जी हां दोस्तों Consumer Durables – Electronics Sector की कंपनी Dixon Technologies (India) Ltd ने अपने Q4 Result जारी किए हैं और साथ ही साथ कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को अच्छा खासा डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। दोस्तों बता दूं की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते 3 वर्षों में 200% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Dixon Tech ने हाल ही में अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए है। बता दें की FY23 के Q4 Result में कंपनी का प्रॉफिट ₹80.6 करोड़ दिख रहा है। जबकि कि FY22 के Q4 में इसका प्रॉफिट 63.1 करोड़ रूपये था। वही FY23 के Q4 में कंपनी की कुल कमाई 3,065.5 करोड़ रूपये दिख रही है। जबकि FY22 के Q4 में यह 2,953 करोड़ रूपये रही थी।
इसके साथ ही FY23 के Q4 Result में कंपनी का EBITDA 156.3 करोड़ रूपये है। जबकि FY22 के Q4 में कम्पनी का EBITDA 118.2 करोड़ रूपये था। वही इसकी मार्जिन में भी काफी अच्छी बढ़त आई है। बता दें कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का तोहफा लाने वाली है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए ₹3 प्रति शेयर के डिविडेंड का घोषणा किया है।
हंलाकी इससे अधिक जानकारी अभी कम्पनी को और से नहीं दी गई है, लेकिन जल्द जी जानकारी आ जायेगी। जब कम्पनी अपने रिकॉर्ड और इश्यू डेट की घोषणा कर देगी तो हम आपको अपडेट कर देंगे। अपडेट पाने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
Read Also: Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Dixon Tech में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।