प्रत्येक शेयर पर 44 रुपये का धांसू डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, जल्दी जानिए नाम

HDFC (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन) ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था और इसके साथ ही कंपनी ने तिमाही डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। कंपनी हर एक शेयर पर अपने शेयर होल्डर्स को 2200% का डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी कम्पनी की ओर से फिक्स कर दिया गया है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2200% का डिविडेंड दिया जाएगा। मतलब की निवेशकों को हर एक शेयर पर 44 रुपये का फायदा होने वाला है। मान लो आपके पास इसके 100 शेयर हैं तो आपको सीधा 4,400 रुपए मिलेगा। कम्पनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई को तय किया है।

यानी जिस निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 16 मई को रहेगा उसे ही डिविडेंड मिलेगा। बता दूं की कंपनी 1 जून 2023 या फाई उसके बाद डिविडेंड का भुगतान करेगी। शुक्रवार को NSE में कंपनी की कीमत 0.89% की तेजी के साथ ₹1667.95 के लेवल पर पहुंचा और फिर बंद हुआ ।

Read Also: 2023 में किस कम्पनी के शेयर खरीदे

इस साल अबतक HDFC के शेयरों की कीमतों में 2.41% की तेजी दिखी है। वहीं बीते 6 महीनों में इस स्टॉक की कीमतों में 3% से अधिक की तेजी दिखी है। कंपनी का 52 Week High Price 1734.45 रुपये और 52 Week Low Price 1271.60 रुपये है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए HDFC में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।

धन्यवाद


हमेशा सीखते रहिए ❤️

1/5 - (2 votes)

2 thoughts on “प्रत्येक शेयर पर 44 रुपये का धांसू डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, जल्दी जानिए नाम”

Leave a Comment