दोस्तों बीएसएल इंडस्ट्रीज (BSL Industries) एक समय कैप कंपनी हैं। इसने सोमवार के दिन तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। इस नतीजे के अलावा स्टॉक डिविडेंड और स्टॉक स्पलिट का भी ऐलान किया है। बीएसएल इंडस्ट्रीज की शेयर का बात करें तो इसके शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में होने को है। जानकारी के लिए बता दें की सोमवार को इस कंपनी की शेयर की कीमत 3.58% की गिरावट के साथ ₹446.20 के स्तर था।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
1 शेयर को 10 भागों में बांटा जाएगा
इस कम्पनी ने शेयर बाजार को जानकारी दिया है, जिसके अनुसार कंपनी को 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर एक बटवारा 10 हिस्सों में किया जाने वाला हैं। अब इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कम्पनी की फेस वैल्यू घटकर 1 रूपए आ जायेगा।
डिविडेंड का भी हुआ ऐलान
दोस्तों बीएसएल इंडस्ट्रीज ने सोमवार को तिमाही नतीजे के साथ डिविडेंड स्टॉक का भी घोषणा किया है। ये कम्पनी 10 रूपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर में 50% का डिविडेंड देगी। इसका मतलब निवेशकों को प्रति शेयर पर 5 रुपए का फायदा होने वाला है। हालाकि अभी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय नहीं है।
कैसा रहा इसके मार्च के तिमाही नतीजे
Read Also:- एक्सपर्टों का मानना है, की TATA का ये स्टॉक दे सकता तगड़ा रिटर्न, जल्दी जानें नाम
जनवरी से मार्च 2023 केएस दौरान बीएसएल इंडस्ट्रीज का नेट सेल 256.96 करोड़ रूपए रहा है। अगर सालाना आधार पर देखे तो इसमें 9.90% की गिरावट दर्ज किया गया है। इस साल कंपनी का नेट सेल्स 507.10 करोड़ रूपए रहा था। बता दें की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.31 करोड़ रूपए का रहा था।
Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन किया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।