नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML Ltd) के बारे में बताने वाले है। इस शेयर में बुधवार को अच्छी तेज देखने को मिली है। तो चलिए जल्दी से इसके बारे में जान लेते है-
बता दें दोस्तों यह शेयर जब आया था तब इसका भाव 24.80 रूपए के आसपास था। लेकिन अब इसकी वर्तमान प्राइस की बात करें तो ₹1,618.05 है। इस तरह देखे तो इसने अपने निवेशकों को छप्पनफाड़ रिटर्न दिया है। साथ ही बता दें इस कम्पनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला जिसके कारण इसमें तगड़ी तेजी देखें को मिल रहा है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
भारत अर्थ मूवर्स को मिला बड़ा ऑर्डर
दोस्तों इस कंपनी में शेयर बाजार को जानकारी दिया है की इसे भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) से High Mobility Vehicle Supply करने के लिए 385 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला है। लेकिन पहले भी इस कम्पनी को रक्षा मंत्रालय से High Mobility Vehicle के लिए 423 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
भारत अर्थ मूवर्स के बारे में
दोस्तों इस कम्पनी का इस साल के चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 18.2% की वृद्धि दर्ज हुई है। जो ₹157 करोड़ लगभग हुआ है। जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹133 करोड़ रूपए था। बता दें दोस्तों ये कम्पनी विभिन्न प्रकार के भारी उपकरण बनाती है, जैसे कि अर्थ मूविंग, रेलवे, परिवहन और खनन के लिए उपयोग किया जाता है। इसका 52 वीक हाई ₹1,933.95 और 52 वेक लो लेवल ₹1,128.00 है। इसका मार्केट कैप 6.75TCr है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।