क्या आप भी शेयर मार्केट निवेशक है? और शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है, तो आज का यह आर्टिकल बिलकुल आप के लिए ही है। आज हम आपको Electric Equipment सेक्टर में काम कर रही एक ऐसे कंपनी की बारे में बताने वाले है, जिसने FY23 को Q4 रिजल्ट जारी कर दिए है।
और इस कंपनी के प्रॉफिट में भी वृद्धि हुई है। और इस बढ़त के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों 40 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया हैं। तो चलिए दोस्तों बिना आपके समय गवाएं जानते है, कम्पनी का नाम और अन्य जानकारी –
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
कंपनी के बारे में :
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी की बात करने वाले है, उसका नाम भारत बिजली (Bharat Bijlee) है। जो की Electric Equipment सेक्टर की बेहतरीन कम्पनी हैं। इस कम्पनी ने अपने Q4 रिजल्ट जारी कर दिए है।
आपको बता दें की FY23 के Q4 में कम्पनी का प्रॉफिट 26.9 करोड़ रूपए हुआ है, जो की FY22 की Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.6 करोड़ रूपए था। और वहीं, FY23 के Q4 में कम्पनी की इनकम 429.9 करोड़ रूपए रही हैं, जो की FY22 के Q4 में कम्पनी की इनकम 249.3 करोड़ रूपए थी।
आपको बता दें की इस कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 400% तक की डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके मतलब इसने 40 रुपए प्रति शेयर से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। दोस्तों इस कंपनी का शेयर फिलहाल NSE पर 6.08% की रफ्तार के साथ 3054 रुपए में कीमत पर ट्रेंड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 3,069.95 है और 52 वीको 1,370 रुपए है।
जानिए कंपनी की रिटर्न के बारे में:
Read Also:- इस कम्पनी का शेयर बन गया रॉकेट, 3 साल में 1 लाख रुपए के बन गए 10 लाख रुपए, जानिए कम्पनी के बारे में
दोस्तों अगर बात करें कंपनी की रिटर्न की तो इस कंपनी के शेयर ने आपके निवेशकों को पिछले 5 सालों में 127 फीसदी रिटेन दिया हैं। और पिछले 1 साल में 105.35 फीसदी, तो वहीं पिछले 6 महीनों में 26.26% की धांसू रिटर्न दिया है।
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक के बारे में बताया है, हमने कोई निवेश का सलाह नहीं दिया है। कृपया निवेश करने से पहले एक्सपर्टों से सलाह जरूर लें