2 रुपये वाला यह धांसू शेयर अब हुआ 500 के पार, इस दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे 31 लाख शेयर, जानें

अलग-अलग तरह के Packaging Products बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac के शेयरों ने पिछले कुछ वर्षों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 2 रुपये से बढ़कर अब 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। AGI Greenpac के शेयरों ने इस पीरियड (समयांतराल) में 26000% से अधिक का जोरदार रिटर्न दिया है।

वहीं दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन के बारे में तो आप जानते ही होंगे, उन्होंने इस कंपनी पर काफी बड़ा दांव लगाया है। बता दूं की यह कंपनी ग्लास कंटेनर्स,  पॉलीएथलीन टेरेफ्थैलेट, बॉटल्स एंड प्रॉडक्ट्स, स्पेशियलिटी ग्लास और और सिक्योरिटी कैप्स बनाती है।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

1 लाख रुपये को बना दिए 2.66 करोड़

रुपये एजीआई ग्रीनपैक के शेयर 13 June 2003 को BSE में 2.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 May 2023 को BSE में 535.55 रुपये पर बंद हुए। कम्पनी के शेयरों ने इस समयंत्राल में 26545% का धांसू रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने जून 2003 में किसी कंपनी के शेयरों में 1 लाख लगाए होते और कंपनी के शेयर को अब तक होल्ड करके रखते तो मौजूदा समय में उसके एक लाख आज 2.66 करोड़ रुपये बन जाते।

आशीष धवन ने खरीदें 3100000 शेयर

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के Share Holding के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन ने अब तक एजीआई ग्रीनपैक के लगभग 31,00,000 शेयर या 4.79% हिस्सेदारी खरीद ली है है। वहीं, सुनील सिंघानिया के अबक्कुस इमर्जिंग ऑर्म्युनिटीज Fund-1 के पास इसके 12,06,364 शेयर यानी की 1.86 पर्सेट हिस्सेदारी मौजूद है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए एजीआई ग्रीनपैक में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

Read Also: किस कम्पनी के शेयर खरीदे 2023

1.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment