इस कम्पनी को मिला ₹10000 करोड़ का ऑर्डर, 3 दिन में आई 43% की तेजी, 1 लाख को बना दिया 23 लाख

इस कम्पनी को मिला ₹10000 करोड़ का ऑर्डर, 3 दिन में आई 43% की तेजी, 1 लाख को बना दिया 23 लाख

इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों ने अपने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर सोमवार के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 14% की तूफानी तेजी के साथ ₹1408.85 पर ट्रेड कर रहे थे। 

वहीं लगातार तीसरे दिन ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कम्पनी के शेयरों में अच्छी खड़ी तेजी बनी हुई है। पिछले 3 दिन में इस कंपनी के शेयरों में 43% की ग्रोथ हुई है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में इस तेजी की वजह है, इसको किला एक बड़ा ऑर्डर। 

इस ऑर्डर के मिलने की वजह से ही इसमें इतनी अच्छी तेजी आई है। बता दें की इस कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) द्वारा 10000 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

5150 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करेगी कम्पनी

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, ‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड और Eney Transe Private Limited (EVEY) के कंसोर्शियम को को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MSRTC) से एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त हुआ है। 

कम्पनी को यह ऑर्डर ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर 5150 इलेक्ट्रिक बसों के साथ साथ एलाइड इलेक्ट्रिक एंड सिविल इंफ्रास्ट्रक्टर को सप्लाई करने, ऑपरेशन और मेंटीनेंस का मिला है।’ 

Eney Company इन इलेक्ट्रिक बसों को ओलेक्ट्रा से खरीदेगी उसके बाद 24 महीने के अंतराल में इनकी डिलीवरी पूरी करेगी। कॉन्ट्रैक्ट पीरियड के वक्त इन बसों के मेंटीनेंस का काम ओलेक्ट्रा द्वारा किया जाएगा।

1 लाख को बनाए 23 लाख

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों ने बीते 3 साल में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर प्राइस 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ₹58.75 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। 

Read Related Articles:

वहीं अब (10 जुलाई 2023) ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर प्राइस ₹1408.85 पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 3 वर्ष के इस पीरियड में 2200% से अधिक का जोरदार रिटर्न दिया है। 

अगर किसी व्यक्ति ने इस कम्पनी में 31 जुलाई 2020 को 1 लाख रुपये निवेश किए होते और अपने इनवेस्टमेंट को अभी तक होल्ड करके रखा होता, तो मौजूदा समय में इस 1 लाख वैल्यू 23.98 लाख रुपये हो जाति। 

📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।
4/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top