अडानी ग्रुप को जानीमानी कम्पनी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के संचालित बंदरगाहों पर अक्टूबर महीने में माल की आवाजाही में लगभग 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
बिजनेसमैन गौतम अडानी की इस कंपनी ने अक्टूबर माह में करीब 3.7 करोड़ टन टन माल की आवाजाही का प्रबंधन किया था। जो की पिछले साल की तुलना में 48% अधिक बताई जा रही है। साथ ही कंपनी के शेयर में आज 2% से अधिक का तेजी आया है वो इसकी कीमत 795 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी का कहना है की, ” एपीएसईजेड ने अक्टूबर महीने में मासिक आधार पर सर्वाधिक 3.7 करोड़ टन माल आवाजाही का प्रबंधन किया है। भारत में इसके बंदरगाहों ने 3.6 करोड़ टन का योगदान भी दिया है। “बयान में ऐसा कहा गया था की,
यह भी पढ़ें : रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों के लिए खुशखबरी, कम्पनी ने एक ही झटके में किया 36 हजार करोड़ का मुनाफा, जानें
” कंपनी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की भारत में बंदरगाहों के हमारे खंड में माल की आवाजाही ने 3.5 करोड़ टन के आंकड़े को काफी आसानी से पार कर लिया हों और 3.6 करोड़ टन तक पहुंच गया है। ब्बता दें की यह सालाना आधार पर 43% अधिक है।
यह भी पढ़ें : यह ₹60 का स्टॉक मचाएगा तहलका, एक्सपर्ट्स भी बोल रहे की जल्द खरीदो, जानें
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।