दोस्तों आज हम आपको का ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाले है, जो फिलहाल कोयले के कारोबार के साथ जुड़ी हुई है। यह कंपनी अब अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर ₹4 का बोनस शेयर देने देगी। तो चलिए जान लेते है, कम्पनी के बारे में विस्तार से –
दोस्तों का जो हमारा शेयर है एम, वह फिलहाल कोयले के कारोबार से जुड़ी हुई है। और यह अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर ₹4 का बोनस शेयर देने वाली है। और यह अनमोल कंपनी अनमोल इंडिया (Anmol India) है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 4:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का फैसला किया हैं।
इसका मतलब यह कम्पनी हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर देने जा रही है। इस कम्पनी ने अभी इस बोनस शेयर का भुगतान करने के लिए रिवॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। अनमोल इंडिया के शेयर शुक्रवार को BSE पर ₹246.10 पर बंद हुआ है। इस कॉम्पनिंका 52 वीक हाई स्तर ₹121.53 है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
3 साल में आया 843% का उछाल
दोस्तों अनमोल इंडिया के शेयर 2020, 19 जून को BSE पर ₹26.10 के स्तर पर था। और कंपनी के 2 जून 2023 को BSE पर ₹246.10 के लेवल पर बंद हुआ था। अनमोल इंडिया के शेयर में पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 843% मां रिटर्न दिया हैं। आगर 3 साल पहले किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपए लगाकर उसको होल्ड करके रख होगा तो अभी मौजूदा समय में उसकी यह रकम की कीमत ₹9.45 लाख हो जाता।
शेयर में इस साल 64% की रफ्तार देखने को मिला है।
Read Also:- अडानी ग्रुप की यह धांसू कम्पनी जल्द ही देगी Dividend, जानिए पूरी खबर
दोस्तों इस साल इस कम्पनी के शेयर में 64% की तेजी देखने में आया है। कंपनी के शेयर इस साल के शुरुआत पर ₹150.40 के लेवल पर था। अनमोल इंडिया के शेयर 2 जून 2023 को BSE पर ₹246.10 के भाव पर बाद हुआ था। और वहीं इस कम्पनी के धरे पर पर पिछले 6 महीने में 61% की उछाल देखने को मिली है। जनवरी से मार्च तिमाही पर कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹370.17 करोड़ रूपए रहा, जबकि कंपनी को ₹4.43 करोड़ का मुनाफा भी हुआ है।
Desclemaier :- यहां हमें केवल स्टॉक का प्रदर्शन किया है, हमने यहां निवेश का सलाह नही है, अच्छा होगा की आप निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लें। तभी जाकर निवेश करें।