1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देने वाली है यह कंपनी, Ex-Bonus Date भी इसी महीने, पढ़ें पूरी जानकारी

बोनस शेयर पर कुछ पैसे दांव लगाने की योजना पर काम कर रहे लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। लार्ज मार्केट कैप कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) जल्द ही बोनस शेयर देने वाली है। बोनस इश्यू के लिए कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

निवेशकों के नजरिए से काफी अच्छी बात यह है कि कंपनी की एक्स-बोनस डेट इसी माह है। बता दूं की, मैक्रोटेक डेवलपर्स का कुल मार्केट कैप 43,186.64 करोड़ रुपये का है, यानी यह एक बड़ा मार्केट कैप वाला कम्पनी है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

इस दिन तय किया गया है रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक लार्ज कैप कंपनी मैक्रोटेक ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये के Face Value वाले एक शेयर पर 1 और शेयर बोनस के तौर पर दिया जायेगा। बोनस इश्यू करने के लिए कम्पनी ने 26 मई 2023, दिन- शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट को चुना है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक पर 26 मई को रहेगा केवल उसे ही बोनस शेयर मिलेगा।

Read Also: पिछले 3 वर्षो में 1400% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

डिविडेंड भी देने वाली है कंपनी

शेयर बाजार में शुक्रवार को इस कम्पनी के शेयर एनएसई में 1.07% की गिरावट के साथ 896.45 रुपये को छू गया था। बता दें की, कंपनी ने 10 रुपये के Face Value वाले एक शेयर पर ही 2 रुपये का Dovidend देने का घोषणा किया है। यानी योग्य निवेशकों को 20% तक का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Macrotech Developers में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

3/5 - (3 votes)

2 thoughts on “1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देने वाली है यह कंपनी, Ex-Bonus Date भी इसी महीने, पढ़ें पूरी जानकारी”

  1. Thks. Fr. Giving Gd. News of bonus macrotec.want to know ex date of dividend of chenaipetrolium of Rs. 27/

    Reply

Leave a Comment