस्तों चिप बनाने वाली कंपनी मार्वल टेक्नोलॉजी के शानदार तिमाही नतीजे के दौरान तगड़ी रैली दिखाते हुए कंपनी ने 32% की उछाल लगाई है। कंपनी के द्वारा घोषित तिमाही नतीजे के अनुसार उसका के रेवेन्यू 1.32 अरब डॉलर रहा है। जो एक्सपर्टों के अनुसार काफी अच्छा बताया जा रहा है। इस कंपनी की प्रति शेयर आय 31 सेंट रहा है, और यह 29 सेंट प्रति शेयर के तर्क से अधिक है। मार्वल के शेयर अप्रैल 2022 की बाद सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे है।
नतीजों को देखकर मार्वल के सीईओ मैथ्यू मर्फी ने खुशी जताते हुए एक कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा है, की कंपनी के यह उत्साहित करना शुरू कर दिया है, की वह AI की जबरदस्त व्यावसायिक क्षमता को कैसे दिखाती है, पहले हम AI को क्लाउड के अंदर कई फंक्शन में से एक मानते थे, परंतु अब इसका लाभ और संभावना नाटकीय रूप से बढ़ जायदा हो चुकी है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
एक्सपर्टों ने शेयर प्राइस बढ़ाया
एक्सपर्टों ने कहा है, की अब इस कम्पनी के पास अपने AI संचालन रिवेन्यू को बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर है। इसको देखते हुए एक्सपर्टों ने मार्वल के शेयर प्राइस टारगेट 58 से बढ़ाते हुए 61 डॉलर कर दिया है। और इसको अपनी ‘बाइंग’ रेटिंग बनाए रखना पड़ेगा।
Ai से रेवेन्यू 200 मिलियन डॉलर के करीब है
Read Also:- इस कम्पनी ने किया ₹40 के डिविडेंड का ऐलान, जानिए क्या है कंपनी का नाम?
दोस्तों अगर पूरे वर्ष की बात किया जाए तो FY23 में MRVL ने अपने AI रिवेन्यू 200 मिलियन डॉलर के तकरीबन होने का अनुमान लगाया है। जो FY22 से एक मजबूत वृद्धि प्रदर्शन करता है। कम्पनी को उम्मीद है, की वित्त वर्ष 24 में एआई की बिक्री 400 मिलियन डॉलर हो जाएगी, और अगले वित्त वर्ष 25 में यह मौजूदा स्तर से और दोगुना हो जायेगा।
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन दिया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।