अडानी ग्रुप की यह धांसू कम्पनी जल्द ही देगी Dividend, जानिए पूरी खबर

अडानी ग्रुप की यह धांसू कम्पनी जल्द ही देगी Dividend, जानिए पूरी खबर

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अडानी ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने अपने शेयर होल्डर्स को जल्द ही डिविडेंड देने का फैसला किया है। भले ही हिडेनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अडानी ग्रुप का काफी नुकसान और इसके शेयर प्राइस में काफी कमी आई थी मगर अब सभी चीजें लगभग रिकवर हो चुकी है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

और शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज मैं आपको अडानी ग्रुप की जिस कंपनी के बारे में बताऊंगा उसका नाम है Adani Ports & Special Economic Zone. दरसल अडानी पोर्ट्स ने ही शेयर होल्डर्स यानी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है।

बता दूं की मार्च तिमाही में अडानी पोर्ट के कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 5% इयर ऑन ईयर बढ़कर 1159 करोड़ रुपए का हो चुका है। वहीं पे इस कुल रेवेन्यू 40 प्रतिशत से बढ़कर 5797 करोड़ रुपए का हो गया है। वहीं फाइनल ईयर 2023 में Adani Ports का शुद्ध लाभ 9% से बढ़कर 5310 करोड़ रुपए का हुआ है।

वहीं पे इसका रेवेन्यू 22 प्रतिशत से बढ़कर ₹20,852 करोड़ पर पहुंच गया है और इसका EBITDA 21% से बढ़कर ₹12,833 करोड़ हो गया है। इसी के साथ ही अडानी पोर्ट के बोर्ड मेंबर द्वारा ₹5 का डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से देने की बात रखी गई है। हालांकि अभी तक इसके लिए Record Date का ऐलान नही किया गया है।

Read Related Articles:

4.2/5 - (5 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top