नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले है, जिसमे साल 2022 में 5 बार डिविडेंड देने का ऐलान किया था। और अब इस साल दूसरी बार डिविडेंड देने जा रही है। तो चलिए दोस्तों जल्दी से इस डिविडेंड स्टॉक के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
Balkrishna Industries
तो दोस्तों आपको बता दें की आज हम जिस कम्पनी के बारे में बात करने वाले है, उसका नाम बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Balkrishna Inds.) है। जो ऑटो टायर और रबर उत्पाद क्षेत्र की कंपनी है। इस कम्पनी की बोर्ड की बैठक 11 जुलाई को है। इस मीटिंग में डिविडेंड देना है या नहीं इसका फैसल लिया जाएगा।
Balkrishna Industries Dividends
बता दें दोस्तों इसने 2022 में 5 बार डिविडेंड दिया था। जो क्रमश 21 फरवरी 2022 को ₹4 और ₹12 का डिविडेंड, जून में ₹4 का डिविडेंड, अगस्त में भी ₹4 का तथा नवंबर में भी ₹4 का डिविडेंड कंपनी की तरफ से निवेशकों को मिला था। साथ ही इसने अब इस साल भी यानी फरवरी में ₹4 का डिविडेंड पहले से ही दे चुका है। अतः अब जुलाई माह में भी ये कम्पनी डिविडेंड देने का ऐलान करने वाला हैं।
Balkrishna Industries के बारे में
वैसे बता दें दोस्तों इस कंपनी की 2008 से निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती आ रही है। और एक साल में 3–4 बार डिविडेंड देती रहती है। और अभी Balkrishna Industries Ltd का शेयर प्राइस ₹2,362.20 है। इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 96.57% का, एक साल में 10.18% का, 6 महीने में 11.28% का रिटर्न दिया है। और वहीं 1 महीने में 3% तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
Read Also:- इस सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, जानिए डिटेल
Balkrishna Industries के तिमाही नतीजे
दोस्तों वित्तीय वर्ष 2022-23 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹378.8 करोड़ से टूटकर ₹259.9 करोड़ हुआ। जबकि इसकी आय 2,374.2 करोड़ रुपये से गिरकर 2,317 करोड़ रुपये पर आ गई है। EBITDA 643.3 करोड़ रुपये से घटकर 479.7 करोड़ रुपये हो गया जबकि मार्जिन 27.1% से घटकर 20.7% हो गया।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।