बाबा रामदेव की ये कम्पनी देगी 300% का डिविडेंड, शेयर में आया उछाल, निवेशकों में खरीदने की होड़

बाबा रामदेव की ये कम्पनी देगी 300% का डिविडेंड, शेयर में आया उछाल, निवेशकों में खरीदने की होड़

दोस्तों योगगुरु बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि फूड्स ने मगलावा को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹264 करोड़ पर जा पहुंचा है। पिछले साल इसी तिमाही में पतंजलि फूड्स का नेट प्रॉफिट 234 करोड़ रुपए था। इस तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 18% से बढ़कर 7,873 करोड़ रूपए केवल रह गया है। और वहीं एक साल।पहले इसी तिमाही में यह अंक ₹6,664 करोड़ था। 

Telegram Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

300% डिविडेंड की सिफारिश

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने मार्च तिमाही 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक 2 रूपए के फेस वैल्यू पर 6 रूपए मतलब 300% डिविडेंड देने की सिफारिश किया है। FMCG कम्पनी ने मार्च तिमाही पर 426 करोड़ रूपए का EBITDA दर्ज किया है। 

और एक साल पहले इसी समय यह ₹418 करोड़ था। और चौथी तिमाही में खाद्य और FMCG सेंगमेम्ट से राजस्व तीन गुना वृद्धि होकर ₹1,805 करोड़ हो गया है। एक साल पहले यह 452 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही के दौरान खाद्य तेल राजस्व 6,058 करोड़ रुपये था।

शेयर में आई तेजी से रफ्तार

Read Also:- Suzlon को हुआ मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा, कर्जों में भी कमी आई, जानें पूरी खबर

दोस्तों इसी बेच सप्ताह के दूसरी कारोबारी दिन मगलवार को पतंजलि फूड्स में शेयर ₹1023 पर बाद हुआ था। एक दिन पहले यह शेयर 52 वीक हाई स्तर 1,496 रूपए है।

Desclemaier :- यहां हमने केवल स्टॉक का प्रदर्शन किया है। यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और आपको निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से परामर्श लेनी चाहिए। बता दें दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार बाजार में उसकी स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए तभी निवेश करना सही रहता है।
1/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top